गाजियाबाद/साहिबाबाद । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव श्रद्धेय सीताराम येचुरी के निधन पर समाजवादी छात्र सभा जनपद गाजियाबाद ने समाजवादी पार्टी महानगर शिविर कार्यालय 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद ज्ञानपीठ केन्द्र के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में स्मृति सभा आयोजित की गयी, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी चिन्तक सी0 पी0 सिंह ने किया, मुख्य वक्ता समाजवादी चिन्तक शिक्षाविद राम दुलार यादव कार्यक्रम में शामिल रहे, सभी साथियों ने श्रद्धेय सीताराम येचुरी के सम्मान में जोरदार नारे लगाते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया, सञ्चालन श्रमिक नेता अनिल मिश्र ने किया, कार्यक्रम को अंशु ठाकुर, राम प्यारे यादव, एस0 पी0 छिबबर ने भी संबोधित किया, राजेन्द्र सिंह ने भजन प्रस्तुत किया।
स्मृति सभा में कामरेड सीताराम येचुरी के चित्र पर मल्यार्पण करते हुए समाजवादी विचारक, शिक्षाविद राम दुलार यादव ने उन्हें मृदुभाषी, कुशल वक्ता, विलक्षण प्रतिभा के धनी, छात्रों, नवजवानों, मजदूरों, किसानों तथा सर्वहारा वर्ग का हितैषी बताया तथा कहा कि सीताराम येचुरी पूरे जीवन अन्याय, अत्याचार, अनाचार, शोषण, झूठ और लूट के विरोध में संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष करते रहें, वह अधिनायकवादी ताकतों को भी ललकारते हुए धर्म निरपेक्ष ताकतों को एकजुट करते रहे, वह उदारवादी नेता रहे, उनके मित्र हर राजनैतिक पार्टी में मिल जाते है, लेकिन मित्रता के बाद भी उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपातकाल में जेल गये, जेल से छूटने के बाद वह जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष रह छात्रों के हित में काम किया, तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव पद पर कार्य करते रहे, वह देश में सद्भाव, भाईचारा, न्याय, समानता के लिए कार्य करते रहे, अंत में जीवन लीला समाप्त होने के बाद जन हित में अपना शरीर केन्द्रीय आयुर्विज्ञान संसथान को अनुसन्धान के लिए दान कर समाज में एक उदहारण प्रस्तुत किया, हमें उन्हें स्मरण करते हुए गर्व और गौरव अनुभव हो रहा है, हम सभी साथी संकल्प लेते है कि उनके बताये मार्ग पर चलकर उपेक्षित, पीड़ित और प्रताड़ित सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने कामरेड सीताराम येचुरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया, प्रमुख रहे, राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, सी0 पी0 सिंह, अंशु ठाकुर, राम प्यारे यादव, डा0 देवकर्ण चौहान, एस0 पी0 छिबबर, रोहित माथुर, ओम प्रकाश अरोड़ा, अनिल मिश्र, महेश यादव, मनीष कुमार, विकास यादव, सुनील यादव, अवधेश मौर्य, देव यादव, रविन्दर यादव, मुनीव राम यादव, हरिन्दर, नितिन वर्मा, नीरज, नीशू, पलक, गौरव शाक्य, शांतनु, गुलफाम, अंकुर यादव, हरिकृष्ण, विकास कुमार, प्रेमचंद पटेल, शिवम् पांडेय आदि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें