शुक्रवार, 31 मार्च 2023

मेवाड़ विश्वविद्यालय के बप्पा बर्मन ने बैंकॉक में लहराया योग का परचम -अंतर्राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण व रजत पदक

 

गाजियाबाद। मेवाड़ विश्वविद्यालय में योग संकाय के छात्र बप्पा बर्मन ने थाईलैंड के बैंकॉक शहर में आयोजित चार दिवसीय आठवीं अंतर्राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप-2023 में बेहतरीन योग प्रदर्शन कर स्वर्ण व रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। अंतर्राष्ट्रीय एमेच्योर गेम्स की ओर से यह चैंपियनशिप आयोजित की गई। चैंपियनशिप में 23 देशों के चुने हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया। बप्पा ने यह पदक नेपाल, भारत और थाईलैंड के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कर हासिल किया है। मेवाड़ विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक का खिताब जीतने पर बप्पा बर्मन को बधाई दी और इसी तरह जीवन में सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से कहा कि अगर हम जीवन में अपने लक्ष्य को तय कर लें और उसी मार्ग पर चलते रहंे तो हमें सफलता अवश्य मिलेगी। मेवाड़ विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. आलोक मिश्रा ने भी बप्पा को इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए बड़े गर्व का क्षण बताया है। विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक डीके शर्मा ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए बप्पा ने ऑल इंडिया योग कल्चर फेडरेशन की ओर से औरंगाबाद में आयोजित नेशनल योगासन चैंपियनशिप में सीनियर बॉयज श्रेणी में जीत हासिल की थी। बप्पा बर्मन पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के निवासी हैं और मेवाड़ विश्वविद्यालय के योग विभाग में बीए प्रथम वर्ष के विधार्थी हैं। वह जीत का श्रेय बप्पा अपने योग विभाग की डीन डॉ. चित्रलेखा सिंह, विभागाध्यक्ष सुरभि शर्मा, योग शिक्षक बप्पा विश्वास के अलावा अपने माता-पिता और गुरुओं को देते हैं।

हिंदू धर्म से ही भारतीयता की चमक दिखती है--सुभाष गुप्ता

 

गाजियाबाद। धर्म प्रिय, सभी के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के आह्वान पर धर्म यात्रा महासंघ गाजियाबाद के संरक्षक परम श्रद्धेय  श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर मठ के महंत श्री नारायण गिरी  महाराज की प्रेरणा से तथा बाला सुंदरी देवी मंदिर दिल्ली गेट गाजियाबाद के महंत  गिरीश आनंद  महाराज के प्रोत्साहन पर  देवी नवरात्रि की पूर्णाहुति, रामनवमी के उपलक्ष्य पर देवी मंदिर में राम भक्ति के रूप में हनुमान बाबा की पूजा अर्चना की तथा सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया व भजन का आनंद लेते हुए हनुमान जी की आरती की समाप्ति पर बहुत ही हर्ष के साथ प्रसाद ग्रहण किया। सुंदरकांड का  वाचन श्रीमती शैल प्रभा जी द्वारा किया गया।आयोजन को सफल बनाने में आदर्श महिला मंडल प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर वीनम गोयल, अध्यक्ष चंचल जैन, रजनी गुप्ता, बरखा गर्ग, मीना गांधी, माया भारती,  शशि नागर, प्रेमलता कोरी,चंदा, रीता के साथ मुख्य भूमिका में महंत विजय गिरी जी, मदन गोपाल शर्मा जी, वाइ के शर्मा जी,अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, डी सी बंसल, विपिन अग्रवाल, राकेश मित्तल, राकेश गुप्ता आदि रहे।ज्ञातव्य हो गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर के साथ-साथ देवी मंदिर का भी पौराणिक महत्व है जहाँ अष्टमी के दिन गाजियाबाद शहर के अंदर होते हुए देवी पंखा की शोभायात्रा निकलती है जिसका वर्णन पुराणों में भी किया हुआ है और यह परंपरा मुगल शासन में भी बिना किसी रोक-टोक के चलती रही इसी सोच को कायम रखते हुए शोभायात्रा के बीच में धर्म यात्रा महासंघ की झांकी भी थी जिसका एकमात्र उद्देश्य एकता, समरसता व भाईचारे का संदेश घर-घर तक पहुंचाना थाl

 इस पावन अवसर पर जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी,कर्मठ पुरोद्धा, गाजियाबाद के समर्पित सांसद  केंद्रीय मंत्री जनरल डॉक्टर वी के सिंह के साथ  हिंदू धार्मिक भावना से जुड़े हुए सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

डॉ.अतुल जैन ने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को परीक्षा परिणाम और पुरस्कार वितरित किए---

 

गाजियाबाद। 31 मार्च  को प्राथमिक विद्यालय नासिर पुर के छात्र छात्राओं को वार्षिक परीक्षा परिणाम और पुरस्कार का वितरण किया गया। विभिन्न कक्षाओं के प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे छात्र छात्राओं को वार्षिक परिणाम के साथ-साथ ट्रॉफी प्रदान की गई, परीक्षा परिणाम और पुरस्कार वितरण समाजसेवी, शिक्षाविद डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल एवं महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कक्षा एक में प्रथम पुरस्कार अनुरुध,द्वितीय पुरस्कार अनन और तृतीय पुरस्कार खुशी ने प्राप्त किया, कक्षा दो मैं प्रथम पुरस्कार विपिन,द्वितीय पुरस्कार सीता और तृतीय पुरस्कार चांद तारा ने प्राप्त किया,कक्षा 3 में प्रथम पुरस्कार नंदिनी,द्वितीय पुरस्कार निखिल एवं तृतीय पुरस्कार प्रेमलता ने प्राप्त किया। कक्षा 4 में प्रथम पुरस्कार राधा, द्वितीय पुरस्कार सचिन और तृतीय गौरव को प्रदान किया गया । कक्षा 5 में प्रथम पुरस्कार प्रेमवती, द्वितीय पुरस्कार साहिल और तृतीय पुरस्कार रूबी को प्रदान किया गया । इस अवसर पर डॉ. अतुल जैन ने प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके और अन्य सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और देशभक्ति,धर्म, संस्कार और पढ़ाई में पूरा मन लगाने के लिए प्रेरित किया । इस परीक्षा परिणाम वितरण और पुरस्कार वितरण समारोह में 

परीक्षा परिणाम और पुरस्कार की ट्रॉफी प्राप्त करने पर सभी छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले हुए थे और तालियों द्वारा सभी उपस्थित छात्र छात्राओं ने सभी का उत्साह वर्धन किया अतिथियों ने सभी को शुभ आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय नासिर पुर के प्रधानाचार्य हामिद सैफी और अरविंद सिंह के साथ साथ छात्र-छात्राएं और स्कूल के अध्यापक गण उपस्थित रहे

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद के विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

  

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र  ने जनपद के विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण किया। डासना क्लस्टर, पी0एम0 आवास योजना से लेकर रैपिड रेल डिपो व ट्रेन का निरीक्षण कर उसमें किया सफर.दुहाई में आर0आर0टी0एस0 डिपो में रैपिड रेल की परखी बारीकियां, डासना देहात में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन क्लस्टर की व्यवस्था देख हुए गदगद  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की मंशा के अनुरूप जनपद के विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र  ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकास परियोजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के तहत चल रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। सर्वप्रथम मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र  सुबह प्रताप विहार स्थित गंगा जल गेस्ट हाऊस से डासना देहात रवाना हुए जहां पर उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन डासना कलस्टर और प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। अभी हाल ही में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन डासना सर्वे में देश में रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आया है। डासना देहात को इस मुकाम पर लाने में जहां प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की दूरदर्शिता रही उनके मार्गदर्शन में गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक के अथक प्रयास व नेतृत्व रहा। मुख्य सचिव द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन डासना मल्टीपरपज हॉल का निरीक्षण कर हर बारीकी से जगह को देखा गया। मल्टीपरपज हॉल का निर्माण छह करोड की लागत से कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मुख्य सचिव को मल्टीपरपज हॉल की खूबियों व आगामी समय पर यहां होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।मुख्य सचिव ने हॉल के समीप सब्जी बाजार लगवाने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय लोग यहां से खरीददारी कर ले जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हॉल का इस्तेमाल बेहतर तरीके से हो ताकि स्थानीय लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसके उपरांत उन्होंने परिसर में चमेली प्रजाति का पौधा रोपा। इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को हॉल परिसर में एक घना छायादार पेड लगाए जाने के निर्देश दिए ताकि आने-जाने वाले लोगों को धूप आदि से राहत मिल सके और वातावरण अनुकूल रह सके। परिसर में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी अमलतास का पौधा रोपा। मल्टीपरपज हॉल से मुख्य सचिव का काफिला डासना में ही बन रहे पी0एम0 आवास योजना का निरीक्षण करने पहुंचा। यहां उन्होंने शहरी पी0एम0 आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। अधिकारियों से मुख्य सचिव ने आवास के निर्माण से लेकर कब तक योजना बनकर तैयार होगी इसकी जानकारी ली। आवास के निरीक्षण के दौरान आवासीय कमरे में एक भी अलमारी या स्लैब न होने के कारण उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर एक आवास में एक-एक स्लैब और अलमारी बनाए जाने के निर्देश दिए। अपने निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने साफ-सफाई अन्य व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई। डासना के बाद मुख्य सचिव सीधे दुहाई आर0आर0टी0एस0 स्टेशन पहुंचे। हालांकि उन्हें भैंसाली आर0आर0टी0एस0 का भी निरीक्षण करना था, लेकिन समय की कमी के चलते वह सीधे दुहाई डिपो पहुंचे जहां मौजूद अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्य सचिव ने डिपो का निरीक्षण किया। स्टेशन के निर्माण कार्यो को लेकर विस्तार से जानकारी ली। यहां से मुख्य सचिव ने हाई स्पीड रेपिड रेल का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने ट्रेन में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। ट्रेन में यात्रियों के लिए वह हर सुविधा उपलब्ध है जो एक हवाई सफर में है। मुख्य सचिव ने संचालित योजनाओं को शीघ्र धरातल पर लाने के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। 
इस दौरान उन्होंने ट्रेन के सभी कोचों का निरीक्षण भी किया और यहीं से रैपिड ट्रेन के जरिए साहिबाबाद डिपो पहुंचे। साहिबाबाद डिपो से मुख्य सचिव कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचे और यहां का निरीक्षण किया। कैलाश मानसरोवर को पर्यटन विभाग को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है। कैलाश मानसरोवर से मुख्य सचिव दिल्ली रवाना हो गए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, एसडीएम सदर विनय सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी0एन0 दीक्षित  गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबादआदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

गुरुवार, 30 मार्च 2023

रामनवमी पर श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर एवं देवी मंदिर में कन्या पूजन कर प्रसाद खिलाया

         

गाजियाबाद स्थित सिद्धपीठ देवी मंदिर में नौ दिवसीय चल रहे नवरात्रि पर्व के अवसर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों वा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी  राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मान्यतानुसार नवरात्रि की समाप्ति पर भक्त नवरात्रि की नवमी तिथि पर कन्यापूजन किया गया इस अवसर पर देवी मंदिर के महंत गिरिशा नन्द गिरि महाराज ने सवेरे ही मां दुर्गा कि पुजा अर्चना करने के तत्पश्चात कन्या पूजन किया गया जिसमें छोटी बालिकाएं बुलाई  उन्हें प्रसाद परोसा गया और टीका आदि करके उनसे आशीर्वाद मांगा।महंत गिरिशा नन्द गिरि जी महाराज ने बताया कि इसके पीछे मान्यता है कि बालिकाएं साक्षात मां दुर्गा का रूप होती हैं. चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौं रूपों की पूजा होती है इसीलिए अष्टमी या नवमी तिथि पर घर या मंदिर में नौ कन्याएं बुलाई जाती हैं. साथ ही, अष्टमी तिथि पर महागौरी और नवमी तिथि पर मान्यतानुसार मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है. इन दोनों ही दिनों में कन्यापूजन का शुभ मुहूर्त होता है।
आप सही समय पर कन्यापूजन करके मातारानी का आशीर्वाद ले सकें अष्टमी और आज नवमी तिथि पर श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज ने भी भव्य भंडारे का आयोजन कर कन्या पूजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया। एवं महायज्ञ में भी आहुतियां दी गई देवी मंदिर में सैकड़ों भक्तों श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमें आज गाजियाबाद विधायक अतुल गर्ग,भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महामंत्री पप्पू पहलवान,नीरज गोयल , एडीएम सिटी विपिन कुमार, अनिल अग्रवाल डिप्टी चीफ वार्डन, महंत विजय गिरी,एस आर सुथार मीडिया प्रभारी एच आर सुथार श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर, योगेन्द्र सिंह, सुनील नागर, नरेंद्र पंडित, महेंद्र पंडित, आदि सैकड़ों लोगों कि मौजूदगी में कन्यापूजन किया गया आज नवमी तिथि पर कन्यापूजन कर भव्य आयोजन किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया गया।                                          


अखण्ड राम चरित मानस पाठ में डॉक्टर अनिल अग्रवाल सांसद तथा उत्तर प्रदेश में मंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा रामचरित मानस और राम दरबार की पूजा अर्चना

 



गाजियाबाद। मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाद के दिशा निर्देशों वा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन गाजियाबाद और सिविल डिफेंस गाजियाबाद के द्वारा  शिव मंदिर ,सी ब्लॉक, कवि नगर  पर  चैत नवरात्रि अष्टमी एवं रामनवमी    के अवसर पर  आयोजित अखण्ड राम चरित मानस पाठ  में डॉक्टर अनिल अग्रवाल सांसद राज्य सभा,तथा उत्तर प्रदेश में मंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा  रामचरित मानस और राम दरबार की पूजा अर्चना की

इस अवसर पर  अपर जिलाधिकारी नगर  बिपिन कुमार,  चीफ वार्डन ललित जायसवाल,  नि.पार्षद  हिमांशु मित्तल  भूपेंद्र चोपड़ा, , डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल आदि  अनेकों गणमान्य लोगों के साथ मानस पाठ भी किया।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रेलवे बोर्ड सदस्य बाल किशन गुप्ता के कार्यालय पर हुआ भंडारे का आयोजन

  

गाजियाबाद। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रेलवे बोर्ड सदस्य बाल किशन गुप्ता के द्वारा कविनगर केजी 35 स्थित कार्यलय पर दुर्गाष्टमी के पावन पर्व पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों लोगों ने प्रात 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर बाल किशन गुप्ता ने कन्या पूजन करते हुए देशवासियों से कन्या भ्रुण हत्या करने वालों पर रोक लगाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान एमएलसी दिनेश गोयल ,दर्जा प्राप्त मंत्री अशोक गोयल, अतुल जैन,सतेंद्र त्यागी, मनोज शर्मा, पार्षद देवेंद्र अग्रवाल, पार्षद राजकुमार नागर, डॉक्टर ओपी अग्रवाल, पत्रकार मनोज गुप्ता, मुकेश गुप्ता,
राजकुमार राणा, अशोक कौशिक, नरेश सिंघानिया, ललित चौधरी, अपूर्वा चौधरी व्यापार मंडल के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष के के शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक त्यागी, प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी अजय सिंघल,पंडित अशोक भारतीय, रितेश शर्मा, पंकज त्यागी, विशाल जैन, आशु पंडित रुद्र प्रताप त्यागी परमानंद सिंगल, समीर शर्मा, मनोज गुप्ता, संजय गोयल अनिल मेहरा , वीरेंद , गौरव सैनी , तरुणीमा श्रीवास्तव, काजल छिब्बर, नीलम त्यागी, ज्ञानेंद्र सिंह चौधरी मंगल सिंह, ओमदत्त कौशिक, प्रशांत सरैया, प्रवीण भाटी, अनिल जुल्का, प्रतीक माथुर, विनोद त्यागी, सुनील चौधरी, हिमांशु शर्मा, अभिषेक त्यागी, व्यापारी नेता नरेन्द्र गुप्ता नन्दी आदि उपस्थित रहे।

सामाजिक संस्था आयाम (एक नई पहचान) के द्वारा नारी शक्ति एक अभिवयक्ती का हुआ आयोजन

 

गाजियाबाद।सामाजिक संस्था आयाम (एक नई पहचान) के द्वारा नारी शक्ति एक अभिवयक्ती का आयोजन राज नगर एक्सटेंशन स्थित फेस्टिव गार्डन गाजियाबाद में आयोजित किया गया । बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महापोर आशा शर्मा उपस्थित रहीं। इनके अलावा बीनू चौधरी, रिचा सूद, एमके सेठ, प्रदीप चौधरी, अनिल अरोड़ा, रजनी सिन्हा राज भूषण, अजीत सिन्हा, निधि खन्ना, राशी चड्ढा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन संस्था की निदेशक स्तुति सिन्हा ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था के द्वारा शिक्षा जगत में नारी शक्ति की भागीदारी की प्राथमिकता को दर्शाते हुए प्रमुख उद्देश्य के साथ नारी शक्ति एक अभिव्यक्ति कार्यक्रम को सफल अंजाम दिया।

जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े चार गांजा तस्कर लाखों का गांजा बरामद

 

गाजियाबाद: जीआरपी पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रेता आशुतोष ओझा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी अनुज मलिक नेतृत्व में जीआरपी पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो युवकों दो महिलाओं सहित चार लोगों को लाखों रूपयों की कीमत के गांजा सहित को गिरफ्तार  किया है।

जीआरपी थाना प्रभारी अनुज मलिक ने बतायि कि   सुबह 5\6,प्लेट फोर्म पर चैकिंग के दौरान दो महिला व दो पुरुषों पर शक के आधार पर चार लोग के बैग चैक करने पर लगभग पचास  किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग सात लाख पचास हजार आंकी गयी है पकड़े जाने पर उन्होंने अपने नाम  सोधन राय,जय दूलहक,राहिमा बीवी,एवं मरजीना खातून  पश्चिमी बंगाल न्यू जलपाईगुड़ी निवासी होना बताया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए दोनों महिलाएं नोएडा में मजदूरी करते थे जबकि दोनों गुरुग्राम में नौकरी करते थे। इन चारों को  पश्चिम बंगाल से गाजियाबाद तक  गांजा पहुंचाने के लिए 10 से15 हजार रुपए मिलता था। यह पश्चिम बंगाल  से लाकर एनसीआर में सप्लाई   होता था। उन्होंने बताया चारों लोग एक 1 साल समे तीन से चार बार अपने अपने घर पश्चिम बंगाल जाते थे वहां से वापस आते वक्त गांजा लेकर आते थे। पुलिस के बताए अनुसार इन सभी के पकड़े जाने से नशे के कारोबार में कमी आने की उम्मीद है


पंडित विष्णु दत्त सरस की भागवत कथा 2 अप्रैल से संजयनगर में होगी-- 2 अप्रैल को कलश यात्रा भी निकाली जाएगी

 

गाजियाबादः संजयनगर सेक्टर 23 के पी ब्लॉक में 2 अप्रैल से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। भागवत कथा में प्रख्यात कथा वाचक पंडित विष्णु दत्त सरस भागवत कथा का माहत्म बताने के साथ भगवान की विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर भक्तों को भक्ति रस से सरोबार करेंगे। कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने बताया कि शुक-परीक्षत संवाद, सती चरित्र, धु्रव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार, श्रीराम चरित, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीला, गोवर्धन लीला, छप्पन भोग, महारास, रूकमणि विवाह आदि प्रसंग आकर्षण का केंद्र रहेंगे। कथा के मुख्य यजमान प्रवीन शर्मा व प्रदीप शर्मा ने बताया कि भागवत कथा का आयोजन वी ब्लॉक की महिला मंडली के सहयोग से किया जा रहा है। कथा 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से सांय 7 बजे तक होगी। 2 अप्रैल को सुबह कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। दीपिका, मधु, वात्सलय शर्मा व डॉ रिशेष शर्मा ने बताया कि 9 अप्रैल को कथा के विश्राम के बाद हवन का आयोजन होगा जिसके बाद भंडारा होगा, जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। कौशल, पिंकी, मुन्नी, विमलेश, अलका, दया, अशु दीक्षित, उषा, रेखा, एस के अग्रवाल, राकेश गौतम आदि भी सहयोग कर रहे हैं।

दिल्ली गेट पर स्थित प्राचीन श्री बाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी मंदिर मे कन्या पूजन कर भंडारे का आयोजन--- राम नवमी भारत में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता हैं----अतुल गर्ग


गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों पर मंदिरों और शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गान और देवी जागरण का आयोजन करने को कहा गया था। सरकार ने इन कार्यक्रमों में महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया। यह सभी आयोजन प्रशासन के नेतृत्व में किये गये। दिल्ली गेट पर स्थित प्राचीन श्री बाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी मं

दिर पर प्रशासन व नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा मंदिर प्रांगण में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज प्रातः शहर विधायक अतुल गर्ग, अपर जिलाधिकारी नगर व भक्त प्रेमियों ने कन्या पूजन कर भंडारे का आयोजन किया।  अतुल गर्ग ने बताया कि राम नवमी भारत में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्र की समाप्ति भी हो जाती है। हिंदु धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था अत: इस शुभ तिथि को हम सभी रामनवमी के रूप में मनाते हैं एवं पवित्र नदियों में स्नान करके पुण्य के भागीदार होते हैइस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, संजीव मित्तल, हर्षवर्धन गुप्ता, राजेश शर्मा, राकेश त्यागी, प्रदीप चौहान, नवनीत गुप्ता, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, पिंटू सुथार, नीरज गोयल आदि उपस्थित रहे।

अपनापन फाउंडेशन ने किया भंडारे का आयोजन

  

गाजियाबाद। अपनापन फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को घंटाघर हनुमान मंदिर पर रसोई का योजन करती है इसी क्रम में आज रसोई के आयोजन के साथ दुर्गा सप्तशती व भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर महंत नारायण गिरी ने प्रसाद वितरण कर रसोई का शुभारम्भ किया व उन्होंने ने बताया कि श्री दुर्गा सप्तशती चार वेदों की तरह ही अनादि ग्रंथ माना गया है, जिसमें माँ दुर्गा के अद्भुत चरित्र की गाथा कही गई है। अगर नौ दिनों तक भक्त श्रद्धा पूर्वक शुद्ध चित्त होकर नियमों का पालन करते हुए, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ करते हैं, तो ऐसा माना गया है, कि भीषण से भीषण संकट भी माँ अपने भक्तों के दूर कर देती है।    संस्था के संस्थापक अशोक गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देशों में मंदिरों और शक्तिपीठों पर दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गान और देवी जागरण का आयोजन करने को भी कहा गया है। सरकार इन कार्यक्रमों में महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चला रही है योगी जी के निर्देशों को स्वीकार करते हुए आज अपनापन फाउंडेशन के सभी सदस्यों व बहनों ने रसोई के साथ साथ दुर्गा सप्तशती व भजनों का आयोजन किया है संस्था समय समय पर धार्मिक प्रचार प्रसार के लिए आयोजन करती रहती है। 

   इस अवसर पर राजेश बंसल, राकेश स्वामी, नानक चंद गोयल सीरे वाले, संजीव अग्रवाल, अजय गर्ग, अंजू गर्ग, सुदेश रानी, रेखा गुलाठी, सीमा गोयल, रमेश खजांची, विपुल अग्रवाल, एन के गोयल, सरिता यादव, मास्टर अमर दत्त शर्मा, सुनील वार्ष्णेय, शशि नागर, मीना गांधी, बरखा गुप्ता, चौधरी मंगल सिंह, रजनी गुप्ता, बाके बिहारी, प्रेम लता कोरी, अंजली शर्मा, अमित गोयल, कृष्णेन्दू आदि का सहयोग रहा।

बुधवार, 29 मार्च 2023

संचित कलेक्शन पर हुआ भंडारे का आयोजन



गाजियाबाद। विजयनगर सेक्टर 9 स्थित  त्यागी मार्केट मे संचित कलेक्शन पर चौधरी जयराम त्यागी परिवार के द्वारा नवरात्रि के  अवसर पर अष्टमी के दिन मां भगवती का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारा भारतीय विकास परिषद योगा के सहयोग से हुआ भंडारे पर श्रद्धालुओं ने एवं मां से निकल जाने जाने वाले निकल लोगों ने प्रसाद का भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर चौधरी जयराम त्यागी,  महेंद्र सिंह त्यागी,सचिन त्यागी, संचित त्यागी, योगेश त्यागी, मंयक गोयल,बलराम रावल, सुरेश सिंह देशराज देसी, सपा नेता मुकेश शर्मा, पंकज सिंह, आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डॉक्टर आरके आर्य, शिवम कौशिक, अरविंद प्रताप सिंह जादौन, शिवेंद्र सिंह, आदेश शर्मा, जयप्रकाश, अमित शर्मा ,डॉक्टर विनीत त्यागी ,राकेश गोस्वामी, प्रदीप त्यागी, जितेंद्र शर्मा रामकैश सैनी, शर्मा मनोज वर्मा ,अखिलेश गुप्ता, राजेंद्र त्यागी, अतुल जिंदल ,चंद्रपाल सिंह आदि उपस्थित हुए


केंद्रीय मंत्री जरनल वी के सिंह चतुर्भुजी देवी मंदिर,अखंड रामायण पाठ मे पहुंचे

 


गाजियाबाद। बुद्धवार को गाजियाबाद के  सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के.सिंह  गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में चैत्र अष्ठमी के पावन दिवस पर प्राचीन श्री बाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी मंदिर दिल्ली गेट पर आयोजित माता की चौकी एवं गुणगान भजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

 उसके साथ ही  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देशों के अनुसार गाजियाबाद के  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की देखरेख में जिला प्रशासन गाजियाबाद एवं सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा शिव मंदिर, C-ब्लॉक कवि नगर गाजियाबाद में आयोजित अखंड रामचरित मानस पाठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। चैत्र माह में इन दोनों भक्तिभाव से जुड़े कार्यक्रम में  सांसद  ने भगवान से समस्त क्षेत्रवासियों, देशवासियों, राष्ट्रभक्तों के लिए प्रार्थना की और सुख-शान्ति की कामना की। इन कार्यक्रमों में गाजियाबाद की  जनता और जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जिलाधिकारी  राकेश कुमार सिंह , दिनेश गोयल एमएलसी, ललित जयसवाल मंयक गोयल, धीरज चौपड़ा, अजय जैन,कुलदीप सिंह चौहान, देवेंद्र अग्रवाल,जगदीश साधना, बलदेव राज शर्मा, संजीव शर्मा पप्पू अनिल अग्रवाल, पहलवानआदि उपस्थित रहे।देवी मंदिर में धूमधाम से निकली पंखा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

वहीं दूसरी ओर आज गाजियाबाद स्थित सिद्धपीठ देवी मंदिर में दुर्गाष्टमी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर की शाखा श्री बाला त्रिपुरा सुन्दरी चतुर्भुजा देवी मन्दिर दिल्ली गेट मे नवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद,
श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ,महन्त गिरिशा नन्द गिरि जी देवी मन्दिर,महन्त विजय गिरि जी शिव मन्दिर पटेल नगर ,जनरल वी के सिंह जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार,
गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह , एडीएम विपिन कुमार, एसडीएम तहसीलदार ,अन्य अधिकारियों के साथ माता रानी के दर्शन सभी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात गाजियाबाद सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह  ने श्रीदेवी मन्दिर में पंखा शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , चैत्र नवरात्रि दुर्गाष्टमी के दिन प्रतिवर्ष पंखा शोभा यात्रा देवी मन्दिर से निकलती है , देवी मन्दिर से यात्रा प्रारम्भ होकर दिल्ली गेट डासना गेट रमतेराम रोड ,नयागंज,घंटाघर ,जी टी रोड , कीर्तन वाली गली ,बजरिया , घंटाघर,चौपला हनुमान मन्दिर,सिहानी गेट , ठाकुरद्वारा रोड होते हुए देवी मन्दिर में सायंकाल 6:30 बजे पंखा माता जी के गृभगृह में स्थापित किया जायेगा ,माता रानी के पंखा रथ में विराजमान करके भक्तों को दर्शन कराया जा रहा है ,श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर की शाखा देवी मन्दिर के महन्त गिरिशानन्द गिरि जी है, चौपला हनुमान मन्दिर प्राचीन काल भैरव मन्दिर महन्त कन्हैया गिरि जी ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया और सभी चारों मन्दिर जूना अखाड़ा के परम्परागत है ,आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर देवी मन्दिर में दर्शन पूजन किया गया ,देवी मन्दिर के महन्त गिरिशानन्द गिरि जी के नेतृत्व में हर साल शतचंडी पाठ महायज्ञ भव्य आयोजन माता की चौकी विशाल पंखा शोभा यात्रा भक्तों के दर्शन की बहुत सुन्दर व्यवस्था प्रसाद की बहुत सुन्दर व्यवस्था किया गया है । जिसमें सैकड़ों भक्तों को दर्शन कर शहर के विभिन्न हिस्सों से धुमधाम से निकल भव्य शोभायात्रा।

  

उद्योगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए --मनीष कुमार वर्मा


 गौतमबुद्धनगर। बुधवार को उपायुक्त,जिला उद्योग केन्द्र,अनिल कुमार सिंह  द्वारा मनीष कुमार वर्मा,आईएएस, जिलाधिकारी,जिला गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी औद्योगिक संगठनों ने भाग लिया और सम्बन्धित सभी सरकारी विभागों जिसमें नोएडा प्राधिकरण,यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण, यूपीसीडा,मुख्य अभियंता यूपीपीसीएल,राजीव मोहन,महा प्रबंधक,नोएडा पावर कम्पनी लिमिटेड,पुलिस विभाग से उपायुक्त पुलिस आर बी सिंह,आईपीएस,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा आर ओ प्रवीण कुमार,ग्रेटर नोएडा आर ओ श्याम सुंदर,मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार,उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग,सहायक श्रमायुक्त सुभाष यादव,सहायक निदेशक कारखाना,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक,क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी,उप निदेशक विद्युत सुरक्षा,अधिकारी,खाद्य सुरक्षा एवम् औषधि नियंत्रण,जिला आबकारी अधिकारी,जिला वन अधिकारी,जिला औषधि प्रशासन अधिकार आदि सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उद्योग बन्धु बैठक में दर्जन से भी ज्यादा औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और उद्योगों से जुड़े सभी विभागों से होने वाली समस्याओं को जिलाधिकारी महोदय के सामने रखा। औद्योगिक संगठन एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा की तरफ से जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नाहटा,सचिव समीर सेठ,नोएडा महामंत्री पी एस सोलंकी,सदस्य मेधांश सेठ,सुबोध कुमार,दिनेश मिश्रा,राम तीरथ तिवारी आदि उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नाहटा ने बताया कि उन्होंने नोएडा प्राधिकरण से  उद्योगों पर डाले जा रहे आर्थिक बोझ,कूड़ा उठाने वाली कम्पनी द्वारा लिए जा रहे ज्यादा चार्जेज,पानी के बिलों पर लगाए जा रहे एक हजार प्रतिशत से भी ज्यादा चार्जेज,आधार भूत ढांचे एवम् मूल भूत सुविधाओं में कमियों सहित 52 समस्याओं को जिलाधिकारी  के सामने बैठक में रखा वही अन्य विभागों जिसमें बिजली विभाग,पुलिस विभाग,प्रदूषण नियंत्रण विभाग सहित सभी विभागों की समस्याओं को बैठक में जिलाधिकारी  के सामने रखी जिस पर जिलाधिकारी  ने सभी विभागों को बहुत शख्त निर्देश देते हुए सपष्ट कहा कि उद्योगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाना चाहिए  जिलाधिकारी  ने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि उद्योगों की लाइन कभी बेवजह ना काटी जाए !   जिलाधिकारी  ने क्रमवार सभी विभागों के अधिकारियों से समस्याओं के होने का कारण पूछते हुए तुरन्त निस्तारण के आदेश भी दिए ! सभी औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उद्यमियों में आज उद्योग बन्धु बैठक को लेकर बहुत खुशी थी क्योंकि जिला गौतमबुद्धनगर जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा,आईएएस ने बहुत जल्दी ही बैठक का आयोजन करवा कर समस्याओं को सुन निस्तारण के निर्देश दिए !