गाजियाबाद। नवरात्रि पर्व के अवसर पर दुसरे दिन 24 मार्च को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष नवरात्रि पर्व पर श्रीमहंत गिरिशा नन्द गिरि जी मंदिरदिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा करने से उनके भक्तों के दुख दूर होते हैं, उनको कष्टों से मुक्ति मिलती है. कहा जाता है कि मां कूष्मांडा में समस्त सृष्टि का सृजन करने की शक्ति समाहित है।महंत गिरिशा नन्द गिरि जी महाराज ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर पूजा करने से इंसान के भीतर तप की शक्ति, त्याग, सदाचार, संयम और वैराग्य जैसे गुणों में वृद्धि होती है. साथ ही मां ब्रम्हचारिणी की पूजा से आलस्य, अंहकार, लोभ, असत्य, स्वार्थ और जलन जैसी दुष्य प्रवितां दूर हो जाती हैं. आज के दिन मां का स्मरण करने से बुद्धि, विवेक व धैर्य में वृद्धि होती है. तत्पश्चात शाम को शत् चंडी पाठ महायज्ञ में आहुति दी। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया गया जिसमें विधायक अजीत पाल त्यागी, एडीएम सिटी विपिन कुमार, ललित जायसवाल सिविल डिफेंस चीफ वार्डन, मंत्री प्रतिनिधि सौरव जायसवाल जी,अनिल अग्रवाल द्वारा माता को भोग लगाया जिसमें सैकड़ों भक्तों प्रसाद प्राप्त किया गया। इस अवसर देवी मंदिर के श्रीमहंत गिरिशा नन्द गिरि महाराज एवं विजय गिरी जी महाराज ने सभी को माता की चुनरी एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर साथ में अन्य भगत गण मौजूद आदि मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता ▪️ एमएसएमई को नहीं होने दिया जायेगा परेशान - जीएसटी के मुद्दों पर आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने प्रमुख सचिव, राज्य...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । रोलबाल स्केटिग एसोसिएशन गजियाबाद के अन्तर्गत दो दिवसीय अण्डर 17 बालक एव बलिका वर्ग के कैंप का समापन आज 6 जनवरी सो...
-
अनुज गुप्ता नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप उत्तर प्रदेश के विधानसभा...
-
मुकेश गुप्ता सभी 13 अखाड़ों में जाकर साधु-संतों से भेंटकर हाल-चाल जाना श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े में श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, श्रीमहंत प्र...
-
मुकेश गुप्ता देश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए "गम्भीर सिंह" जैसे देश भक्त अधिकारियों की जरूरत -ज...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें