गाजियाबाद। गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा तीन चरणों मे छठा बुक एक्सचेंज मेला लगाया जा रहा है जो अभिभावको के लिए पूरी तरह से निःशुल्क होता है इस बुक एक्सचेंज मेले के दो चरण सफलता पूर्वक संम्पन हो गये है जिसमे हजारों अभिभावको ने एक दूसरे से किताब ,कॉपी , यूनिफॉर्म को आपस में बदलकर मेले का लाभ उठाया अब जीपीए द्वारा मेले के तीसरे चरण जो कि 2 अप्रैल दिन रविवार को यॉर्क ग्राउंड , कड़कड़ मोड़ , डेल्टा कालोनी में होगा कि तैयारी जोर - शोर से चल रही है अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाते हुई गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम गाज़ियाबाद के हिसाली स्थित पावन चिंतन धारा आश्रम पहुँची और डॉ पवन सिन्हा "गुरुजी" को बुक एक्सचेंज मेले का शुभारम्भ करने का निमंत्रण दिया जिसको गुरूजी ने सहर्ष स्वीकार किया । जीपीए टीम की आश्रम में गुरुजी के साथ शिक्षा के विभिन्न मुद्दों को लेकर लगभग एक घण्टे तक गहन चर्चा हुई जीपीए के लगातार छठे वर्ष बुक एक्सचेंज मेले लगाने की अनूठी पहल को भारत को विश्वगरु बनाने की राह में निरन्तर अग्रसर डॉ पवन सिन्हा गुरूजी द्वारा भूरी भूरी प्रशंशा मिली । गाज़ियाबाद परेंट्स एसोसिएशन की टीम ने आश्रम में योग साधना कर परम् पिता परमेश्वर से सकरात्मक विचारों के निरन्तर सर्जन के लिए आशीर्वाद मांगा ।जीपीए टीम को गुरूजी ने आश्वस्त किया कि पावन चिंतन धारा आश्रम के युवा प्रकल्प की समस्त टीम आपके सहयोग और नये अनुभवो को साझा करने के लिए बुक एक्सचेंज मेले में पूर्ण निष्ठा और सकारात्मक ऊर्जा के साथ उपलब्ध रहेगी । गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने मेले का शुभारम्भ करने के निमंत्रण स्वीकारने के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त किया है इस मौके पर विनय कक्कड़ , पवन शर्मा , अनिल सिंह , कौशलेंद्र सिंह , सतीश कुमार , राजेश मंडल , विजय कुमार , सर्वेश मिश्रा उपस्थित रहे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता ▪️ एमएसएमई को नहीं होने दिया जायेगा परेशान - जीएसटी के मुद्दों पर आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने प्रमुख सचिव, राज्य...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । रोलबाल स्केटिग एसोसिएशन गजियाबाद के अन्तर्गत दो दिवसीय अण्डर 17 बालक एव बलिका वर्ग के कैंप का समापन आज 6 जनवरी सो...
-
अनुज गुप्ता नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप उत्तर प्रदेश के विधानसभा...
-
मुकेश गुप्ता सभी 13 अखाड़ों में जाकर साधु-संतों से भेंटकर हाल-चाल जाना श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े में श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, श्रीमहंत प्र...
-
मुकेश गुप्ता देश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए "गम्भीर सिंह" जैसे देश भक्त अधिकारियों की जरूरत -ज...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें