गुरुवार, 30 मार्च 2023

दिल्ली गेट पर स्थित प्राचीन श्री बाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी मंदिर मे कन्या पूजन कर भंडारे का आयोजन--- राम नवमी भारत में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता हैं----अतुल गर्ग


गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों पर मंदिरों और शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गान और देवी जागरण का आयोजन करने को कहा गया था। सरकार ने इन कार्यक्रमों में महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया। यह सभी आयोजन प्रशासन के नेतृत्व में किये गये। दिल्ली गेट पर स्थित प्राचीन श्री बाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी मं

दिर पर प्रशासन व नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा मंदिर प्रांगण में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज प्रातः शहर विधायक अतुल गर्ग, अपर जिलाधिकारी नगर व भक्त प्रेमियों ने कन्या पूजन कर भंडारे का आयोजन किया।  अतुल गर्ग ने बताया कि राम नवमी भारत में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्र की समाप्ति भी हो जाती है। हिंदु धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था अत: इस शुभ तिथि को हम सभी रामनवमी के रूप में मनाते हैं एवं पवित्र नदियों में स्नान करके पुण्य के भागीदार होते हैइस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, संजीव मित्तल, हर्षवर्धन गुप्ता, राजेश शर्मा, राकेश त्यागी, प्रदीप चौहान, नवनीत गुप्ता, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, पिंटू सुथार, नीरज गोयल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें