रविवार, 26 मार्च 2023

सुन्दरदीप वर्ल्ड स्कूल में नई शिक्षा नीति पर चर्चा हुई

 

गाजियाबादःसुन्दरदीप वर्ल्ड स्कूल में नयी शिक्षा नीति के विषय में विस्तार से चर्चा की गयी। मुख्य अतिथि सीबीएसई सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के डायरेक्टर डॉ. राम शंकर ने नयी शिक्षा नीति के बारे में बताया। डॉ राम शंकर ने कहा कि आज का समय शिक्षा के लिए बहुत आगे बढ़ चुका है। अतः शिक्षकों को भी अपडेट रहना है। सीबीएसई के विद्यार्थी अनेक विषयांे में शिक्षा ले रहे हैं। 

उन्हें व्यवसायिक कोर्स भी कराए जा रहे हैं, जिसका सीबीएसई की वेबसाइट पर पूरा विवरण उपलब्ध है। बच्चों को शिक्षा से तनाव ना हो, इसके लिए शिक्षकों को पढाने के नए-नए तरीके अपनाने चाहिए और बच्चों को रोचक व सरल ढंग से पढाना चाहिए। साथ ही नई चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के साथ संवाद बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। स्कूल के चेयरमैन महेंद्र अग्रवाल व प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें