शुक्रवार, 17 मार्च 2023

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की मंडल स्तरीय बैठक एवं कार्यशाला संपन्न हुई,वैश्य समाज एक जूट हो--अशोक अग्रवाल


गाजियाबाद। कल 16 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की एक मंडलीय स्तर बैठक गोविंदपुरम स्थित आइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभाकक्ष में संपन्न हुई जैसा कि पूर्व विदित है अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की मंशा के अनुरूप मेरठ और सहारनपुर मंडल के 9 जिलों के जिला अध्यक्ष,महामंत्री के साथ-साथ सभी जिलों की महिला और युवा टीम को भी आमंत्रित किया गया था इस बैठक का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की गाजियाबाद इकाई द्वारा आयोजित किया गया था।आइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रांगण में आए हुए सभी 9 जिलों के मेरठ,हापुड़,बुलंदशहर,बागपत, शामली,सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,गौतम बुद्धनगर, और गाजियाबाद के सभी पदाधिकारियों का गाजियाबाद की संपूर्ण टीम द्वारा स्वागत किया गया।उसके उपरांत गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग अंतरराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता,प्रदेश महामंत्री डॉ.अजय गुप्ता और गाजियाबाद की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके सभा प्रारंभ हुई‌। इस सभा और कार्यशाला में जो अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के उद्देश्य हैं समस्त विश्व भर के वैश्य समुदाय के लोगों को जोड़ना और संगठन को मजबूत बनाना के उद्देश्य पूर्ति के संबंध में उपस्थित सभी अध्यक्ष, महामंत्री और अन्य पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें जिनको केंद्रीय नेतृत्व की टीम द्वारा ध्यान से सुन कर उस पर अमल करने का आश्वासन दिया । गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग ने अपने वक्तव्य में वैश्य समुदाय के सभी वर्गों के लोगों को जोड़ने पर जोर देते हुए आपसी सहयोग करने का आह्वान किया  स्वागत करने वालों में गाजियाबाद के अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सांवरिया,उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन, वरिष्ठ महामंत्री रजनीश बंसल, युवा अध्यक्ष गौरव गर्ग, संरक्षक राज किशोर गुप्ता,सुभाष गर्ग, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नानक चंद गोयल,अशोक गोयल,अजय गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र हितकारी,उपाध्यक्ष के.पी. गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, संगठन मंत्री सुनील वार्ष्णेय जय कमल अग्रवाल भी  इत्यादि उपस्थित रहे। मुजफ्फरनगर  राहुल गोयल अध्यक्ष सहारनपुर से सुनील गुप्ता अध्यक्ष बागपत से प्रमोद जैन अध्यक्ष गौतम बुद्धनगर से अध्यक्ष सुनील गुप्ता की टीम में संजय जैन और अन्य हापुड़ की पदाधिकारियों की टीम और बुलंदशहर एवं मेरठ के भी पदाधिकारियों ने इस कार्यशाला और बैठक में भाग लेकर अपने अपने बहुमूल्य विचार रखें।
जिनको अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता एवं उत्तर प्रदेश के महामंत्री डॉ.अजय गुप्ता ने ध्यान से सुन कर नोट किया और अपने अपने वक्तव्य में प्रत्येक जिले में संगठन को मजबूत बनाने हेतु ब्लॉक और तहसील स्तर पर भी टीम का गठन करने के लिए निर्देशित किया गया और सदस्यता की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया, जिस पर सभी ने अपने-अपने जिलों में तहसील और ब्लॉक स्तर तक टीम गठित करके सदस्यों की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया । राजनीति में भी भागीदारी के विषय पर चर्चा की गई वैश्य समाज देश और सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहता है उसको एकजुट होकर राजनीतिक भागीदारी करते हुए देश की सेवा में भी तत्पर रहने के लिए भी सुझाव दिए ।

महिलाओं की ओर से बोलते हुए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री अंजू जैन ने भी अपने विचार रखते हुए अपने समाज के वैश्य समाज के युवा साहित्यकारों को बढ़ावा देने के लिए भी विचार रखा और अपनी कविता के माध्यम से महिलाओं की शक्ति की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। समस्त जिलों के पदाधिकारियों महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल और युवाओं की सभी बातों को ध्यान से सुनने के उपरांत राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन के विषय में प्रकाश डालते हुए सभी को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए प्रेरित किया और उसके उपरांत प्रदेश महामंत्री डॉ.अजय गुप्ता ने सभी बातों को नोट करते हुए हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी अध्यक्षीय भाषण में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन  के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने उपस्थित सभी अध्यक्षों महा मंत्रियों विभिन्न जिलों की महिलाओं की टीम और युवाओं की एक एक बात को ध्यान से सुन कर उनका भी मनोबल बढ़ाने का कार्य किया और बार-बार एकजुटता के साथ सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर तहसील और ब्लॉक स्तर पर इकाइयों के गठन पर जोर दिया ।महिला इकाइयों की ओर से बुलंदशहर से मंजू गुप्ता गाजियाबाद से सीमा गोयल हापुड़ से सौम्या गर्ग बागपत से वंदना गुप्ता इत्यादि और सहारनपुर शामली की भी टीम उपस्थित रहीं उन्होंने भी अपने अपने विचार रखे थे। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश  मिथिलेश अग्रवाल भी उपस्थित रही उन्होंने भी अपने संबोधन में वैश्य एकता के बारे में विचार रखेआइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वाइस चेयरमैन और अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने आइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पधारने के लिए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता महामंत्री उत्तर प्रदेश डॉ.अजय गुप्ता विधायक अतुल गर्ग और सभी जिलों के पदाधिकारियों और उनकी टीम का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और संगठन की शक्ति के बारे में अवगत कराया । सफल आयोजन के लिए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने गाजियाबाद की टीम के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापित किया और पटका ओढ़ाकर सम्मान किया। अंत में राष्ट्रगान के बाद बैठक और कार्यशाला को स्थगित किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें