गाजियाबाद नगर निगम के प्रवर्तन पुलिस वाहन शहर के पांचों जोनों में रहेंगे तैनात, असीम अरुण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के सभी जोनों के लिए प्रवर्तन पुलिस वाहन को हरी झंडी दी, जिस के क्रम में समस्त ज़ोनो में जोनल प्रभारियों तथा निगम की टीम के सहयोग के लिए पुलिस की टीम भी तैनात रहेगी जो कि गाजियाबाद नगर निगम के लिए ही कार्य करेगी जिसमें एक महिला पुलिस, एक एसआई तथा तीन अन्य पुलिसकर्मी रहेंगे।नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया की गाजियाबाद नगर निगम के पुलिस वाहन का उद्घाटन मंत्री असीम अरुण द्वारा किया गया जिसमें गाजियाबाद नगर निगम को सहूलियत करते हुए प्रत्येक जोन में पुलिस की टीम भी तैनात रहेगी जो कि गाजियाबाद नगर निगम के अभियानों में सहयोग करेगी मुख्य रूप से प्रवर्तन दल के साथ पुलिस बल भी साथ में तैनात रहेगा जिसमें गाजियाबाद नगर निगम को सहूलियत रहेगी, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा भी दो वाहन रिकवरी के लिए ट्रैफिक पुलिस के सहयोग हेतु दिए हैं जिसमें रिकवरी के कार्य में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग उक्त वाहनों द्वारा किया जाएगा। गाजियाबाद कलेक्ट्रेट पर आयोजित कार्यक्रम में मौके पर विधायक सुनील शर्मा विधायक अतुल गर्ग, विधायक मंजू सिवाच, जिलाधिकारी तथा कमिश्नर पुलिस उपस्थित रहे जिनके द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के सहयोग के लिए प्रवर्तन पुलिस वाहनों को हरी झंडी दी गई।
खास बात यह है कि प्रवर्तन वाहनों में कुछ वाहन तो ऐसे थे जिनकी फिटनेस त खत्म हो चुकी हैं।और दशकों पुरानी गाड़ी थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें