गाजियाबाद। बुद्धवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के.सिंह गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में चैत्र अष्ठमी के पावन दिवस पर प्राचीन श्री बाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी मंदिर दिल्ली गेट पर आयोजित माता की चौकी एवं गुणगान भजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए।![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj3Q-n4awFw56VdTx6ntuK0qV0HZ9b_pEJTQmtOrgdlDc4FF43xF6ww6XKSpWDI2pGhmBTqJROPWVuEBozEc_MzAWdKH54q52N_RBq9HBC3qsWEphVYm_fYYcFsgwcqsaz97NHTF4byfkzLjF2j1fW-wuBPHbQdVJdPBpCUQh5M8iFjfzQ4760ULUIR/s320/IMG-20230329-WA0060.jpg)
उसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देशों के अनुसार गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की देखरेख में जिला प्रशासन गाजियाबाद एवं सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा शिव मंदिर, C-ब्लॉक कवि नगर गाजियाबाद में आयोजित अखंड रामचरित मानस पाठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। ![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgnugPaHTjjEuvvpvGXCZY3hiP9r0DsBc88p8RXwQOcwGJJ4o_RrmtFnbD2tz_miQLtESSIhgCFUWyB1mvRHw7M0W_-l0yhaZjy2Li7GqN3pybZaYWZ2ELyxq2R3W-G-CeuPGhkLCpj-16x5LjE-Hiw_Jz5ssVhBMQTz19HkF5Of69hHzauiBKSl5z2/s320/IMG-20230329-WA0059.jpg)
चैत्र माह में इन दोनों भक्तिभाव से जुड़े कार्यक्रम में सांसद ने भगवान से समस्त क्षेत्रवासियों, देशवासियों, राष्ट्रभक्तों के लिए प्रार्थना की और सुख-शान्ति की कामना की। इन कार्यक्रमों में गाजियाबाद की जनता और जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह , दिनेश गोयल एमएलसी, ललित जयसवाल मंयक गोयल, धीरज चौपड़ा, अजय जैन,कुलदीप सिंह चौहान, देवेंद्र अग्रवाल,जगदीश साधना, बलदेव राज शर्मा, संजीव शर्मा पप्पू अनिल अग्रवाल, पहलवानआदि उपस्थित रहे।![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgJwTUoJGsuamq8Js2_aPwt_zxfOTJB6dHqaKA7aLDpu0qI9BrAHgQkk6hrJel6Kjl3SBcaQyQrUd76Lv-qb_AlPUZk_O-W_vpoceEFRBLGW5uyyO46fVILpqB_1xISNtMLbMHq4bJDhsISFhP6KziM4yHP-FBG6QAWN9txTrdEDmxJ0XeDMwqW3iBJ/s320/IMG-20230329-WA0071.jpg)
देवी मंदिर में धूमधाम से निकली पंखा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjMRP543VVE1tRIr4apARLSxaggYJUMVoGJ_UM_iwVguGHg0dx3veblHdPhfqSNw_YHKmKzLo1yqEN5fI05QuUBwsLMCOgBgL4vukja8AMNZawvOA5V6EMz6S3QZggJJqflZhyQkumY0T9BxJxjHZrhvNMDjFBvNW81gIWv6J276GSmLOZKhcesOP1u/s320/IMG-20230329-WA0067.jpg)
वहीं दूसरी ओर आज गाजियाबाद स्थित सिद्धपीठ देवी मंदिर में दुर्गाष्टमी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर की शाखा श्री बाला त्रिपुरा सुन्दरी चतुर्भुजा देवी मन्दिर दिल्ली गेट मे नवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद,
श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ,महन्त गिरिशा नन्द गिरि जी देवी मन्दिर,महन्त विजय गिरि जी शिव मन्दिर पटेल नगर ,जनरल वी के सिंह जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार,
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgkS9rDNsj7rFoDpxiRai-DW4R03eaTXHRNWEZd4BckVPcrpiON2E2AIJGKjZH3d2IE6H5hG7P3-j67E9jriME3SWrjGiCe13XCK8sZGRscwBjIRVsrwVhMTMBfj4YPgAm4LeSNsms4gaRU_Hy3xKNa71W_KiLbZ4Zc7RmZYAurygv8oU9jfkOegruk/s320/IMG-20230329-WA0061.jpg)
गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह , एडीएम विपिन कुमार, एसडीएम तहसीलदार ,अन्य अधिकारियों के साथ माता रानी के दर्शन सभी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात गाजियाबाद सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने श्रीदेवी मन्दिर में पंखा शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , चैत्र नवरात्रि दुर्गाष्टमी के दिन प्रतिवर्ष पंखा शोभा यात्रा देवी मन्दिर से निकलती है , देवी मन्दिर से यात्रा प्रारम्भ होकर दिल्ली गेट डासना गेट रमतेराम रोड ,नयागंज,घंटाघर ,जी टी रोड , कीर्तन वाली गली ,बजरिया , घंटाघर,चौपला हनुमान मन्दिर,सिहानी गेट , ठाकुरद्वारा रोड होते हुए देवी मन्दिर में सायंकाल 6:30 बजे पंखा माता जी के गृभगृह में स्थापित किया जायेगा ,माता रानी के पंखा रथ में विराजमान करके भक्तों को दर्शन कराया जा रहा है ,श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर की शाखा देवी मन्दिर के महन्त गिरिशानन्द गिरि जी है, चौपला हनुमान मन्दिर प्राचीन काल भैरव मन्दिर महन्त कन्हैया गिरि जी ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया और सभी चारों मन्दिर जूना अखाड़ा के परम्परागत है ,आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर देवी मन्दिर में दर्शन पूजन किया गया ,देवी मन्दिर के महन्त गिरिशानन्द गिरि जी के नेतृत्व में हर साल शतचंडी पाठ महायज्ञ भव्य आयोजन माता की चौकी विशाल पंखा शोभा यात्रा भक्तों के दर्शन की बहुत सुन्दर व्यवस्था प्रसाद की बहुत सुन्दर व्यवस्था किया गया है । जिसमें सैकड़ों भक्तों को दर्शन कर शहर के विभिन्न हिस्सों से धुमधाम से निकल भव्य शोभायात्रा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें