रविवार, 19 मार्च 2023

एमसीए लाइसेंस एक्युपंचरिस्ट संस्था द्वारा निःशुल्क दर्द निवारक एक्यूपंक्चर कैप लगवाया जाना टीएचए के लोगों का है सौभाग्य: मनोज गोयल

 

वार्ड नम्बर 72 के सेंट्रल पार्क स्थित कौशांबी सनातन धर्म मंदिर में एमसीए लाइसेंस एक्युपंचरिस्ट संस्थान द्वारा बेहतर दर्द प्रबंधन हेतु आयोजित एक निःशुल्क एक्यूपंक्चर कैंप का लोकप्रिय भाजपा नेता और कार्यकारी निगम पार्षद मनोज गोयल ने किया उद्घाटन

गाजियाबाद। स्थानीय वार्ड नम्बर 72 के सेंट्रल पार्क स्थित कौशांबी सनातन धर्म मंदिर में एमसीए लाइसेंस एक्युपंचरिस्ट संस्थान द्वारा बेहतर दर्द प्रबंधन हेतु एक निःशुल्क एक्यूपंक्चर कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा नेता और कार्यकारी निगम पार्षद मनोज गोयल ने किया। इस मौके पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आयोजकगण एक्यूपंक्चर के क्षेत्र में महारथ प्राप्त किये हुए हैं और इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में लगभग 150 जगहों पर निःशुल्क कैम्प लगवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह टीएचए के लोगों का सौभाग्य है कि अकसर दिल्ली में लगने वाला कैम्प आज उनके इलाके में भी लगा है। उन्होंने कहा कि इस कैम्प को यहां लगवाने में उनके चिकित्सक मित्रों ने अथक प्रयत्न किया है, तब जाकर यह कैम्प यहां लग पाया है। क्षेत्रवासियों ने इसके लाभ लिए, इससे मुझे खुशी हुई। आगे भी ऐसे मौके मिलते रहेंगे।


इस अवसर पर आयोजक डॉ पूनम रानी हजेला और उनकी टीम के डॉक्टर रमन, डॉक्टर दिनेश, डॉक्टर श्वेता, डॉक्टर हुसैनी, डॉक्टर इरफान, डॉ वंदना, डॉक्टर रुचिका, डॉ ऋतु आदि द्वारा लगभग 103 लोगों का एक्यूपंक्चर विधि द्वारा उपचार किया गया। इस अवसर पर अशोक परवल, शिव शंकर उपाध्याय, पूजा मेहरा, ममता त्रिपाठी गौरव जैन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें