गुरुवार, 30 मार्च 2023

अपनापन फाउंडेशन ने किया भंडारे का आयोजन

  

गाजियाबाद। अपनापन फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को घंटाघर हनुमान मंदिर पर रसोई का योजन करती है इसी क्रम में आज रसोई के आयोजन के साथ दुर्गा सप्तशती व भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर महंत नारायण गिरी ने प्रसाद वितरण कर रसोई का शुभारम्भ किया व उन्होंने ने बताया कि श्री दुर्गा सप्तशती चार वेदों की तरह ही अनादि ग्रंथ माना गया है, जिसमें माँ दुर्गा के अद्भुत चरित्र की गाथा कही गई है। अगर नौ दिनों तक भक्त श्रद्धा पूर्वक शुद्ध चित्त होकर नियमों का पालन करते हुए, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ करते हैं, तो ऐसा माना गया है, कि भीषण से भीषण संकट भी माँ अपने भक्तों के दूर कर देती है।    संस्था के संस्थापक अशोक गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देशों में मंदिरों और शक्तिपीठों पर दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गान और देवी जागरण का आयोजन करने को भी कहा गया है। सरकार इन कार्यक्रमों में महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चला रही है योगी जी के निर्देशों को स्वीकार करते हुए आज अपनापन फाउंडेशन के सभी सदस्यों व बहनों ने रसोई के साथ साथ दुर्गा सप्तशती व भजनों का आयोजन किया है संस्था समय समय पर धार्मिक प्रचार प्रसार के लिए आयोजन करती रहती है। 

   इस अवसर पर राजेश बंसल, राकेश स्वामी, नानक चंद गोयल सीरे वाले, संजीव अग्रवाल, अजय गर्ग, अंजू गर्ग, सुदेश रानी, रेखा गुलाठी, सीमा गोयल, रमेश खजांची, विपुल अग्रवाल, एन के गोयल, सरिता यादव, मास्टर अमर दत्त शर्मा, सुनील वार्ष्णेय, शशि नागर, मीना गांधी, बरखा गुप्ता, चौधरी मंगल सिंह, रजनी गुप्ता, बाके बिहारी, प्रेम लता कोरी, अंजली शर्मा, अमित गोयल, कृष्णेन्दू आदि का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें