मंगलवार, 14 मार्च 2023

अपनापन फाउंडेशन ने किया साप्ताहिक रसोई का। आयोजन---अशोक गोयल

   

गाजियाबाद। अपनापन फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर घण्टा घर पर रसोई का आयोजन किया जाता है आज उसी क्रम में रसोई का आयोजन किया गया जिस का समाजसेवी मघु सागर शर्मा ने विधिवत प्रसाद वितरण कर शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा मिलजुल कर की जा रही गरीब सेवा का स्वागत किया। मधु शर्मा ने आज बसौड़ा पूजन के अवसर पर बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी मनाई जाती है। इसे बसौड़ा अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, होली के आठवें दिन शीतला अष्टमी का व्रत रखा जाताहै। इस दिन मां शीतला की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। माना जाता है कि ऐसा करने से रोग-दोष से छुटकारा मिलने के साथ लंबी आयु का वरदान मिलता है।संस्था के संयोजक अशोक गोयल ने बताया श्री हनुमान मंदिर पर प्रेरक हनुमान कथा के कार्यक्रम में सभी ने बहुत सहयोग दिया उनका आभार व्यक्त करते हुए बताया कि  बहुत जल्द नेत्र चिकित्सा सेवा का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। 

    आज रसोई सेवा में एनके गोयल, विंनोद गोयल, पुष्पा पांडे, रेखा गुलाटी, प्रिया सारस्वत, रीता गुप्ता, संजीव अग्रवाल, अविरल गर्ग, रमेश खजांची, नीरज गोयल, विपिन अग्रवाल, मीना गांधी आदि ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें