शुक्रवार, 30 जून 2023

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ज़िला ने आमजन के कोतवाली में लगाया वाटर कूलर


गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ज़िला गाजियाबाद के मेरठ मंडल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष संदीप बंसल एवं व्यापारियों द्वारा कोतवाली जी टी रोड के प्रांगण में उमस भरी गर्मी में कोतवाली में आने जाने वाले लोगों व आमजन के लिए ब्लू स्टार कंपनी का बड़ा वाटर कूलर लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था कराई जिसका शुभारंभ आज DCP डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल जी ने रिबन काटकर किया।इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक SHO महेश सिंह राणा, मेरठ मंडल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष संदीप बंसल,राजेश बंसल,दीपक गर्ग,मोहित गुप्ता, प्रेम प्रकाश चीनी, अरुण मित्तल, संजय गुप्ता,तरूण चिटकारा,चेतन शर्मा सहित व्यापारी उपस्थित थे।

पार्षद रवि भाटी ने घर घर सम्पर्क कर मोदी सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत करवाया

 

 

                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाज़ियाबाद वार्ड 37 के युवा पार्षद रवि भाटी ने लाजपत नगर मंडल वार्ड 70 जनक पूरी में घर -घर जाकर लोगों तक मोदी सरकार की योजनाओं और उनसे होने वाले लाभ के बारे में जनता को जागरूक किया। इसके बाद पार्षद रवि भाटी ने लाजपत नगर मण्डल के कार्यकर्त्ताओं के साथ जनक पूरी खजुरी पार्क के पास घर घर सम्पर्क कर मोदी जी की योजनाओं से जनता को अवगत करवाया एवम  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी को समर्थन देने के लिए 90 90902024 पर जनता के मोबाइल फ़ोन से मिस्ड कॉल करवाई 

पार्षद राम निवास बंसल ने बताया सेवा, सुशाशन और गरीब कल्याण से भरी इस 9 साल की यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता मोदी जी की लाभकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में जुट गए है। पार्षद रवि भाटी ने लोगों को सरकार द्वारा दिए जा रहें उनके हक़ के बारे में अवगत कराया. इस बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नारी तू नारायणी महिला सशक्तिकरण,हर घर जल योजना और जन -धन खातो के बारे में भी एवम अन्य योजनाओं की जानकारी दी.  लोगों से उनकी समस्या के बारे में भी जानकारी ली और उनको सरकार की योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया।

विजेंद्र भड़ाना सायोजक लाजपत नगर मण्डल ने कहा कि हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस विकास यात्रा की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाई जा रही है। इस मौके पर राजवीर गौर, दिलीप शर्मा, राजेश चतुर्वेदी,देवेंद्र कुमार , ईशांत,कश्मीरी पंडित, वार्ड अध्यक्ष, पार्षदगण, शक्ति केंद्र सयोजक , मण्डल के पदाधिकारिगण, मण्डल में निवास कर रहे कार्यकर्ताओ अभियान का हिस्सा बनकर मोदी जी और योगी जी की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया l

जनसंपर्क से जनसमर्थन' के माध्यम से सांसद वी के सिंह ने लोनी, मुरादनगर मे किया जनसम्पर्क

 


 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। शुक्रवार को  सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम 'जनसंपर्क से जनसमर्थन' के माध्यम से आज गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र की लोनी और मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में जनता के बीच जाकर जनसंपर्क किया और सभी के समक्ष भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सफलता रिपोर्ट दी। सर्वप्रथम  सांसद  का कार्यक्रम लोनी विधानसभा के गांव सकलपुरा में  रविंद्र कसाना  के निवास स्थान पर आयोजित हुआ।उसके बाद लोनी विधानसभा के ही परमहंस विहार में  सर्वेश शर्मा के निवास स्थान पर, ग्राम पावी में  महेश बैसोया जी के निवास स्थान पर, ट्रोनिका सिटी में  वीरेंद्र त्यागी (पप्पू)  के निवास स्थान पर, मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव मकरेड़ा में  सलेख भैया  के निवास स्थान पर, ग्राम सरना में  मुन्नी त्यागी नेता  के निवास स्थान पर और प्रीत विहार में यशवीर चौधरी  के निवास स्थान पर कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष  दिनेश सिंघल , पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद भारती , पूर्व जिला अध्यक्ष केशव त्यागी , महामंत्री  अनूप बैसला, महामंत्री  राजेंद्र बाल्मीकि , मुरादनगर विधानसभा में मनोज प्रधान , मंडल अध्यक्ष नितिन योगल जी और के.डी. त्यागी एवं कुलदीप सिंह चौहान आदि कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकरियों की उपस्थिति रही।


रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सफायर ने 25 लाख से लैब का निर्माण कराया

                      मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःरोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सफायर द्वारा आध्यात्मिक नगर इंटर कॉलेज में  नई जीव विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान लैब का निर्माण कराया गया है। लैब का उदघाटन समारोह विज्ञानोदय में  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना व नीलू खन्ना ने पीडीजी  दीपक गुप्ता की मौजूदगी में किया। रीना गुप्ता व अंकित गोयल ने बताया कि लैब के निर्माण पर 25 लाख की लागत आई जिसमें यूईपीएलए रोटरी फाउंडेशन भारत व आरसी जीबी सफायर के सदस्यों का भी योगदान रहा। लैब सभी लैब सामग्रीए काउंटरए कंप्यूटरए डेस्कए कुर्सियों से सुसज्जित हैं और छात्र-छात्राओं को जीव विज्ञान और कंप्यूटर का अध्ययन करने का अवसर प्रदान करेगी। डस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना ने अध्यक्ष रीना गुप्ता व क्लब के सदस्यों द्वारा लैब निर्माण कराए जाने की सराहना की। प्रधानाचार्य जेपी शर्मा ने सभी का स्वागत किया। क्लब की सदस्य  अनीता सिंघल, सिम्मी अग्रवाल, पूर्ति बंसल, किरण गोयल, निशा गर्ग, रिंकी अग्रवाल, अनु गर्ग, अंशू कंसल, ज्योति गर्ग आदि भी मौजूद रहीं।

जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गजियाबादःआरडीसी स्थित आकाश आकाश बायजूस  में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। संस्थान के अकैडमिक हैड नितेश भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को बुके व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि जेईई एडवांस की परीक्षा में अनंत सिंघल, सुधांशु झा, प्रतीक, कार्तिक सिंह, वंशिका सिंह, संजना सिंह, प्रयाग आदि छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया था। इन सभी छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया और उन्हें उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी गई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

नगर आयुक्त ने शहर का किया दौरा, मौके पर कराया कई समस्याओं का समाधान




                          मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। डॉ नितिन गौड़ नगर आयुक्त द्वारा शहर भ्रमण के क्रम में शहर के पांचों जोंन का जायजा लिया, मुख्य मार्गों के साथ-साथ वार्ड के अंदर आंतरिक गलियों में भी सफाई व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था तथा जल आपूर्ति को लेकर निरीक्षण किया गया मौके पर क्षेत्रीय जोनल प्रभारी भी उपस्थित रहे, नगर आयुक्त  द्वारा निरीक्षण के दौरान प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही समाधान भी कराया गया जिस सराहना क्षेत्रीय निवासियों द्वारा की गईl मोहन नगर जोन की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया जिसमें नालों की सफाई पर विशेष बल दिया गया वार्ड संख्या 78 के 80 फुटा रोड पर अवैध अतिक्रमण को हटवा कर नाले की सफाई कराई गई, सिटी जोन के अंतर्गत राका पार्क में पानी आपूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया, कवि नगर जोन अंतर्गत, बम्हेटा मे उपस्थित होकर जल निकासी का समाधान कराया, मौके पर नगर आयुक्त  द्वारा निर्णय लेते हुए शहर हित में कार्यवाही कराई गई जिसकी प्रशंसा क्षेत्रीय निवासियों द्वारा की गई साथ ही गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों का सहयोग भी किया।नगर आयुक्त  द्वारा लगातार शहर का भ्रमण किया जा रहा है जिस के क्रम में मौके पर ही टीम को बुलाकर समस्याओं का समाधान भी कराया जा रहा है गाजियाबाद नगर निगम द्वारा महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त  के निर्देश के क्रम में बेहतर कार्यवाही की जा रही है जो कि सराहनीय है जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग निगम को प्राप्त हो रहा है।

गुरुवार, 29 जून 2023

पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में कांवड़ मेले की तैयारियों का जायजा लिया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से कांवड़ मेले को लेकर 2 घंटे चर्चा की

गाजियाबादःसावन मास व कांवड मेले के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से मुलाकात कर कांवड़ मेले को लेकर चर्चा की। दो घंटे तक चली चर्चा में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि सावन मास व कांवड़ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। मंदिर ही नहीं मंदिर के आसपास भी पुलिस व्यवस्था रहेगी। हर आने-जाने वाले पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी रहेगी। मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि चर्चा के दौरान श्रीमहंत नारायण गिरि ने पुलिस कश्मिनर को बताया कि मंदिर में श्रावण शिवरात्रि का 3 दिवसीय मेला 14, 15 व 16 जुलाई को लगेगा। श्रावण शिवरात्रि का व्रत 15 जुलाई को है और इसी दिन देश भर के कांवडिएं भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करेंगे। सावन मास की शुरूआत 4 जुलाई से हो जाएगी और 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पडेगा। इस बार सावन मास दो माह का होने के कारण 8 सावन सोमवार पडेंगे। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने सावन के सभी सोमवार को भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल आदि पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

मूल नक्षत्र और ब्रह्मा योग में मनेगा गुरू पूर्णिमा का पर्वःआचार्य दीपक तेजस्वी

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि इस साल गुरु पूर्णिमा का पर्व सोमवार 3 जुलाई को मूल नक्षत्र और ब्रह्मा योग में मनाया जाएगा। इसी दिन चन्द्रमा धनु राशि में गोचर करेंगे। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है क्योंकि महर्षि वेद व्यास का जन्म इसी दिन हुआ था। वेदव्यास हिन्दू महाकाव्य महाभारत के रचयिता होने के साथ इसमें एक महत्वपूर्ण पात्र भी थे। सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु ने इसी दिन महर्षि वेद व्यास को चारों वेदों का ज्ञान दिया था। इसी कारण महर्षि वेद व्यास को पहला गुरू भी माना जाता है। आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा दिवस के रूप में जाना जाता है। परम्परागत रूप से यह दिन गुरु पूजन के लिये निर्धारित है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्य अपने गुरुओं की पूजा-अर्चना करते हैं।  गुरु पूर्णिमा का बौद्धों में भी बहुत महत्व है।  बौद्ध धर्म के अनुयायियों का मानना है कि गुरु पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध ने भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के सारनाथ नामक स्थान पर अपना प्रथम उपदेश दिया था। गुरू पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु, देव गुरू ब्रहस्पति देव व अपने गुरू की पूजा-अर्चना करने से हर कष्ट दूर होता है और सुख-समृद्धि व खुशहाली की प्राप्ति होती है।


 

गन्ने के रेट में केवल ₹10 की बढ़ोतरी से किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है---इंदरजीत सिंह टीटू


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। इंदरजीत सिंह टीटू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय लोकदल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में गन्ने कै (एफ आर पी ) के रेट में केवल ₹10 की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है मात्र ₹10 की बढ़ोतरी से गन्ने की खेती करने वाला किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है और किसान का कहना है यह तो कहावत यथार्थ होती नजर आ रही है ऊंट के मुंह में जीरा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से खाने के सभी पदार्थ दाल हो खाने का तेल हो खेती करने के लिए डीजल और पेट्रोल हो सामान्य जीवन जीने वाली जितनी भी वस्तुएं है जिनकी रोज जरूरत पड़ती है सभी में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण बाजार में महंगाई भी बड़ी है और किसान को केवल उसकी फसल की कीमत में ₹10 का इजाफा समझ नहीं आ पा रहा है चीनी हमारी रसोई का एक बहुत बड़ा अंग है और त्योहारों की मिठास भी गन्ने से बनी हुई चीनी से आती है त्यौहार भी मिठाइयों के बिना त्यौहार फीके लगते हैं।  जिस वर्ष भी गन्ने की फसल ठीक से नहीं हो पाती तो हमको महंगे रेट में बाहर से भी चीनी इंपोर्ट करनी पड़ती है किसान ने गन्ने की खेती करने के बाद अपनी बहुत सी प्लानिंग कर रखी होती है बच्चों की पढ़ाई हो शादी का काम हो मकान बनाना हो सभी फसल की रकम घर पर आने के बाद ही किसान कर पाता है फसल की कीमत अच्छी मिलेगी तभी देश का अन्नदाता अपने लिए हुए कर्ज भी उतार पाता है। केंद्र में बैठी सरकार को इस पर जरूर ध्यान देना चाहिए गन्ने की एक ऐसी फसल है जो उधार में बिकती है और मिल वाले सबसे पहले अपने काम चलाते हैं बाद में किसान का नंबर आता है कई दफा कई मौकों पर देखा है ज्यादातर केंद्र सरकार हो या प्रदेश की सरकार हो मिल मालिकों के साथ खड़ी नजर आती है किसान के साथ नहीं      सरकार कहती तो है 15 दिन में पेमेंट कर देंगे लेकिन आज तक कभी ऐसा हुआ नहीं अभी तक मिलो पर करोड़ों रुपया दी हुई फसल का और ब्याज का रुका हुआ है गन्ने की खेती करने वाले किसानों का अगर किसान को अपनी फसल की ठीक कीमत नहीं मिल पाएगी और समय पर नहीं मिल पाएगी तो किसान अपने रुके हुए परिवार के काम कैसे कर पाएगा और कहां से अपने कर्ज उतार पाएगा समय पर कर्ज वापस ना दिए जाने पर किसानों पर फिर एफआईआर बहुत जल्द दाखिल कर दी जाती है सभी सरकारी चुनाव के समय किसानों से समर्थन तो चाहती है पर किसानों को किए वायदे भूल जाती है। इस पर सरकार को जरूर गौर करना चाहिए। सत्ता में बैठी हुई सरकार देश के अन्नदाता पर रहम नहीं करेंगी सहयोग नहीं करेंगी किसान के दर्द को नहीं समझेंगे देश के किसान के साथ सरकारें न्याय पूर्वक कार्य नहीं करेंगे तो इसका रिजल्ट क्या होगा इस पर भी ध्यान देना होगा सरकारों को  देश की 36 बिरादरी किसानी करती है आप सहयोग करेंगे नहीं तो किसान का समर्थन कैसे ले पाओगे देश के अन्नदाता से सोचने और विचारने का विषय


जीएनआईओटी एमबीए संस्थान मे "उद्यमिता के लिए इन्क्यूबेशन पर " कार्यशाला का आयोजन

  

गौरव गुप्ता सत्ता बन्धु

ग्रेटर नोएडा। नालिज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में 'प्रारंभिक चरण की उद्यमिता के लिए इन्क्यूबेशन' विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं सत्र के वक्ता श्री राजीव कुमार राजपूत (प्रबंध निदेशक- राइट गुरु डिजिटल) तथा संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग के लगभग २०० विद्यार्थि तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे.मुख्य वक्ता  राजीव कुमार राजपूत ने उद्यमिता के लिए इन्क्यूबेशन का क्या महत्व है इसे विस्तार से बताया। उन्होंने कीवर्ड प्लानर के बारे मे चर्चा की तथा डिजिटल मार्केटिंग मे SEO तकनीक एवं आज की डिजिटल दुनिया मे ट्रेडिंग विषयों का महत्व के बारे में बताया . उन्होने कंटेट मार्केटिंग स्ट्रेटजी के महत्व को समझाते हुए उद्यमिता कौशल को कैसे बढ़ाया जाये इसके लिए कुछ मंत्र दियें।संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि यह सब विद्यार्थियों को उद्यमिता की प्रक्रिया को समझाने में मदद करेगा। उन्होने यह भी कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से विद्यार्थियों के ज्ञान मे व्रद्धि होती हैअन्त में संस्थान के डीन अकैडमिक डा. पंकज सिन्हा ने धन्यवाद प्रस्ताव के माध्यम से सभी का आभार प्रकट किया.

यूपी में आयुष्मान भारत योजना से यशोदा अस्पताल में हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बिना भेदभाव केंद्र और राज्य की योजनाओं को हर तबके तक पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता का एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विश्वास के मिशन को साकार करते हुए योगी सरकार के नेतृत्व में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से प्रदेश में पहला किडनी ट्रांसप्लांट सफलता के साथ संपन्न किया गया है। इस किडनी ट्रांसप्लांट के जरिए मेरठ जनपद की 28 वर्षीय नाजिश को ईद के मौके पर नया जीवन मिला है। नाजिश और उसके परिवार के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं।मेरठ जनपद की सरधना तहसील के दौराला ब्लॉक स्थित वालिदपुर गांव में सलीम अहमद और सबीला की 28 वर्षीय बेटी नाजिश की किडनी जवाब दे गई थी। डॉक्टरों को दिखाया तो उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बोल दिया। सलीम और उनका बेटा आजम किसी तरह मेहनत- मजदूरी करके परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे थे। ऐसे में किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च सुनकर पूरा परिवार सन्न रह गया, लेकिन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से बिना कोई पैसा खर्च किए यह संभव हो गया। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद ईद पर नाजिश अपने परिवार में भी पहुंच गई और पूरा परिवार बहुत खुश है। नाजिश की बहन फरहीन ने बताया कि बहन नाजिश और मां (डोनर) सबीला पूरी तरह स्वस्थ हैं। ईद पर आयुष्मान भारत योजना से हमारे परिवार को अनमोल उपहार मिला है।नाजिश के परिवार को गंगनगर में डायलिसिस सेंटर से जानकारी मिली कि यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हुई है। आजम ने यशोदा हॉस्पिटल में संपर्क किया और फिर तमाम कानूनी प्रक्रिया के बाद 20 जून को नेफ्रोलॉजी से डॉ प्रजीत मजूमदार और यूरोलॉजी से डा. वैभव सक्सेना, डा. निरेन राव एवं डा. कुलदीप अग्रवाल की टीम ने किडनी ट्रांसप्लांट किया और 27 जून को मां-बेटी को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया। यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी की एमडी एवं सीईओ डा. उपासना अरोड़ा ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से आबद्ध होने के साथ ही हमने ठान लिया था कि योजना के लाभार्थियों को वह सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे जो अन्य अस्पताल नहीं करा पा रहे हैं ताकि गरीबों को महंगा उपचार प्राप्त करने में दिक्कत न हो। सूबे में पहला किडनी ट्रांसप्लांट कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और यह हमारे विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम के चलते ही संभव हो सका है।जिसमें डॉक्टर: (i) डॉ. प्रजीत मजूमदार(नेफ्रोलॉजिस्टतथा (ii) डॉ. वैभव सक्सेना आदि शामिल हुए।

धर्मयात्रा महासंघ गजप्रस्थ इस वर्ष भी कांवड सेवा शिविर लगाएगा ---सुभाष गुप्ता

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। धर्मयात्रा महासंघ गजप्रस्थ गाजियाबाद  के संरक्षक परम श्रद्धेय पीठाधीश्वर महंत श्री नारायण गिरी जी महाराज की प्रेरणा से  श्रावण मास   कांवड़ यात्रा के लिए बैठक करके इस साल भी कांवड सेवा शिविर  लगाने का निर्णय लियागया है। कांवड यात्रा के शिविर लगाने के लिए एक मीटिंग अध्यक्ष डॉ सुभाष गुप्ता  के निवास वी वी आई पी एड्रेसस राजनगर एक्सटेंशन में आहुत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से पास हुआ कि गत वर्षो की  भांति इस वर्ष भी दूधेश्वर नाथ पुलिस चौकी की साथ में, जीटी रोड गाजियाबाद  पर कांवड कैम्प आयोजित किया जाएगा, जो कि 11/07/2023 से शुरू किया जायेगा और जल वाले दिन तक कायम रहेगा।यह जानकारी धर्मयात्रा महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस कैम्प को स्थापित करने और परमिशन व शिविर संचालन आदि कार्य की पूर्ण जिम्मेदारी उपाध्यक्ष  राकेश गुप्ता  को दी गई है। सहयोगी के रूप में वो जिसे भी लेना चाहें वो सभी उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ हैं , कैम्प से सम्बधिंत सभी बातों पर चर्चा की गई कि किस तरह इस मैडिकल कैम्प को भव्य रूप दिया जाय , जिससे ज्यादा से ज्यादा कांवड यात्रियों की सेवा की जाय , और सभी पर भोले बाबा की कृपा बनी रहें। इस मीटिंग के आयोजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष  सुभाष गुप्ता  , महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति चंचल जैन, वरिष्ठ पदाधिकारी श्री मदन गोपाल शर्मा जी, एंव वाई के शर्मा जी, मीडिया प्रभारी श्री विपिन अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता जी पत्नी सहित, श्रीमति रजनी गुप्ता, श्री अनुराग अग्रवाल , उपाध्यक्ष डीं सी बंसल, सुषमा गुप्ता, मीरा गुप्ता, कविंदर गुप्ता, श्रीमती बाई के शर्मा,आदि लोग शामिल हुयें,

बुधवार, 28 जून 2023

ईद उल अजहा से पूर्व नगर आयुक्त ने लिया शहर की मस्जिदों का जायजा, व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के लिए निर्देश

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। डॉ नितिन गौड़  नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा ईद उल अजहा पर्व से पूर्व शहर की मस्जिदों का जायजा लिया जिसमें प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था तथा मुख्य रूप से जलकल व्यवस्था को देखा, संबंधित विभागीय अधिकारी गण भी मौके पर उपस्थित रहे, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा माननीय पार्षद गण भी मौके पर अधिकारियों के साथ निरीक्षण में रहेl।पांचों जान में स्थित  मस्जिदों तथा ईदगाह पर स्वयं नगर आयुक्त पहुंचे वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही जोनल प्रभारियों को भी अपने अपने क्षेत्र में स्थित मस्जिदों पर व्यवस्था पुख्ता करने हेतु निरीक्षण करने के निर्देश दिए, वार्ड संख्या 95 के पूर्व पार्षद जाकिर अली सैफी के साथ मस्जिद का दौरा किया पार्षद रुखसाना सैफी मौजूद रहे, वार्ड संख्या 48 मिर्जापुर के पूर्व पार्षद आसिफ के साथ ईदगाह का जायजा लिया इसी क्रम में कई क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों का भी निरीक्षण किया गया।महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त  डॉक्टर नितिन गौड़ के निर्देश अनुसार ईद उल अजहा पर्व से पूर्व ही मस्जिदों तथा ईदगहा के आसपास सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी विशेष रूप से सफाई अभियान चलाए गए हैं। नगर आयुक्त  द्वारा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर ना केवल उन को ईद उल अजहा पर्व की शुभकामनाएं दी गई बल्कि कुर्बानी के  स्थल पर व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोग की अपील भी की कुर्बानी के उपरांत मलबे का निस्तारण सही तरीके से करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए गाजियाबाद नगर निगम पूर्व की भांति इस वर्ष भी सभी व्यवस्थाओं के साथ अपनी भूमिका निभा रहा है जो कि सराहनीय है।

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के पत्र का सीबीएसई से मांगा जबाब

 


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

आरटीई के दाखिलों से वंचित करने वाले स्कूलो की मान्यता रद्द करे सीबीएसई - जीपीए

गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों को निजी स्कूलों द्वारा दाखिला नही दिए जाने एवम शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित करने पर चिंता जताते हुये अवगत कराया कि निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12( 1) ग के अंतर्गत प्रत्येक मान्यताप्राप्त प्राइवेट विद्यालय में 25% निर्धारित सीटो पर दुर्बल / अलाभित समूह के बच्चों को दाखिला देकर शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है लेकिन प्रत्येक वर्ष निजी स्कूलों द्वारा आरटीई के अंतर्गत चयनित हजारों बच्चों को दाखिला नही देकर निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 ( 1) का उलघ्न किया जाता है जिसको लेकर गाजियाबाद के जिलाअधिकारी द्वारा दिनाँक 03-12-2022 को पत्रांक संख्या बी.एस.ए / 5779-82/ 2022-23 के माध्य्म से पत्र लिखकर आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों को दाखिला नही देने वाले प्राइवेट स्कूलों की सूची सम्पूर्ण विवरण के साथ भेजकर ठोस कार्यवाई सुनिश्चित करने के लिए अनुरोध किया गया था जिलाधिकारी द्वारा सीबीएसई के चेयरमैन को लिखे गए पत्र में डीपीएस पब्लिक स्कूल ,मेरठ रोड , डीपीएसजी इंटरनेशनल स्कूल , मिशल गढ़ी , जी .डी गोयनका पब्लिक स्कूल , राजनगर एक्सटेंशन , सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल , वसुंधरा , देहरादून पब्लिक स्कूल , गोविंदपुरम , सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल , डासना रोड , सी.पी.ए पब्लिक स्कूल , स्वर्णजयंतीपुराम , ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल , गोविंदपुरम आदि बड़े स्कूलो पर कार्यवाई के लिए लिखा गया है  लेकिन जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र के लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद भी इन स्कूलो के विरुद्ध केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कोई ठोस कार्यवाई ( मान्यता रद्द ) सुनिश्चित नही की गई है जबकिं छात्र हित से जुड़ा यह विषय अत्यंत गंभीर है  गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने सीबीएसई के चेयरमैन से अनुरोध किया है कि  गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पत्र का सज्ञान लेकर सीबीएसई द्वारा अतिशीघ्र मान्यता रद्द करने की कार्यवाई सुनिश्चित की जाये जिससे कि शिक्षा सत्र 2023-24 में आरटीई के अंतर्गत चयनित बालक/ बालिकाओं को शत प्रतिशत दाखिले निजी स्कूलों द्वारा सुनिश्चित किये जा सके एवम निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1) ग के उलघ्न करने पर सीबीएसई द्वारा निजी स्कूलों पर ठोस कार्यवाई का एक उदाहरण नजीर बन सके ।

राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने 'जनसम्पर्क से जन समर्थन' अभियान के जरिए की जनता से अपील

 

 
मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाज़ियाबाद। राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने कल गाज़ियाबाद जनपद के साहिबाबाद विधान सभा स्थित राज नगर एक्सटेंशन में भारतीय जनता पार्टी के 'जनसम्पर्क से जन समर्थन' अभियान के तहत एक्सटेंशन की कई सोसाइटी में वहा के निवासियों के घर जाकर और वहा उपस्थित वासियो से जनसम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन की अपील की। डॉ अनिल अग्रवाल ने एक्सटेंशन स्थित पाम रिसोर्ट एवं रिवर हाइट्स सोसाइटी के अलग अलग घरो में जाकर बीजेपी की इस दस दिवसीय अभियान के तहत बीजेपी सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में सोसाइटी के परिवारों को जानकारी दी. सांसद अनिल अग्रवाल ने सभी को केंद्र की मोदी सरकार की नौ साल की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराया एवं साथ ही पत्रकों का वितरण कर योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष रूप से सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने पाम रिसोर्ट निवासी अश्वनी शर्मा एवम महेंद्र भाटिया के निवास पर पत्रक के माध्यम से अभियान के महत्व को बताया व उसके बाद रिवर हाइट्स सोसायटी में सोसायटी के ऐओऐ के अध्यक्ष सुबोध त्यागी एवम संदीप गुप्ता के निवास पर भी इस अभियान के पत्रक भेंट किए।

रोटरी क्लब ऑफ चिरंजीव विहार द्वारा वर्ष 22-23 के कार्यकाल के समापन पर थैंक्स गिविंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

                        मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद :  रोटरी क्लब ऑफ चिरंजीव विहार द्वारा वर्ष 2022-23 के कार्यकाल के समापन पर "थैंक्स गिविंग कार्यक्रम" का आयोजन सोमवार देर सायं पाण्डव नगर स्थित होटल मैडेन रेजीडेंसी में किया गया। कार्यक्रम में क्लब सचिव डॉक्टर अजय कुमार ने क्लब प्रेसिडेंट स्मृति खुराना द्वारा वर्ष के दौरान किए गए कार्यक्रमों का विवरण दिया तथा सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। फिर क्लब प्रेसिडेंट स्मृति खुराना ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया तथा सभी सदस्यों को उपहार द्वारा सम्मानित किया। कार्यक्रम में कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की चर्चा की गई जिसमें 51 वृक्ष लगाना, 3 रक्त दान शिविर द्वारा 87 यूनिट रक्त  संग्रहण , 3 हेल्थ चेक अप कैंप जिसमें 80 फ्री ईसीजी, 140 लोगों की मुफ्त हड्डियों की जांच, सरकारी स्कूल के बच्चों को 51 स्वेटर, गरीब लोगों के लिए एवम् कुष्ठ आश्रम के लिए भोजन की व्यवस्था, कंबल वितरण, ड्राइंग कंपटीशन , टीचर्स डे, गूंज, बाल दिवस, प्लास्टिक बैग्स को अलविदा तथा गवर्नर ऑफिशियल विजिट कम इंस्टालेशन सेरिमनी शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार  एवम उनके परिवार का विशेष आभार प्रकट किया गया जिनके सहयोग से क्लब द्वारा पूरे वर्ष किए गए कार्यक्रमों को विभिन्न अखबारों में प्रकाशित किया गया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों द्वारा अपने विचार प्रकट किया गए तथा किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई। उल्लेखनीय है वर्ष के अंत में क्लब प्रेसिडेंट स्मृति खुराना द्वारा महरौली स्थित सरकारी स्कूल के बच्चों को टैबलेट वितरित किए गए थे। क्लब प्रेसिडेंट द्वारा रोटरी क्लब से पीएचएफ की सदस्यता लेने का भी जिक्र किया गया। कार्यक्रम के दौरान आने वाले वर्ष  में किए जाने वाले कार्यों का भी उल्लेख किया गया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने एवम मुख्य अतिथि ने उपस्थित होकर कारक्रम की गरिमा बड़ाई । कार्यक्रम में आभार प्रकट करने के साथ आने वाले प्रेसिडेंट को शुभ कामनाएं दी गई।

मंगलवार, 27 जून 2023

महंत नारायण गिरी जी महाराज को दिल्ली एन .सी.आर. संत महामंडल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जानें पर पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी व पार्षद रवि भाटी ने दी बधाई

 

                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज  पीठाधीश्वर श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर को  दिल्ली एन .सी.आर. संत महामंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जानें पर पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी एवम भक्तजनों ने उन्हें बधाई एवम शुभकामनाएं दी एवम महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, पंकज सिंह, सोनू भाटी, सोमनाथ चौहान, कैलाश यादव,अरुण पाल आदि लोगो ने गाजियाबाद दूधेश्वरनाथ मन्दिर पहुंचकर महाराज जी को शुभकामनाएं प्रेषित की एवम महंत जी का आशीर्वाद प्राप्त किया

बिजली कटौती से परेशान उद्यमी एसडीओ से मिले



गौरव गुप्ता

नोएडा।  बिजली कटौती की मार से परेशान सेक्टर 10 के उद्यमियों ने मंगलवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एसडीओ विश्वजीत चौधरी से मुलाकात की। एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित बैठक में समस्याओं से अवगत कराया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने कहा कि सेक्टर में 80 प्रतिशत उद्योगों में लगे डीजल जेनरेटर पाबंदी के कारण बंद हैं। इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से उद्योगों में आपूर्ति प्रभावित हो रही है। सेक्टर में कंट्यूनियस प्रोसेस की इकाई काफी तादात में हैं जहां बिजली कटौती होने पर मशीनों में लगा मॉल खराब होने से रोजाना भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उद्यमियों ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के मरम्मत कर के लिए बिजली न काटी जाए। एसोसिएशन की नोएडा इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार राणा (सचिन) ने सेक्टर में बिजली आपूर्ति से संबंधित अन्य समस्याओं को भी उठाया। उद्यमियों की समस्याएं सुनने के बाद एसडीओ ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि सुबह 9 से 10 और शाम 5 से 6 बजे के बीच ही शट्डाउन लिया जाता है। इसके अलावा किसी आपात स्थिति में ही बिजली काटी जाती है। उद्यमियों की सुविधा के लिए कटौती की पूर्व जानकारी व्हाट्सअप ग्रुप पर भेजी जाएगी। जेई पवन सिंह को सेक्टर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा, महामंत्री मदन शर्मा, नोएडा अध्यक्ष शिव कुमार राणा,  कोषाध्यक्ष पीएस सोलंकी, नोएडा महामंत्री हाजी अनवर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीना राणा, रमेश राठौर, जितेंद्र शांडिल्य, सरदार सुरजीत सिंह, सुबोध कुमार, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

तकनीकी और व्यवहारिक शिक्षा से ही होगा बेहतरीन राष्ट्र निर्माण--डॉ. अशोक कुमार गदिया

 

                     मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

वर्तमान में कुछ विद्वानों का मानना है कि ’राष्ट्रीय पुनरुत्थान के लिए प्राथमिकता से लेकर उच्च शिक्षा तक संपूर्ण शिक्षा को भारतीय मूल्यों पर आधारित, भारतीय संस्कृति की जड़ों से पोषित तथा भारत केंद्रित बनाने हेतु नीति, पाठ्यक्रम तथा पद्धति में भारतीयता लाने के लिए आवश्यक अनुसंधान, प्रबोधन, प्रशिक्षण, प्रकाशन और संगठन करना चाहिए। यह ध्येय वाक्य इसलिये बनाया गया है कि हमारी आने वाली पीढ़ी या वर्तमान के नौजवान जो स्कूली शिक्षा या उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उनको इस ध्येय से ओत-प्रोत शिक्षा नीति पाठ्यक्रम तथा पद्धति से पढ़ाया जाएगा एवं प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि वे लोग अपनी शिक्षा पूरी कर राष्ट्रीय पुनरुत्थान कर सकें।’ इसका मतलब यह है कि हमारे सम्पूर्ण कार्य का केन्द्र बिन्दु सिर्फ और सिर्फ विद्यार्थी होना चाहिए। जब हमारा केन्द्र बिन्दु विद्यार्थी हैं तो हमको इस विद्यार्थी की वर्तमान स्थिति क्या है? इस पर तो कोई चर्चा करनी चाहिए। वर्तमान के विद्यार्थियों की मनोदशा क्या है? उसकी आशा, अपेक्षा एवं आकांक्षा क्या है? वह किस तरह के दुष्चक्र में फंसा हुआ है? उसको निकालने का रास्ता क्या है? गांवों के, गरीबों के, मध्यम वर्ग के, उच्च वर्ग के विद्यार्थियों की मनोदशा क्या है? इन पर भी कोई चर्चा होनी चाहिए। इन्हें ध्यान में रखकर अपने वर्तमान ध्येय को प्राप्त करने की कार्ययोजना बनाई जाए। तभी हम व्यवहारिक धरातल पर कुछ कर पाएंगे। जबकि उपनिषद के अनुसार, ‘शिक्षा वह है जिसका प्रमुख साध्य मुक्ति है।’ डॉ. भीवराव अम्बेडकर के अनुसार, ‘शिक्षा से तात्पर्य बालक और मनुष्य के शरीर, मन तथा आत्मा के सर्वांगीण एवं सर्वाेत्कृष्ट विकास से है।’ डॉ. लवी गौतम के अनुसार, ‘शिक्षा व्यक्ति की उन सभी भीतरी शक्तियों का विकास है, जिससे वह अपने वातावरण पर नियंत्रण रखकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह कर सके।’ अरस्तु के अनुसार, ‘शिक्षा स्वस्थ शरीर-मस्तिष्क का निर्माण है।’ पेस्टालॉजी के अनुसार, ‘शिक्षा मनुष्य की अन्तर्निहित शक्तियों का स्वाभाविक, सामंजस्यपूर्ण तथा प्रगतिशील विकास है।’ तो स्पेन्सर के अनुसार, ‘शिक्षा पूर्ण जीवन है।’ काण्ड कहते हैं कि शिक्षा, व्यक्ति की उस सब पूर्णता का विकास है, जिसकी उसमें क्षमता है।  फ्रावेल का भी मानना है कि शिक्षा एक ऐसी प्रक्रिया है जो बालक के आंतरिक गुणों का विकास करती है। रूसो कहते हैं कि प्रत्येक बालक की प्राकृतिक शक्तियों, क्षमताओं तथा योग्यताओं के स्वतः एवं स्वाभाविक विकास का नाम शिक्षा है। जॉन ड्यूवी के अनुसार, ‘शिक्षा अनुभवों के सतत् पुनर्निर्माण द्वारा जीवन की प्रक्रिया है। वह व्यक्ति में उन समस्त क्षमताओं का विकास है, जो उसको अपने वातावरण को नियन्त्रित करने एवं अपनी सम्भावनाओं को पूर्ण करने योग्य बनाती है।

मेरे अनुभव, मेरे विचार-

मैं स्वयं भी लगभग 11 हजार विद्यार्थियों से सीधे सम्पर्क में रहता हूँ। इसलिए बालक का सर्वांगीण विकास करने वाली व्यवहारिक और तकनीकी शिक्षा को ही असली शिक्षा मानता हूँ। मेरे अनुभव के अनुसार-

1-कुल विद्यार्थियों में से 80 प्रतिशत विद्यार्थी सिर्फ परीक्षा पास करने के लिये जितना जरूरी होता है उतना ही पढ़ते हैं। 10 प्रतिशत विद्यार्थी बिल्कुल नहीं पढ़ते हैं। 10 प्रतिशत विद्यार्थी ही मन लगाकर सारा पाठ्यक्रम पढ़ते हैं। यह वस्तु स्थिति कमोबेश सभी शैक्षणिक संस्थानों की है।

2-विद्यार्थी कालेज या विश्वविद्यालय में आना ही नहीं चाहता। यदि किसी दबाव या प्रलोभन में आ भी जाए तो कक्षा में नहीं जाना चाहता। इस मनोवृत्ति के विद्यार्थियों की संख्या भी 60 से 70 प्रतिशत है।

3-नब्बे प्रतिशत विद्यार्थी सिर्फ पास होने और नौकरी पाने के लिए पढ़ता है। न तो उसे समाज से कोई लेना-देना, न देश से कोई लेना-देना, न उसे हमारी सभ्यता, संस्कृति, आचार, विचार एवं महापुरुषों का कोई ज्ञान और न ही वह कोई ज्ञान प्राप्त करना चाहता है।

4-काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थी किसी भी तरह भारत छोड़कर विदेश में जाकर पढ़ना चाहता है या नौकरी करना चाहता है। उसे भारत में अपना कोई भविष्य नजर नहीं आता। भारत माता से उसे कोई प्यार नहीं है। यह भावना हर आय समूह के नौजवानों में है। पंजाब में तो यह शत प्रतिशत के आस-पास पहुँच रही है। यह बड़ी चिन्ता का विषय है।

5-गाँवों में बड़ी संख्या में नौजवान अपना भविष्य निर्माण अच्छी पढ़ाई-लिखाई में न देखकर तरुण अवस्था में ही राजनीतिक गतिविधियों में कूदकर राजनीति में अपना भविष्य देख रहे हैं। ये नौजवान दिन-रात अपने राजनैतिक आकाओं के इर्द-गिर्द घूमते हैं एवं गुण्डागर्दी करते रहते हैं।

6-शहरों से लेकर छोटे गाँवों तक भ्रष्टाचारी, कमीशनखोरी, नशाखोरी, दारूबाजी युवाओं में बहुत ज्यादा घर कर गयी है। इससे लगभग सारा नौजवान ग्रसित है।

7-स्कूलों से लेकर महाविद्यालयों तक जातिवाद एवं साम्प्रदायिक कटुता का जहर सभी नवयुवकों में फैलता जा रहा है। जो हमें एक नये वर्ग संघर्ष की ओर ले जाता दिख रहा है। ऐसी अवस्था में जब तक उनमें राष्ट्रीय एवं सामाजिक चेतना का संचार नहीं होगा हम अपने ध्येय के करीब नहीं ला सकते हैं।

विद्वानों को नौजवानों तक बनानी होगी पहुंच-

हमें यह देखना होगा कि राष्ट्रीय भावना एवं सामाजिक समरसता से युक्त वरिष्ठ जन जब तक नौजवानों के बीच नहीं जाएंगे, उनका हर स्तर पर जनजागरण नहीं करेंगे तब तक हमारा कार्य सिर्फ कागजों पर रहेगा। जमीनी स्तर पर उसका कोई असर नहीं होगा। यह मेरा अटल विचार है। सिर्फ स्कूल-कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं प्रोफेसरों के भरोसे इन नौजवानों को नहीं छोड़ा जा सकता।

ऐसे बने पाठ्यक्रम-

अब आते हैं पाठ्यक्रम पर, जब तक बच्चा छठी क्लास में नहीं आता तब तक वह क्या पाठ्यक्रम पढ़ रहा है? उसे कौन पढ़ा रहा है? उस पर किसका नियंत्रण है? पूरे देश में, गाँवों में, शहरों में, गली-गली में स्कूल चल रहे हैं। उनमें वे क्या पढ़ रहे हैं? तथा उन्हें कौन पढ़ा रहा है? इसका लेखा-जोखा किसके पास है? जबकि वस्तुस्थिति यह है कि उस अबोध बालक के दिमाग में दस वर्ष की उम्र तक जितने संस्कार अंकित होने होते हैं वे 90 प्रतिशत तक अंकित हो जाते हैं। जिसका कोई नियमन नहीं है। छठी क्लास में प्रदेश की सरकार शिक्षा का नियमन करती है। पाठ्यक्रम सरकार बनाती है। जो जैसी विचारधारा की सरकार वैसा उसका पाठ्यक्रम। उसमें हम-आप क्या कर सकते हैं? जो स्कूल केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड से संचालित होते हैं उनके पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा परिषद बनाती है। उसमें भी सरकारी आदेशों की पालना करनी होती है। जिस पार्टी की सरकार उसका वैसा ही आदेश।

उच्च शिक्षा का पाठ्यक्रम-

अब आते हैं उच्च शिक्षा में, उच्च शिक्षा में जो सम्बद्ध महाविद्यालय है उनको वही पाठ्यक्रम पढ़ाना होगा जो उनका विश्वविद्यालय उनको बनाकर देगा। विश्वविद्यालय वही पाठ्यक्रम बनाएंगे जो उनकी सरकार एवं यूजीसी चाहेगी। जो स्ववित्त पोषित विश्वविद्यालय है, वह वही पाठ्यक्रम बनाएंगे जो इण्डस्ट्री चाहेगी। जिससे उनके बच्चों की नौकरी लग सके। पाठ्यक्रम बनाते वक्त इन विश्वविद्यालयों को यूजीसी, एआईसीटीई, पीसीआई एवं एनसीटीई आदि द्वारा निर्देशित किये गये पाठ्यक्रमों की भी पालना करनी पड़ेगी। इसके अलावा देश के जाने-माने विश्वविद्यालय एवं उच्च व्यवसायिक एवं तकनीकी संस्थानों द्वारा बनाये गये पाठ्यक्रमों का भी ध्यान रखना पड़ेगा। इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे पाठ्यक्रम एवं तकनीक का भी ध्यान रखना होगा। मुझे डर है कि इतनी बड़ी चुनौतियों में हमारा ध्येय वाक्य ध्यान में रखते हुए हमारे सभी मानकों को पूरा करते हुए सरकारी या स्ववित्त पोषित विश्वविद्यालय अपना पाठ्यक्रम बना लेंगे।

बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए कुछ जरूरी सुझाव-

1- बच्चों को छठी कक्षा से ही उन्हें जॉब ऑरियंटेड शिक्षा दी जाए। कक्षा छह से ही बच्चों को भारतीय संस्कृति, सभ्यता, संस्कार, महापुरुष, अध्यात्म, भारतीय ज्ञान, भारतीय संविधान बहुत ही सरल शब्दों में पढ़ाया जाना चाहिए।

2-ऐसी शिक्षा व्यवस्था की जाए जिससे बच्चों का मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास हो।

3- साथ ही हर विद्यार्थी को आत्मनिर्भर और हुनरमंद बनाने के लिए तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा दी जानी चाहिए।

4- ऐसी शिक्षा दी जाए जिससे बच्चे समाज व देश की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

5- शिक्षा के मूल आयाम जैसे साहित्य, कला, क्रीड़ा, संस्कृति, इतिहास, विज्ञान एवं अनुसंधान आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। इनकी उचित शिक्षा उचित समय पर उचित बच्चों को विशेष रूप से दी जानी चाहिए। उनपर सरकार एवं समाज को पैसा खर्च करना चाहिए। उनसे अर्थार्जन की अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए।

6- शिक्षा ऐसी हो, जिसमें संप्रेषणीयता का अभाव कतई न हो। इसके लिए गहन अध्ययन जरूरी है। इसके लिये नई पद्धतियों का गठन किया जाना चाहिए।

7- शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो, जो बच्चों को सिर्फ मल्टीनेशनल कंपनी का नौकर नहीं बल्कि आत्मविश्वासी, उद्यमशील एवं स्वावलम्बी बनाए।

निष्कर्ष यानी लब्बोलुबाव-

मेरा सुझाव है कि हमें इन सभी बिन्दुओं एवं सुझावों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान शिक्षा के सभी घटकों को सम्मिलित करते हुए पाठ्यक्रम बनाकर सभी विश्वविद्यालयों को देना चाहिए। जिसमें वे थोड़ा परिवर्तन स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए करके उसे लागू कर दें। तभी नई शिक्षा नीति 2020 को सही मायने में धरातल पर लागू किया जा सकता है। इतना करवाने के लिये भी हमें बहुत जोर लगाना पडे़गा। हमारी केवल गाइड लाइन से तो कुछ नहीं होगा।

(लेखक मेवाड़ विश्वविद्यालय, चित्तौड़गढ़, राजस्थान के कुलाधिपति एवं

भारतीय शिक्षण मण्डल मेरठ प्रांत के अध्यक्ष हैं।)

संभव में निगम अधिकारियों ने की जनसुनवाई प्राप्त हुए 21 संदर्भ, कई जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों पर की चर्चा

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। संभव के अंतर्गत गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में जनसुनवाई का आयोजन हुआ जिसमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से आगंतुकों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों को बताई नगर आयुक्त  की उपस्थिति में समस्याओं का समाधान हेतु कार्यवाही की गई, अधिकांश समस्याएं जलकल विभाग से संबंधित प्राप्त हुई।नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ की उपस्थिति में प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु मौके पर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को भेजा गया, संभव के दौरान कई पार्षदों में भी अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को नगर आयुक्त  के समक्ष रखा जिस पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए तथा मौके पर भेजा गया।

 वहीं जनसुनवाई में कौशांबी वार्ड 72 के निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल पार्षद प्रतिनिधि  कुसुम गोयल द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ समस्याओं का समाधान करने की बात कही गई। 

1. सेक्टर 1 नाले की दीवार गिर गई है उसको तत्काल बनाने की मांग की गई। 2. कौशांबी में जलभराव ना हो इसके लिए नालों का लेबल सही कराया जाए।3. कौशांबी ए ब्लॉक एंजेल माल के सामने पांच नए खंभे लगाने की मांग की गई।4. एक्सप्रेस ग्रीन टावर वैशाली सेक्टर 1 के सामने नया  कट बनाया जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो। 5. कुछ पार्कों में हाई मास्क लाइट की मांग की। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर हित में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश के क्रम में तेजी से नालों की सफाई भी की जा रही है निर्माण कार्यों में भी पुलियाओ का निर्माण प्राथमिकता पर कराया जा रहा है, जनसुनवाई संभव में भी प्राप्त शिकायतों पर नगर आयुक्त  के निर्देशानुसार कार्यवाही कराई गई मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मेरा बूथ, सब से मजबूत कार्यक्रम में पहुंची महापौर सुनीता दयाल।

  

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल पर मंगलवार को भाजपा गांधी नगर मंडल द्वार मेरा बूथ, सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का भोपाल से सीधा प्रसारण किया गया।महानगर में मंडल व बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर सुनीता दयाल उपस्थित रही सुनीत दयाल के साथ मंडल के पदाधिकारी, पार्षद व स्थानीय निवासियों ने बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम के प्रसारण को देखा। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता है। बीजेपी को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बूथ कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी भूमिका है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा करते हुए उनसे मेलजोल बढ़ाने और इसके माध्यम से पार्टी को मजबूती देने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाने के लिए लोगों के दिलों में अपनी अच्छी छवि और जगह बनाने का सिलसिला तेज करना होगा।

    इन अवसर पर सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष दयानन्द बंसल, सुनील प्रताप, रेनू चंदेला, पार्षद नीरज गोयल, पार्षद उदित मोहन, दीप्ति अरोड़ा, पायल खत्री, सौरभ चतुर्वेदी, आकाश जैन आदि स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

श्री बागेश्वर धाम सरकार के पं धीरेंद्र कृष्ण शास्री की श्रीमदभागवत कथा 10 जुलाई से 16 तक ग्रेटर नोएडा मे, लाखों भक्तों के पहुचने का आह्वान


                      मुकेश गुप्ता/गौरव गुप्ता

 ग्रेटर नोएडा। अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मैट्रो स्टेशन डिपो के पास किया जा रहा है। कथा श्री बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध संत धीरेन्द् कृष्ण शास्त्री द्वारा की जाएगी।  दावा यह है कि ग्रेटर नोएडा में होने वाली बाबा की कथा में  लाखों की संख्या मे  अधिक  से अधिक भक्त कथा सुनेंगे।  जानकारों का कहना है कि आज तक किसी कथा प्रवचन को सुनने के लिए इतनी भीड़ कभी नहीं जुटी।यह जानकारी अमृत कल्याण सेवा टृषट के अध्यक्ष नरेश ठाकुर उपाध्यक्ष गिरीश गोयल तथा महसचिव जितेंद्र भाटी ने दी। उन्होंने बताया कि इस कथा के लिए ग्रेटर नोएडा में स्थित जैतपुर गांव के पास एक बड़े मैंदान को कथा पंडाल के रूप में तैयार किया जा रहा है। इस पंडाल में एक विशाल स्टेज भी बनाया गया है। यह पूरी व्यवस्था अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट नामक संस्था के द्वारा की जा रही है। यही संस्था पूरी कथा की व्यवस्था संभालने  रही है। जिसके लिए प्रशासन व पुलिस विभाग भी अपनी तैयारियां कर रहा है।कथा समिति के संरक्षक नरेन्द्र सिंह नागर,अध्यक्ष सतेंद्र हुणव कोषाध्यक्ष मुकुल त्यागी उपाध्यक्ष जीतू नागर ने बताया कि इस कथा को सुनने के लिए  लाखों की संख्या मे अधिक से अधिक भक्त आएंगे। उन्होंने बताया कि श्री बागेश्वर धाम सरकार की कथा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। उन्होंने बताया कि कथा स्थल पर 4 लाख वर्गफुट क्षेत्र में वॉटर प्रूफ टेंट लगाया जा रहा है। इसी वाटरप्रूफ टेंट में कथा का मुख्य आयोजन होगा। कथा में कुल कितने भक्त कथा सुनने आएंगे? इस प्रश्न के उत्तर में नरेश ठाकुर ने कहा कि यह नहीं बताया जा सकता कि कुल कितने भक्त आएंगे। इतना जरूर है कि श्री बागेश्वर धाम सरकार में वह शक्ति है कि जितने भी भक्त आ जाएं सभी की व्यवस्था हो जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि 10 जुलाई से 16 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर बाद 4 बजे से कथा शुरू होगी और लगभग 7.00 बजे तक चलेगी। इसी दौरान कथास्थल पर ही 12 जुलाई को दिव्य दरबार आयोजित किया जाएगा। इस दरबार में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भक्तों के कष्टों का निवारण करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कथा शुरू होने से एक दिन पूर्व यानि 9 जुलाई को ग्रेटर नोएडा शहर में कलश यात्रा निकाली जाएगी।

नगर आयुक्त ने नालों का किया निरीक्षण, मुख्य अभियंता निर्माण को दिए कार्यवाही के निर्देश

 

                     मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। डॉ नितिन गौड़ नगर आयुक्त द्वारा जोन कवि नगर तथा मोहन नगर के नालो का निरीक्षण किया जिस के क्रम में लाल कुआं स्थित नाले तथा अर्थला स्थित नाले का जायजा लिया गया, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे तथा अन्य निर्माण विभाग की टीम को मौके पर नगर आयुक्त  द्वारा निर्देशित किया गया।मानसून के बढ़ते कदम को देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम पूर्ण रूप से कार्यवाही की स्थिति में आ गया है जिस के क्रम में ना केवल नालों की सफाई व्यवस्था ही की जा रही है बल्कि ऐसे नाले जिनमें किसी कारण से रुकावट है या मरम्मत नहीं हुई है उन पर भी कार्य तेजी से किया जा रहा है, नगर आयुक्त  द्वारा निरीक्षण किया गया नालों की मरम्मत तथा आवश्यक निर्माण कार्य करने के लिए निर्देश भी दिए गए ऐसे स्थान जहां जल प्रवाहित स्थिति में ना होकर जलभराव की समस्या आ रही है उसके समाधान के लिए मौके पर समस्या पर चर्चा भी की अर्थला के जलभराव समस्या के समाधान हेतु  बिजली विभाग के चीफ के साथ मुलाकात भी की गई, मौके पर नगर आयुक्त  द्वारा मुख्य अभियंता निर्माण तथा विद्युत विभाग के चीफ को आपसी समन्वय कर अर्थला के जलभराव समस्या समाधान हेतु निर्देश दिए गए।


 महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश के क्रम में लगातार नालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जाली की सफाई नालों की सफाई नालों की मरम्मत पुलियाओं की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है जिसमें जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान भी निगम को प्राप्त हो रहा है, मानसून के आने से पूर्व शहर को व्यवस्थित करने की तैयारी पूरी तरह से चल रही है जोकि सराहनीय हैl