मंगलवार, 20 जून 2023

स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए रेडक्रॉस कृतसंकल्प

 

                          मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत अभियान की कड़ी में गाजियाबाद के समर्पित सांसद  जनरल वीके सिंह  की व भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह आईएएस जिलाधिकारी गाजियाबाद की प्रेरणा से रेड क्रॉस गाजियाबाद द्वारा सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन तथा सेनेटरी पैड इनसीनेटर रोटरी क्लब गाजियाबाद हिंडन की सहभागिता से जीटी रोड गाजियाबाद स्थित शंभू दयाल डिग्री कॉलेज में गाजियाबाद की प्रमुख महिला समाजसेवी, सांसद जनरल वी के सिंह जी की बेटी, मातृशक्ति सुश्री मृणालिनी सिंह  जी के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया गया।रेड क्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कार्यक्रम में रेडक्रॉस सचिव डॉ किरण गर्ग, रोटरी क्लब गाजियाबाद हिंडन की भावी अध्यक्ष रोटेरियन रिंकी गुप्ता तथा मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर पवन कुमारी ने सभी छात्राओं की समस्याओं को सुना और मुख्य अतिथि के उपस्थिति में ही सभी समस्याओं का निदान भी बताया की सभी वरिष्ठ  छात्राएं अपनी कनिष्ठ छात्राओं का और अपने परिवार की छोटी बहनों का भी ध्यान रखें।


 जिला एमएमजी अस्पताल से पधारी डॉक्टर पवन कुमारी द्वारा सभी बच्चों को मासिक धर्म के अलावा हस्त प्रक्षालन की तकनीक के बारे मे बताया। मंच संचालन डॉ रीना शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सुश्री मृणालिनी सिंह , रेड क्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता, सचिव डॉ किरण गर्ग, रो. रिंकी गुप्ता, डॉ पवन कुमारी, रो. प्रतिमा चुग, रो. धवल गुप्ता  डॉ विनीत जैन, राकेश गुप्ता, डी सी बंसल, विपिन अग्रवाल, चंचल जैन, प्रेमलता, विनीता,रजनी गुप्ता, आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य  अखिलेश मिश्रा  ने समाज सेवा की अनूठे प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की जिसके बदले में रेड क्रॉस और रॉकी की तरफ से उन्हें आश्वस्त किया गया कि भविष्य में जब भी इन मासूम बच्चों को कोई भी आवश्यकता पड़ेगी तो हम साथ साथ हैं।मुख्य अतिथि सुश्री मृणालिनी सिंह द्वारा कि भविष्य में साइकोलॉजी पर अगर कोई वर्कशॉप होती है तो उनकी तरफ से हर संभव सहायता मिल जाएगी। रेड क्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता द्वाराअंत में धन्यवाद पारित किया गया और मंच पर उपस्थित सभी वक्ताओं का व मुख्य अतिथि का एक सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट करके सेवा संदेश आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें