गाजियाबाद। पूर्वांचल भोजपुरी महासभा द्वारा मेघावी विद्यार्थी सम्मान समारोह-2023 का आयोजन मीनामल धर्मशाला मे किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में अभिषेक श्रीवास्तव (ए०सी०पी०), अर्पना रूथ (प्रिन्सपल इंग्राहम इन्सटिच्यूट), सतेन्द्र यादव (संयोजक सुभाष युवा मोर्चा), अखिलेश मिश्रा (प्रिन्सपल) शम्भू दयाल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज), उपस्थित हुए। समारोह की अध्यक्षता श्री सचिदानन्द राय (रिटायर्ड) डी०आई०जी० ने किया। आयोजन में 85 विद्याथियों को सम्मानित किया गया। यू०पी० बोर्ड 10 कक्षा में नीतिश कुमार, 12 कक्षा में सुमित, सी०बी०एस०सी० में अभिनित कुमार व असीता सिन्हा एवं सी०बी०एस०सी० 12 कक्षा में कृति रंजन को प्रथम पुस्कार से सम्मानित किया गया। महासभा के प्रमुख पदाधिकारी आयोजन में मौजूद रहे:- श्री केदारनाथ तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, आनन्द मणि त्रिपाठी, विद्याशंकर त्रिपाठी, जे०पी० यादव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सुबोध वर्मा, अनिल सिन्हा, अनिल सिंह, रोहित श्रीवास्तव, अजीत सिंह, बीरेन्द्र कुशवाहा, विजय सिंह, शिव कुमार रघुवंशी, ब्रिजेश तिवारी, संतोष शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, रजनीश दुबे, रमेश श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, ब्रजेश प्रसाद, रंजीत कुशवाहा, अखिलेश मिश्रा, विजय कुमार सिंह, राजाराम, अनिल कुशवाहा, जे०पी० शुक्ला, दुर्गा श्रीवास्तव, जे०पी० द्विवेदी आदि।मंच संचालन - अशोक श्रीवास्तव (अध्यक्ष) एंव कैप्टन गोपाल सिंह ने किया। जागृति पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। सारे कार्यक्रम की व्यवस्था श्री बीरेन्द्र कुशवाहा, कुलदीप भरतरिया, अनिल सिन्हा, एंव कमल बाबु यादव द्वारा किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । "श्री बाँके बिहारी संकीर्तन मण्डल" गाजियाबाद के 23वें स्थापना दिवस एवं पूज...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । यशोदा अस्पताल कोयल एनक्लेव भोपुरा दिल्ली/एनसीआर ने अपने नए अस्पताल के निर्माण के लिए ...
-
मुकेश गुप्ता ▪️ एमएसएमई को नहीं होने दिया जायेगा परेशान - जीएसटी के मुद्दों पर आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने प्रमुख सचिव, राज्य...
-
गाजियाबाद । वैश्य समाज सेवा समिति गाजियाबाद के सदस्य लक्ष्मीनारायण सिंघल की पुत्री आरुषि सिंघल के सी ए (चार्टड एकाउन्टेन्ट) बनने पर मंगलवा...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । बुधवार को महानगर के मॉडल टाउन ईस्ट स्थित राष्ट्रीय सैनिक संस्थान के मुख्यालय में 76वां आर्मी डे मनाया गया। 194...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें