रविवार, 11 जून 2023

तीन स्थानों पर चल रहे नैतिक शिक्षण शिविरों का समापन हुआ

 

                             मुकेश गुप्ता

 गाजियाबादःनैतिक शिक्षण समिति की ओर से शहर के 3 स्थानों राजनगर एक्सटेंशन, घंटाघर व वसुंधरा में आठ दिवसीय नैतिक शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। 4 जून से चल रहे तीनों शिविरों का समापन रविवार को हुआ। शिविर के अंतिम दिन बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीनों शिविरों के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप जैन सन्मति रहे। प्रदीप जैन सन्मति ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार पैदा किए जा सकते हैं। उन्हें नैतिक मूल्यों की जानकारी दी जा सकती है और उनकी प्रतिभा को भी निखारा जा सकता है। शिविर के दौरान चित्रकला भाषण व स्तुति प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को रविवार को सम्मानित किया गया। संयोजक प्रशांत जैन ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ रंगारंग प्रस्तुति देने वाले बच्चे भी पुरस्कृत किया गया। बच्चों को अपने घर व आसपास के क्षेत्र में लगाने के लिए पौधे भी दिए गए जिससे वे पर्यावरण संरक्षण में सहयोग कर सकें। शिविर में नवीन जैन, शरद जैन, अंकुर जैन, आशा जैन, विनय जैन, अंजली जैन, रविंद्र जैन,  प्रीति जैन, अरविंद, राम आदि भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें