शनिवार, 17 जून 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना का निगम मुख्यालय में हुआ सोशल ऑडिट, लाभार्थियों ने किया धन्यवाद

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु हिंदी न्यूज

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)  का सोशल ऑडिट हुआ जिसमें ऑडिट के दौरान लाभार्थियों से सीधी वार्ता की गई साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जागरूक भी किया गया, कार्यक्रम में  अजीत मिश्रा सहायक निदेशक आर यू सी ई एस,  शिवम तिवारी सोशल ऑडिट सलाहकार, संजय पथरिया पी ओ डुडा, पीयूष कुमार सीएलटीसी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित हुए, वार्ड संख्या 50 की पार्षद सुमनलता पाल, वार्ड संख्या 31 के पार्षद नितिन कुमार भी मौके पर ऑडिट के समय उपस्थित रहे।पी डी डूडा/ नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम मुख्यालय में हुआ कार्यक्रम में वर्ष 18-19, 19-20, 20-21, के लाभार्थियों की उपस्थिति में सोशल ऑडिट हुआ, लगभग 65 लाभार्थी उपस्थित हुए जिनकी फाइलों का ऑडिट हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त होने के उपरांत किस प्रकार से उनके जीवन में सुधार आया है बताया गया। गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत नंदग्राम सुदामापुरी भोपुरा पसोंडा व अन्य क्षेत्रों के लाभार्थी उपस्थित हुए किस प्रकार जियो टैग हुई और किस प्रकार से उनके मकान पक्के हुए विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक भी किया गया।


प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य योजनाओं को लेकर नगर आयुक्त गाजियाबाद के नेतृत्व में लगातार जन जागरूकता अभियान भी समय-समय पर चलाये जा रहे हैं जिसमें माननीय क्षेत्रीय पार्षदों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें