गाजियाबाद। धर्मयात्रा महासंघ गजप्रस्थ गाजियाबाद के संरक्षक परम श्रद्धेय पीठाधीश्वर महंत श्री नारायण गिरी जी महाराज की प्रेरणा से श्रावण मास कांवड़ यात्रा के लिए बैठक करके इस साल भी कांवड सेवा शिविर लगाने का निर्णय लियागया है। कांवड यात्रा के शिविर लगाने के लिए एक मीटिंग अध्यक्ष डॉ सुभाष गुप्ता के निवास वी वी आई पी एड्रेसस राजनगर एक्सटेंशन में आहुत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से पास हुआ कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दूधेश्वर नाथ पुलिस चौकी की साथ में, जीटी रोड गाजियाबाद पर कांवड कैम्प आयोजित किया जाएगा, जो कि 11/07/2023 से शुरू किया जायेगा और जल वाले दिन तक कायम रहेगा।यह जानकारी धर्मयात्रा महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस कैम्प को स्थापित करने और परमिशन व शिविर संचालन आदि कार्य की पूर्ण जिम्मेदारी उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता को दी गई है। सहयोगी के रूप में वो जिसे भी लेना चाहें वो सभी उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ हैं , कैम्प से सम्बधिंत सभी बातों पर चर्चा की गई कि किस तरह इस मैडिकल कैम्प को भव्य रूप दिया जाय , जिससे ज्यादा से ज्यादा कांवड यात्रियों की सेवा की जाय , और सभी पर भोले बाबा की कृपा बनी रहें। इस मीटिंग के आयोजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष सुभाष गुप्ता , महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति चंचल जैन, वरिष्ठ पदाधिकारी श्री मदन गोपाल शर्मा जी, एंव वाई के शर्मा जी, मीडिया प्रभारी श्री विपिन अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता जी पत्नी सहित, श्रीमति रजनी गुप्ता, श्री अनुराग अग्रवाल , उपाध्यक्ष डीं सी बंसल, सुषमा गुप्ता, मीरा गुप्ता, कविंदर गुप्ता, श्रीमती बाई के शर्मा,आदि लोग शामिल हुयें,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । यशोदा अस्पताल कोयल एनक्लेव भोपुरा दिल्ली/एनसीआर ने अपने नए अस्पताल के निर्माण के लिए ...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । "श्री बाँके बिहारी संकीर्तन मण्डल" गाजियाबाद के 23वें स्थापना दिवस एवं पूज...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । बुधवार को महानगर के मॉडल टाउन ईस्ट स्थित राष्ट्रीय सैनिक संस्थान के मुख्यालय में 76वां आर्मी डे मनाया गया। 194...
-
गाजियाबाद । वैश्य समाज सेवा समिति गाजियाबाद के सदस्य लक्ष्मीनारायण सिंघल की पुत्री आरुषि सिंघल के सी ए (चार्टड एकाउन्टेन्ट) बनने पर मंगलवा...
-
मुकेश गुप्ता ▪️ एमएसएमई को नहीं होने दिया जायेगा परेशान - जीएसटी के मुद्दों पर आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने प्रमुख सचिव, राज्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें