बुधवार, 14 जून 2023

संभव के अंतर्गत प्राप्त हुए 19 संदर्भ, नगर आयुक्त सहित सभी विभागीय अधिकारियों ने सुनी जन समस्याएं

 

                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद।  नगर निगम मुख्यालय में संभव जनसुनवाई का आयोजन नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे, जन सुनवाई के दौरान 19 शिकायतें प्राप्त हुईं, जलकल विभाग से संबंधित सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें सात संदर्भ प्राप्त हुए। अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव द्वारा बताया गया कि प्रत्येक मंगलवार को संभव जनसुनवाई का आयोजन नगर निगम मुख्यालय में होता है। जिसमें क्षेत्र से आई हुई जनता अपने सुझाव तथा समस्या से अधिकारियों को अवगत कराते हैं जिस पर नियमानुसार कार्यवाही नगर आयुक्त  के निर्देश अनुसार की जाती है। संभव के दौरान निर्माण विभाग से 6, स्वास्थ्य विभाग से 4, जलकल विभाग से 7, प्रकाश विभाग से एक तथा उद्यान विभाग से एक शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए।

संभव के दौरान नगर आयुक्त  आगंतुकों से मिले कई नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं से नगर आयुक्त महोदय को अवगत कराया जिन पर कार्यवाही के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया गया,  दुहाई से अवैध अतिक्रमण, प्रताप विहार में नाली तथा रोड की समस्या, सिविल कोर्ट गाजियाबाद में पानी एटीएम की मांग, टीचर कॉलोनी प्रताप विहार में पार्क की दीवार की समस्या, जागृति विहार राजनगर में एंटी लारवा का छिड़काव मिर्जापुर में नाला सफाई की समस्या व अन्य क्षेत्रों से अलग-अलग शिकायतें तथा सुझाव प्राप्त हुए जिन पर संभव के अंतर्गत कार्यवाही कराई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें