रविवार, 11 जून 2023

संयम,मर्यादा,अनुशासन जीवन की संपदा-सुभद्र मुनि --- संत राष्ट्र की अनमोल धरोहर- महापौर

 

                      मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद -श्री एस.एस.जैन सभा कवि नगर गाजियाबाद के तत्वावधान में जैन मुनि चारित्र चूड़ामणि श्री माया राम जी महाराज के 169 वें जन्म महोत्सव को बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ आयोजित किया गया । भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने उनके द्वारा दी गई शिक्षा और आदर्शों को जीवन में स्वीकार करने का संकल्प लिया । राष्ट्रसंत गुरुदेव श्री सुभद्र मुनि जी महाराज ने उनके जीवन के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला और बताया कि उनके तप,त्याग,संयम,मर्यादा, अनुशासन का जीवन में बहुत महत्व है। राष्ट्रसंत श्री सुभद्र मुनि ने आगे सभी श्रद्धालुओं को बताया कि संसार में धर्म मार्ग,और राष्ट्र सेवा की भावना रखो । श्री समंत भद्र जी महाराज,सुमंत,अमित मुनि,विकास मुनि,वसंत मुनि,ऋषभ मुनि, सुशांत मुनि,राम मुनि,आदि संतों ने भी अपने अपने भाव रखें । इस अवसर पर गाजियाबाद नगर निगम की महापौर सुनीता दयाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे और उन्होंने भी श्री माया राम जी महाराज को नमन किया व अपने संबोधन में महापौर ने कहा कि संत राष्ट्र की अनमोल धरोहर हैं। सभा के अध्यक्ष जे.डी.जैन ने संघ की ओर से महापौर और बाहर से पधारे हुए अतिथियों का अभिनंदन किया । समारोह की अध्यक्षता अरुण जैन ने की । णमोकार महामंत्र का अखंड जाप भी सकुशल संपन्न हुआ । गुरुदेव श्री सुभद्र मुनि जी महाराज ने भगवान महावीर जीवन चरित्र ग्रंथ महापौर सुनीता दयाल को भेंट करके आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर संघ के महामंत्री सुशील कुमार जैन, कोषाध्यक्ष रमेश जैन,गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष और टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन के साथ-साथ जैन समाज के गाजियाबाद और अन्य स्थानों से पधारे हुए श्रद्धालु तथा गणमान्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें