शुक्रवार, 16 जून 2023

आर्यनगर में सिविल डिफेंस ने किया आग से बचाव का प्रदर्शन

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन नागरिक सुरक्षा अनुभाग के आदेश के अनुपालन में आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान 22 मई  से 22 जून तक आयोजित होने वाली श्रृंखला में चीफ वार्डन ललित जायसवाल, उप नियंत्रक अशोक गौतम और सहायक उप नियंत्रक बनवारी लाल के निर्देशन में नया आर्य नगर स्थित दयानंद पार्क में फायर मॉक ड्रिल किया गया,  जिसमें गैस सिलेंडर में गैस रिसाव, शॉर्ट सर्किट से लगी आग और अन्य ज्वलनशील पदार्थों से लगी आग से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सिविल डिफेंस वार्डन द्वारा बचाव का प्रदर्शन किया गया। 

         
यह जन जागरूकता कार्यक्रम सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन नगर राजेन्द्र शर्मा की देखरेख में हुआ । कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर में गैस के लीकेज होने से पर आग को बुझाने के लिए कंबल एवं बाल्टी का प्रयोग करके आग बुझाने का तरीका  लोगों को बताया गया। केमिकल एवं शॉर्ट सर्किट से लगी हुई आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर  प्रयोग किस प्रकार करें इसका तरीका बताया गया ।   

     कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने आगे आकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आई सी ओ श्रीमती संध्या त्यागी, पोस्ट वार्डन राकेश गुसाईं, डिप्टी पोस्ट वार्डन मंजू गर्ग, सैक्टर वार्डन दिनेश त्यागी, संजीव, राहुल, सीताराम प्रजापति, लोकेश कुमार, प्रशांत पाल, दीपक, वर्षा , निशिता  का पूरा सहयोग रहा। इस मौके पर वार्ड 9 की पार्षद शीतल चौधरी ने इसे सिविल डिफेंस का सराहनीय क़दम बताया। इस अवसर पर अनुज देओल, सुंदर भाटी, सुमित शर्मा, हिमांशु पराशर, गजराज सिंह, मोहित ठाकुर तथा क्षेत्र की कई  महिलाएं एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें