रविवार, 30 जून 2024

गुलमोहर की बेटी रिद्धिमा का लखनऊ के लोकभवन में हुआ सम्मान,सीएम योगी ने एक लाख रुपये, गोल्ड मेडल और टेबलेट देकर किया सम्मानित

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव निवासी रिद्धिमा टकियार को शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ के लोकभवन में एक लाख रुपये, गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र और टेबलेट देकर सम्मानित किया। रिद्धिमा ने सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 99.6% अंक हासिल कर रिद्धिमा ने जनपद में प्रथम व राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान हासिल कर गुलमोहर एन्क्लेव के साथ साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। सीएम योगी, उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाबो देवी ने रिद्धिमा को सम्मानित किया। रिद्धिमा को सम्मानित किए जाने से पूरे गुलमोहर एन्क्लेव और रिद्धिमा के परिजनों में हर्ष का माहौल है। 

   रिद्धिमा ने केडीबी पब्लिक स्कूल से अपनी इंटरमीडिएट की है। रिद्धिमा के पिता विश्वजीत टकियार का 2019 में ही निधन हो चुका है जिसके बाद उनकी मां रजनी और बड़ी बहन इशिता ने रिद्धिमा की पूरी जिम्मेदारी उठाई। सम्मानित होने के बाद रिद्धिमा ने कहा कि पापा के जाने के बाद मां और दीदी ने मुझे कभी टूटने नहीं दिया। आज उनके सहयोग से ही मैं यहां तक पहुंची हूँ। रिद्धिमा ने बताया कि वह एक मनोवैज्ञानिक बनना चाहती हैं।

सिविल डिफ्रेंस की पोस्ट 9 की मासिक बैठक आयोजित

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। पोस्ट संख्या 9 की मासिक बैठक सेक्टर वॉर्डन बृजपाल सिंह एवं फायर फाइटर दीपक मिश्रा के नेतृत्व में E 174, सेक्टर 11, प्रताप विहार, गाजियाबाद पर आयोजित की गई। जिसमें स्टाफ ऑफिसर मुकेश शर्मा  द्वारा बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में घटना नियंत्रण अधिकारी श्री रवि अग्रवाल द्वारा नई पोस्टों के गठन के लिए सभी वार्डेनो को जानकारी दी गई और सभी को शीघ्र अति शीघ्र वॉर्डन की भर्ती करने के लिए कहा गया। बैठक में डिप्टी पोस्ट वार्डन मनोज कुमार, सेक्टर वार्डन सौरभ सक्सेना, सामोद शर्मा, विक्रम सिंह, नितेश कुमार, जितेंद्र सिंह, धरमशिला, पुष्पा रावत, एवं अन्य नवनियुक्त वॉर्डन ने भी बैठक में भाग लिया।

कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न , प्राथमिक चिकित्सा तथा न्यू लेबर कोड विषय पर लीगल आई पी एल द्वारा श्रम विभाग उ प्र के साथ सेमिनार संपन्न


मुकेश गुप्ता

 नये श्रम क़ानून में श्रमिक सीधे कंपनी मालिक पर मुक़दमा कर सकेंगे 

यौन उत्पीड़न कमेटी को प्रत्येक कंपनी में बनाना अनिवार्य । अन्यथा ज़िलाधिकारी के पास कंपनी का लाइसेंस रद्द करने का अधिकार--सतेंद्र सिंह 

नोएडा ।  लीगल आई पी एल , उत्थान समिति , एनएईसी, और लेबर लॉ रिपोर्टर के द्वारा संयुक्त रूप से एक सेमिनार का आयोजन शनिवार को रेडिसन एमबीडी होटल नोएडा में किया गया। 

इस सेमिनार में कारख़ानों एवं प्रतिष्ठानों में श्रमिकों एवं कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा कैसे दी जाये इस विषय पर डॉ बी पी बसिस्ट सेंट जॉन एम्बुलेंस ने यहाँ पर उपस्थित कारख़ानों एवं प्रतिष्ठानों के मालिकों एवं उनके एच आर प्रतिनिधियों को दी।

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एस के गुप्ता द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर रोकथाम के विषय में क़ानून पर जानकारी दी गई।इसके साथ ही कार्यक्रम में न्यू लेबर कोड जो की जल्द ही लागू होने जा रहे हैं उनके विषय में जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के एचआर मैनेजर ,एग्जीक्यूटिव , और मालिकों ने भाग लिया । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ महेश शर्मा थे उन्होंने कार्यक्रम का दीप जलाकर विधिवत उदघाटन किया। महेश शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन प्रत्येक कंपनी के लिए बहुत आवश्यक हैं जो की निरंतर होते रहने चाहिए । इसके अलावा ललित ठुकराल चेयरमैन एनएईसी और ऋचा अनिरुद्ध -प्रोडूसर और एंकर भी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

लेबर लॉ रिपोर्टर के स्पेशल एडिटर यजद कुमार ने इंडस्ट्रियल रिलेशन पर अपना प्रेजेंटेशन दिया और आने वाले नए लेबर कोड में इसमें क्या परिवर्तन किया गया है उसके विषय में जानकारी दी । 

एस के गुप्ता ने कहा कि आने वाले न्यू लेबर कोड में प्रावधान किया गया है कि यदि आपकी कंपनी में श्रमिकों का उत्पीड़न होता है तो श्रमिक सीधे आपकी कंपनी के ख़िलाफ़ मुक़दमा कर सकता है उसको लेबर कमिश्नर से शिकायत करने की आवश्यकता नहीं है ।

लीगल आई पी एल के सीएमडी सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का नियम हर उस कंपनी पर लागू होता है जहाँ पर 10 या उससे अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं । उन्होंने बताया कि यहाँ पर यह आवश्यक नहीं है कि आपकी कंपनी में कोई महिला कर्मचारी कार्यरत है या नहीं । और यदि कोई कंपनी अपने यहाँ आईसीसी नहीं बनाती है तो उसके ऊपर पचास हज़ार रुपये के हर्जाने का प्रावधान है । द्वितीय बार पकड़े जाने पर इस जुर्माने को डबल किया जा सकता है और तीसरी बार पकड़े जाने पर ज़िले के ज़िलाधिकारी को अधिकार है कि वो आपकी कंपनी का लाइसेंस रद्द कर सकता है ।

मशहूर टीवी पत्रकार और एंकर ऋचा अनिरुद्ध ने कहा कि प्रत्येक परिवार को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने होंगे ताकि इस तरह की घटना हो ही ना । अतः इस तरह के क़ानून के विषय में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की ज़रूरत है ।

ललित ठुकराल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर होने आवश्यक हैं ताकि कंपनी मालिकों एवं उनके कर्मचारियों को इन क़ानूनों के विषय में जानकारी हो सके । इससे उनको अपने यहाँ पर हर क़ानून का पालन करवाने में सहूलियत हो । क्योंकि कंपनी मालिक अक्सर श्रम क़ानून की जानकारी के अभाव में ग़लतियाँ कर देते हैं ।

इस कार्यक्रम में उपनिदेशक कारख़ाना ग़ाज़ियाबाद आलोक सिंह , उपनिदेशक कारख़ाना नोएडा बृजेश कुमार सिंह , उपनिदेशक कारख़ाना मेरठ रवीन्द्र सिंह , अपर श्रमायुक्त नोएडा सरजूराम , उपश्रमायुक्त ग़ाज़ियाबाद अनुराग मिश्रा , सहायक श्रमायुक्त नोएडा सुभाष यादव , सहायक निदेशक कारख़ाना राम बहादुर यादव , पूर्व सहायक श्रमायुक्त के एन अग्रवाल , पूर्व सहायक निदेशक कारख़ाना एस सी विश्वकर्मा मौजूद थे ।




वार्ड 71 में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत लगाये गये सैकड़ों पौधे

 

म 
मुकेश गुप्ता
अभियान के वार्ड प्रभारी भाजपा कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता भी रहे जंम्बू कटरा से ऑनलाइन सम्मलित हुए

गाजियाबाद। रविवार को संजय नगर के वार्ड 71 में पार्षद उमेश पप्पू नागर के सहयोग से क्षेत्र के पार्को एवं खुले स्थान पर सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया। ज्ञात हो कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने नंदग्राम से एक पेड़ माँ के नाम इस अभियान की शुरुआत की थी। जिसके तहत भाजपा के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता को वार्ड 71 से इस अभियान का प्रभारी नियुक्त किया गया था। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद उमेश पप्पू नागर ने कहा कि वार्ड में हरियाली बनाये रखने के लिए हम क्षेत्र की जनता के सहयोग से निरंतर वृक्षारोपण कर रहे हैं। जिससे आने वाले समय में हम सभी को ग्लोबल वार्मिंग का सामना ना करना पडे। 

इस अवसर पर भाजपा की ओर से वार्ड के प्रभारी नियुक्त हुए, संजीव कुमार गुप्ता ने भी ऑनलाइन शिरकत की तथा कहा कि वृक्षारोपण करना अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है। और उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि चूंकि इस अभियान के तहत एक पेड़ हम अपनी माँ के नाम का लगा रहे हैं इसलिए इसकी देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है। इस अभियान में क्षेत्र के अनेकों लोगों ने बढ चढकर भाग लिया। तथा इस अवसर पर प्रमुख रूप से राहुल शर्मा, हरेन्द्र यादव, भूषण शर्मा, बिट्टू त्यागी, ज्योति, संग्राम यादव, पंडित जी जीब्लॉक, सेवा राम शर्मा, बिजेन्द्र, गजेंद्र शर्मा, अरविंद, पवन राठी, अमित गौस्वामि, उपेन्द्र राठी, प्रवीन भाटी, आदि उपस्थित रहें।

यूपी बोर्ड के टॉपर रोजबेल पब्लिक स्कूल के ध्रुव चौहान हुए सम्मानित, जिलाधिकारी ने एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया

 



मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःयूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए जिला मुख्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में रोजबेल पब्लिक स्कूल विजयनगर के छात्र ध्रुव चौहान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें एक लाख रुपये की धनराशि का देकर चेक जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित किया गया। रोजबेल पब्लिक स्कूल विजयनगर के छात्र ध्रुव चौहान को 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में टॉप करने के साथ प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाई थी। 

ध्रुव की इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने  एक लाख रुपये की धनराशि का चेक व सर्टिफिकेट देकर देकर सम्मानित किया।  स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने ध्रुव चौहान को सम्मान के लिए बधाई दी और कहा कि वह स्कूल का ऐसा चमकता सितारा है, जिसने अपनी उपलब्धि से स्कूल ही नहीं अपने जनपद व प्रदेश को भी रोशन कर दिया है।

2nd आई जी एफ इंटरनेशनल शूटिंग गेम्स श्रीलंका में सम्पन्न,क्रोसबो में अंश अनिल कौशिक ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया


डॉक्टर दयाराम भुवन की कप्तानी में शूटिंग में डॉक्टर अजय कुमार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित

गाजियाबाद । 2nd आई जी एफ इन्टरनेशनल शूटिंग  गेम्स का आयोजन पर्ल बे बन्दरगामा श्री लंका में 30 जून को आयोजित किये गए जिसमे भारत, श्री लंका एवम बांग्लादेश के करीब 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता की कप्तानी डॉक्टर दयाराम भुवन ने संभाली, इसका उद्घाटन श्री मति दोना कटरीना कनाडा ने किया विशेष अतिथि मानवाय विमलरत्ना चीफ मोंक ऑफ श्री लंका रहे। 

आयोजन अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन संयोजक नीमनाथ, ग्रीवसों, दिशाएं, एवम मुहम्मद रिज़वान रहे, इंटरनेशनल गेम्स फेडेराशम ऑफ यूनाइटेड वर्ल्ड के अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि लगभग 100 खिलाड़ियों का संघर्ष पूर्ण मुक़ाबला रहा भारत के विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे।

शूटिंग स्वर्ण पदक

डॉक्टर दयाराम भुवन, डॉक्टर अजय कुमार सिंह, देवेश, एल्विन स्टेनली, संजमजोत कौर।

रजत पदक

 देवेश, डॉक्टर मोहसिन रावत, 

कांस्य पदक

टी सेल्वगनपति

क्रॉसबो 

अंश अनिल कौशिक, विल्फ्रेड सी मैनुएल, मैरी एबी विल्फ्रेड, अनिल वर्मा, 

रजत पदक

रेनी कार्ड्यूज़, मुसाब, 

कांस्य 

साइमा सईद ने जीता।



समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया की पहली प्राथमिकता विकसित समाज


जसवीर सिंह पवांर

बुलंदशहर। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बुलंदशहर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अमित शर्मा को संरक्षक और अनिल सक्सेना एडवोकेट को जिलाध्यक्ष घोषित किया है। संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने पत्रकार वार्ता में पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए कहा कि समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) की पहली प्राथमिकता विकसित समाज है। इसके लिए किसी सरकार से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

श्री बच्चन ने कहा कि एसकेएफआई के सभी सदस्य शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, आर्थिक विकास, कौशल विकास, सामाजिक उत्थान, मानवाधिकार, आत्मनिर्भर भारत, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में जागरुकता पैदा करने के लिए तमाम अड़चनों के बावजूद कई प्रदेशों में काम कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा गरीब-कल्याण की जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उसका लाभ पात्र व्यक्तियों तक हरहालत में पहुंचे। अगर जरूरतमंदों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है तो यह हमारी भी जिम्मेदारी है।

रविवार को खुर्जा स्थित प्राचीन शिव मंदर के चित्रगुप्त सभा हाल में आयोजित एसकेएफआई की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व चिंतक जितेन्द्र बच्चन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बुलंदशहर जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संयोजक संजीव भारद्वाज की संस्तुति पर पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। अमित शर्मा को संरक्षक, अनिल सक्सेना एडवोकेट को जिलाध्यक्ष, सर्वेश सक्सेना को जिला उपाध्यक्ष, दीपांशु दीक्षित को जिला महासचिव, मुकुल सक्सेना को जिला सचिव, अनिल कुमार को मीडिया प्रभारी और आनंद वशिष्ठ व मोहित कौशिक को विशेष सदस्य मनोनीत किया गया है।

बुलंदशर संयोजक संजीव भारद्वाज, संरक्षक अमित शर्मा और अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने बैठक शुरू होने से पहले जितेन्द्र बच्चन, राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव और गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष प्रीति चौधरी को पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत-सम्मान किया। इसके बाद कृष्ण कुमार द्विवेदी और विजय कुमार श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित किया। साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एव सदस्यों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में खुर्जा इकाई के संरक्षक ठाकुर यशवीर सिंह, नगर अध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा, उपाध्यक्ष मदन लाल, महासचिव विशाल शर्मा, सचिव चन्द्रभान, मीडिया प्रभारी देव कुमार शर्मा, विशेष सदस्य धर्मेंद्र माहवार, कई वकील, समाजसेवी व पत्रकार आदि उपस्थित रहे।

श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में 1 जुलाई को श्रीराम कथा से शुरू होगा संत सनातन कुंभ,10 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा व संत भंडारे में देश भर के संत भाग लेंगे---मंहत नारायण गिरि


मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःसिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में 10 दिवसीय संत सनातन कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। संत सनातन कुंभ 1 जुलाई से से शुरू होकर 10 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा व संत भंडारे के साथ समाप्त होगा। प्रतिदिन वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मॠषि वेदांती महाराज की श्रीराम कथा का आयोजन भी होगा। आयोजक श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी के पावन सान्निध्य में ब्रह्मलीन श्रीमहन्त गौरी गिरी महाराज, ब्रह्मलीन सिद्ध गुरु मूर्तियों व ब्रह्मलीन श्रीमहंतों की पुण्य स्मृति में पिछले 48 वर्ष से संत सनातन कुंभ का आयोजन हो रहा है। इस बार 1 जुलाई से 10 जुलाई तक होगा। मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि मंदिर में ब्रह्मलीन श्रीमहन्त गौरी गिरी महाराज समेत 28 सिद्ध महात्माओं की समाधियां हैं। उन सभी की स्मृति में यह आयोजन हो रहा है। संत सनातन कुंभ का आकर्षण वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मॠषि वेदांती महाराज की श्रीराम कथा होगी जो 1 जुलाई से 9 जुलाई तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक होगी। 1 जुलाई को कथा से पूर्व मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी जो दिल्ली गेट, चौपला मंदिर, अग्रसेन बाजार, घंटाघर, जीट रोड होते हुए वापस मंदिर पर ही विश्राम लेगी। 10 जुलाई को प्रातः9 बजे से 11 बजे तक श्रध्दांजलि सभा का आयोजन होगा और दोपहर 1 बजे से संत भंडारा होगा, जिसमें  मुख्य अतिथि जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी महाराज होंगे। अध्यक्षता श्रीपंच दशनाम जूना अखाडे के सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत पृथ्वी गिरी महाराज, आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज, दिल्ली संत महामंडल के संस्थापक स्वामी राघवानन्द गिरी महाराज, महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराजए महामंडलेश्वर स्वामी कंचन गिरी महाराज शामिल होंगे। जगतगुरू शकराचार्य, महामंडलेश्वर समेत देश भर से संत श्रद्धांजलि सभा व भंडारे में में भाग लेने के लिए आएंगे।  सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था महंत धीरेंद्र पुरी महाराज,  महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज,  महंत गिरिशानंद गिरी महाराज, महंत कन्हैया गिरी महाराज, महंत विजय गिरी महाराज, महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य करेंगे। संतों का स्वागत धर्मपाल गर्ग, अनुज गर्ग, विजय मित्तल, शंकर झा, अमित कुमार शर्मा व दीपांकर पांडेय करेंगे।

शनिवार, 29 जून 2024

एसीपी इन्दिरापुरम स्वतंत्र कुमार ने 3 नए कानून के बारे जनता को समझाया

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। 1 जुलाई से लागू होने वाले तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता भारतीय साक्ष्य अधिनियम जो देश की अपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार के लिए लागू होने जा रहा है को जानता के बीच समझाने के लिए आज कौशांबी वार्ड 72 में इंदिरापुरम सर्कल के एसीपी स्वतंत्र देव सिंह थाना अध्यक्ष कौशांबी सर्वेश पाल एस एस आई फिरोज खान चौकी इंचार्ज राम मेहर मलिक सुमित गुप्ता पिंक चौकी इंचार्ज दुष्यंत गौतम  द्वारा  निवासियों को इन कानून के बारे में विस्तार से बताया गया।

  इस अवसर पर भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल द्वारा कौशांबी की समस्याओं को भी इन सबके सामने रखा  जैसे की कौशांबी के अंदर के मार्गों से ऑटो का चलन होना अवैध रूप से प्राइवेट व्हीकल द्वारा लंबे रूट की सवारी  कौशांबी से लेकर जाना एंजेल मॉल स्थित पब बार का समय से ज्यादा चलना तथा 11:00 के बाद अवैध रूप से वेब पिक्चर हॉल से लेकर  आनंद विहार तक खाने पीने का बाजार  लगना इन सभी समस्याओं का समाधान के लिए एसीपी द्वारा जल्द निराकरण  की बात कहीं गई इस अवसर पर करवा के कार्यकारी अध्यक्ष विजय वर्गीय आलोक माथुर भृगु सिंह गौरव वर्मा संजय दुबे मुनेश चौहान रेनू मल्होत्रा प्रभा सिंह नीरा गुप्ता अनुभा प्रभाकर दिलीप सिंह संजीव रस्तोगी अनुज राठी जीवन जोशी शिवकुमार  भारद्वाज कमल ओबेरॉय दिलीप सिंह महेश बिन्नू राजेंद्र गोयल जगमोहन शर्मा केवल नयन सेठी एके जैन सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति  उपस्थित रहे

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ग्राम रसूलपुर धौलड़ी पहुँचा

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशनुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ग्राम रसूलपुर धौलड़ी पहुँचा। जहां जनपद मेरठ सिवालखास थाना जानी के गांव रसूलपुर धौलड़ी निवासी  सिराजुद्दीन उर्फ उर्फ पप्पू और उनके बेटे शहनवाज का आम के बाग के पानी को लेकर विपक्षियों से विवाद हुआ जिसमें विपक्षियों द्वारा जिसमें  सिराजुद्दीन उर्फ पप्पू पुत्र मान एवं शहनवाज उर्फ राजा पुत्र पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा श्री चंद गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज चल रहा है जिसकी जांच एवं जानकारी तथा पीड़ित परिवार से खिंदौड़ा गाँव में हुए हत्याकांड में पीड़ित परिवार से शोक संवेदना प्रकट करते हुए समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर कहा कि समाजवादी पार्टी हर संभव मदद के लिए पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और आश्वासन दिया कि प्रशासन से मिलकर इसकी जांच एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शाहिद मंजूर विधायक,अतुल प्रधान विधायक,नीरज पाल राष्ट्रीय महासचिव,फैसल हुसैन एडवोकेट जिला अध्यक्ष, वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर अध्यक्ष,अकील मुताज राष्ट्रीय सचिव,अमरपाल शर्मा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बागपत,विपिन चौधरी जिला अध्यक्ष मेरठ,आदिल चौधरी महानगर अध्यक्ष मेरठ,रविंद्र देव यादव जिला अध्यक्ष बागपत,हाजी निजाम खा जिला महासचिव बागपत,मोहम्मद अब्बास हैदर महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा देवदत्त धामा मोदीनगर विधानसभा अध्यक्ष, आकाश अग्रवाल मुरादनगर विधानसभा अध्यक्ष ,और शोएब चौधरी नगर अध्यक्ष मुरादनगर महबूब अंसारी जिला सचिव रहे।

व्यापारी भामाशाह सदा सरकार की वित्त वितरण परपोकर व्यवस्था की रीढ़ है--- अशोक कुमार गोयल

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद।  वाणिज्यकर कार्यालय में मुख्यमंत्री  द्वारा दानवीर भामाशाह जयंती पर शनिवार को व्यापारी कल्याण दिवस मनाए जाने के निर्देश का अनुपालन करते हुए व्यापारी एवम उद्यमियों की बैठक में अधिक कर देने वाले भामाशाओ का सम्मान किया गया। 

 इस अवसर पर अशोक कुमार गोयल , अतुल जैन तिलक राज अरोड़ा द्वारा संबोधन में प्रदेश सरकार कनभार व्यक्त किया गया। अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। भामाशाह जी की दानवीरता की चर्चा विभाग अधिकारी एवम व्यापारी वक्ताओं द्वारा की गई।

    एड कमिश्नर ग्रेड 1 दिनेश मिश्रा जी, ग्रेड 2 ओ पी तिवारी ,सरिता सिंह एवम सभी कर विभाग अधिकारियों ने पूर्ण सम्मान के साथ कार्य क्रम में आए व्यापारी भामाशाह बंधु बहिनों का स्वागत किया।बेटियो ने कलात्मक भक्ति संगीत का भव्य प्रदर्शन किया।

     प्रमुख  व्यापारियों में आर के गोयल  उपेंद्र गोयल अजय चोपड़ा अनिल सांवरिया , नानक चंद जिंदल स्वीट्स , देवेंद्र हितकारी ,अनिल गर्ग  अशोक आटे वाले, धर्मेंद्र सोहेल आर के आर्य रागुबीर सोनी संजीव अग्रवाल दिनेश अत्री  रजनीश बंसल हर्ष गुलाटी एवम बड़ी संख्या में व्यापारी यस्थित रहे।

नगर आयुक्त ने चंद्रपुरी स्थित स्कूल का किया निरीक्षण, निगम के सभी स्कूलों में झूले तथा ओपन जिम लगाने के दिये निर्देश

 

बालिकाओं के सर्वांगीण विकास से ही मजबूत बनेगा समाज-नगर आयुक्त

छात्राओं के मानसिक तथा शारीरिक विकास को लेकर निगम के सराहनीय कदम, 6000 से अधिक छात्राओं को मिल रहा है लाभ

                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निरीक्षण के क्रम में शनिवार को नगर पालिका बालिका विद्यालय चंद्रपुरी पहुंचे, वहां उपस्थित स्कूल के स्टाफ से वार्ता की तथा संबंधित अधिकारी को मौके पर ही निगम द्वारा संचालित किये जा रहे स्कूलों में झूले लगाने तथा ओपन जिम लगाने की निर्देश दिए। स्कूल की व्यवस्था का जायजा लिया गया, कक्षा में छात्राओं के बैठने की व्यवस्था, प्लेग्राउंड, का स्थलीय निरीक्षण किया गया, उपस्थित स्टाफ से बातचीत करते हुए नियमित कार्यों पर चर्चा की गई, स्कूल की प्रधानाचार्य तथा अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को छात्राओं के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास का विशेष ध्यान रखने की निर्देश दिए जिसके क्रम में नियमित व्यायाम एक्टिविटी करने के लिए कहा सभी स्कूलों की छात्राओं का हेल्थ चेक लगातार कराते रहने के लिए कहा गया, बालिकाओं के सर्वांगीण विकास से ही समाज को मजबूती मिलेगी, जिसके लिए ओपन जिम भी लगवाने के लिए निर्देश दिए गए।

गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत 7 स्कूल गाजियाबाद नगर निगम द्वारा संचालित किया जा रहे हैं जिसमें लगभग 6000 से अधिक छात्रा हैं, चंद्रपुरी,सिहानी,केला भट्टा, मकनपुर, साहिबाबाद,मेहरौली, कुटी भोपुरा के सभी स्कूलों में उच्च शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति भी छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है, कॉमर्स विज्ञान तथा मानविकी विषयों पर छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है, स्कूल की प्रधानाचार्य अंतिम चौधरी द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में सभी स्कूलों में क्लीनिक की सुविधा को भी स्थाई रूप से किया गया है जिसमें बालिकाओं का समय-समय पर पूरे वर्ष हेल्थ चेकअप / ब्लड चेक अप होता है तथा आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी दी जाती हैं ब्लड की जांच भी कराई जाती है तथा संचारी रोग के लिए भी सभी बालिकाओं को व उनके अभिभावकों को भी जागरूक किया जाता हैl क्लीनिक में लेडी डॉक्टर एमबीबीएस तथा उनका स्टाफ पूरे समय तैनात रहता है। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों में नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार ओपन जिम लगवाए जाएंगे जिससे स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जा रहा है, जो की गाजियाबाद नगर निगम का सराहनीय प्रयास है बालिकाओं का स्वास्थ्य सही रहे मानसिक विकास भी सुदृढ़ हो इसके लिए लगातार स्कूल के अध्यापिका तथा प्रधानाचार्य द्वारा ध्यान रखा जा रहा है, इस प्रकार की स्कूलों को लेकर गाजियाबाद नगर निगम की गतिविधि समाज को एक मजबूती दे रही है बालिकाओं को समय-समय पर शहर की स्वच्छता, कचरा पृथक्करण, वेस्ट से बेस्ट की मुहिम, रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल, व शहर हित की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाता है जो की सराहनीय है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग से शहर को मिलेगा शुद्ध पर्यावरण- महापौर

 

गाजियाबाद में बढ़ेगी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की रफ्तार, निगम ने किया City EV Accelerator वर्कशॉप आयोजन

सरकारी तथा प्राइवेट विभाग मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल को दें बढ़ावा- डी एम

गाजियाबाद को ईवी लाइट हाउस सिटी बनाने का निगम का प्रयास- नगर आयुक्त

                            मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की योजना के क्रम में City EV Accelerator वर्कशॉप का साहिबाबाद क्षेत्रान्तर्गत, कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल के अम्बर हॉल में भव्य आयोजन हुआ। जिसमें जिलाधिकारी  इंद्र विक्रम सिंह, महापौर सुनीता दयाल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वी सी अतुल वत्स, सी.डी.ओ अभिनव गोपाल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, दिल्ली सरकार से शहजाद आलम स्पेशल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आर.एम.आई. इंडिया फाउंडेशन की डायरेक्टर सहमिता द्वारा उपस्थित जनों का प्लांट देकर स्वागत किया गया, उपस्थित जनों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की तथा गाजियाबाद को किस प्रकार इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के प्रति जागरूक करना है विस्तार से चर्चा हुई।

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि आयोजित कार्यशाला में गाजियाबाद नगर निगम के अलावा अन्य प्रशासनिक सरकारी विभाग भी शामिल हुए जिसमें यूएसआरटीसी, परिवहन विभाग, पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग, विद्युत विभाग आवास विकास परिषद व अन्य सरकारी विभागों ने भी  उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में प्राइवेट सेक्टर से विकल बनाने वाली कंपनियों ने भी उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया जिसमें बजाज हीरो, महिंद्रा, पिज्जो, बी ए डी की रिप्रेजेंटेटिव उपस्थित हुए जिनके द्वारा टू व्हीलर थ्री व्हीलर तथा फोर व्हीलर व्हीकल बनाए जाते हैं अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग को लेकर अपना-अपना पक्ष सभी के द्वारा रखा गया, चार्जिंग पॉइंट लगाने वाले स्टैटिक्स, अदानी, के द्वारा अधिक से अधिक शहर में चार्जिंग पॉइंट लगाने के लिए अपना विषय रखा गया इसी के साथ-साथ ऐसी कंपनियां जो इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का अधिक से अधिक इस्तेमाल करती हैं उन्होंने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें जोमैटो, युलो, दिल्लीवरी व अन्य संबंधित ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया तथा अपना एक्सपीरियंस भी सभी से साझा किया।

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के प्रति मोटिवेट किया तथा सभी को एकजुट होकर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के क्रम में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया अधिक से अधिक इंडस्ट्रीज भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने आवाहन किया गया गाड़ियां बनाने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जोर दे तथा ज्यादा से ज्यादा शहर में चार्जिंग पॉइंट बनाने की प्लानिंग को सफल बनाया जाए मोटिवेट किया गया इसी के साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा सरकारी तथा प्राइवेट सभी विभागों को एकजुट होकर इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के प्रति शहर को बढ़ाना है मोटिवेशन किया गया।

महापौर गाजियाबाद द्वारा भी प्रदूषण मुक्त शहर बनाने में इलेक्ट्रिक व्हीकल का महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कार्यक्रम में उपस्थित टीम को उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद में पहली बार इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर आयोजित कार्यशाला की शुभकामनाएं दी गई, तथा गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों को भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का उपयोग बढ़ाने के लिए कहा गया।

नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी वरिष्ठ अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोगी नों प्रॉफिटेबल संगठन RMI इंडिया फाउंडेशन के सभी मेंबरों का भी धन्यवाद किया, नगर आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि गाजियाबाद को शीघ्र ही आने वाले 6 से 7 माह में इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइटहाउस के रूप में तैयार किया जाएगा जिससे अन्य नगर निगम भी इसी तर्ज पर कार्य करेंगे टीम को मोटिवेट किया गया नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहर में 50 ई बस भी कार्य कर रही है, गाजियाबाद नगर निगम के ई-रिक्शा भी कार्य कर रहे हैं व अन्य व्हीकल भी इलेक्ट्रिक आधार पर हो तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश नगर निगम में गाजियाबाद पहला नगर निगम है जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल की कार्यशाला का आयोजन हुआ लखनऊ कानपुर तथा गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक व्हीकल के ऊपर विशेष रूप से कार्य चल रहा है, कार्यशाला में कार्यक्रम के उपरांत अलग-अलग पैनल डिस्कशन भी हुई जिसमें सभी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर अपनी-अपने विचार साझा किया शहर में 25 से अधिक इलेक्ट्रिक पॉइंट तथा 110 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट लगाने की तैयारी गाजियाबाद नगर निगम के द्वारा की जा रही है कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त अवनेंद्र कुमार, समस्त विभागीय अधिकारी जोनल प्रभारी भी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 28 जून 2024

200 से अधिक स्ट्रीट लाइट्स से जगमग होगी लोहा मंडी,क्षेत्र वासियों को अंधकार से मिलेगा छुटकारा --डॉ.अतुल जैन

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद।  गाज़ियाबाद की लोहा मंडी से संपूर्ण भारत वर्ष में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी परियोजनाओं में लोहे की आपूर्ति की जाती है और करोड़ों रुपए का कारोबार किया जाता है और भारी मात्रा में जीएसटी और अन्य कारों के रूप में सरकार को कर संग्रह में व्यापारियों द्वारा सहयोग किया जाता है। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार जैन ने बताया कि पिछले काफी वर्षों से यहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया था जिस कारण टूटी हुई सड़कों के कारण दुघर्टनाये होती थी और हर समय धूल उड़ती थी,क्षेत्र में अंधकार का रहना इत्यादि समस्याओं से व्यापारीयों कर्मचारीयों और मजदूरों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता था। 

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के फल स्वरुप जनप्रतिनिधियों,सरकारी अधिकारियों,उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण और नगर निगम के साथ-साथ जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुलाकात करके पत्र और ज्ञापन देकर लोहा मंडी ही नहीं संपूर्ण जनपद गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों की दशा के बारे में अवगत कराया तब औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के कार्य प्रारंभ किए गए हैं । यह हर्ष की बात है कि लोहा मंडी में भी 200 से अधिक स्ट्रीट लाइट्स और 10 हाई मास्ट लाइट्स उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई जा रही है जिसके लिए हम सरकार और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। पूर्व में सेमी हाई मास्ट लाइट्स राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल अग्रवाल ने अपनी सांसद निधि से और दिनेश गोयल सदस्य विधान परिषद ने अपनी निधि से लोहा मंडी क्षेत्र में 10-10 सेमी हाई मास्ट लगवाई थी उनका भी धन्यवाद है। नगर निगम द्वारा भी ‍‌समय समय पर खराब लाइट्स को बदल कर नई लाइट लगाई जाती थी। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने बताया कि जन सुविधाओं और मूलभूत सुविधाओं से संबंधित विकास के कार्य लोहा मंडी क्षेत्र और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में करने के लिए संस्था सदा प्रयासरत है आशा है कि  एक आदर्श लोहा मंडी के रूप में गाजियाबाद की लोहा मंडी अवश्य ही विकसित होगी । उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा नये खम्बो और लाईट लगाने कार्य प्रारंभ कर दिया है अतुल कुमार जैन और पदाधिकारी गण जय कुमार गुप्ता,अमरीश जैन बंटू, महेश गुप्ता, मोहनलाल अग्रवाल,और कपिल जैन ने लोहा मंडी क्षेत्र का भ्रमण करके खम्बो के लगाने की प्रगति को देखा।

RTE के दाखिलो के लिए जवाबदेही तय करे प्रदेश सरकार - सीमा त्यागी


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। जिले गाजियाबाद में मार्च माह से प्रारंभ हुई निशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत तीन चरणों की लाटरी में अलाभित समूह एवम दुर्बल वर्ग के लगभग 5900 बच्चो का चयन किया गया था लेकिन   लाख प्रयासों के बाद भी दाखिलों का आंकड़ा 50% को भी नही छू पाया । जहा निजी स्कूलों के पास आरटीई के बच्चो को दाखिले नही देने के अनेकों बहाने है वही जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास इन निजी स्कूलों को नोटिस और चेतावनी देकर डराने का दिखावा करने के अलावा कोई और उपाय नजर नही आता । जिसके कारण आरटीई के बच्चो के अभिभावक स्कूल , जिला प्रशासन और शिक्षा अधिकारी के चक्कर काट काट कर थक गए है लेकिन इनको अधिकारियो से आश्वासन के अलावा कुछ नही मिलता । अब हम बात करे प्रदेश सरकार की तो यहाँ से भी आरटीई के गरीब बच्चो को न्याय मिलता हुआ नजर नही आता गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और अभिभावक प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा को आरटीई के दाखिलों के लिय अनेकों पत्र और ट्वीट कर चुके है साथ ही गाजियाबाद की प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया भी आरटीई के दाखिलों के मुद्दे को  पूरी मुस्तैदी से उठा रहा है लेकिन सरकार और इनके अधिकारी सुनने के लिए तैयार ही नहीं जिसके परिणामस्वरूप हर साल हजारों आरटीई के गरीब बच्चे शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित हो रहे है ऐसा प्रतीत होता है की प्रदेश सरकार और अधिकारी निजी स्कूलों के दवाब में कार्य कर रहे है जिसके कारण ना तो आरटीई के दाखिले ही हो पा रहे है और ना ही निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लग पा रही है अब जहा सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों में अच्छे परिणामों के लिए अपने अधिकारियो की जवाबदेही तय करनी होगी वही विपक्ष के नेताओ को आरटीई के गरीब बच्चो के दाखिलों और प्रदेश में शिक्षा के बढ़ते व्यापार पर अंकुश लगाने की आवाज को सदन में बुलंदी से उठानी होगी।



समरकूल गोल्डन परिवार का प्रत्येक सदस्य है, समरकूल की नींव का पत्थर : संजीव गुप्ता इंदिरा किशोर की सेवानिवृत्ति पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ

 


मुकेश गुप्ता

 समरकूल के नंबर वन ब्रांड बनने का श्रेय संजीव गुप्ता ने दिया, अपने कर्मठ एवं समर्पित गोल्डन परिवार के सदस्यों को

गाजियाबाद। समरकूल होम एप्लायंसेज ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता अपने कुशल एवं मधुर व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। अपनी छवि को चीरतार्थ करते हुए करते हुए शुक्रवार को संजीव    कुमार गुप्ता व राजीव गुप्ता ने अपनी कंपनी की एकाउंट्स हेड इंदिरा किशोर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भेंट की।

समरकूल ग्रुप में इंदिरा किशोर का सफर बतौर एकाउंट्स हेड के तौर पर दो दशकों से भी अधिक का रहा है। इस अवसर पर कंपनी के समस्त स्टाफ ने मिलकर केक काटकर, उनको शुभकामनाएं भेंट की। तथा संजीव गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि समरकूल ग्रुप से जुड़ा हुआ प्रत्येक व्यक्ति हमारे गोल्डन परिवार का सदस्य है। और हम उन सभी को साथ लेकर चलते हैं। जिसके फलस्वरूप आज समरकूल ब्रांड नंबर वन पर पहुंच सका है। इस अवसर पर संजीव कुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, रोहित गोयल, पंकज नोटियाल, अजय माथुर, तरूण कुमार, संदीप जैन, आदि उपस्थित रहें।

गुरुवार, 27 जून 2024

उत्तर प्रदेश में पहली बार गाजियाबाद नगर निगम आयोजित कर रहा है City EV Accelerator Workshop, नगर आयुक्त ने बनाई कार्य योजना

 

मुकेश गुप्ता

पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के क्रम में शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल हेतु किया जा रहा है मोटिवेट, डीएम ने निगम टीम को बोला गुड

सभी प्रशासनिक विभाग गाजियाबाद को  इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बनाए मजबूत- डी एम


गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद के अंतर्गत City EV Accelerator Workshop का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें शहर को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के क्रम मे निगम का लगातार प्रयास जारी है, शहर को इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की तरफ जागरूक किया जा रहा है जिसके लिए आर. एम. आई. इंडिया फाउंडेशन एनजीओ द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जा रही है।  28 जून को प्रातः 10:30 बजे से कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें गाजियाबाद के संबंधित सभी सरकारी विभागों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, सामाजिक संस्थाओं तथा संबंधित कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया हैl


नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा बताया गया कि शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल हेतु जागरूक करने के लिए City EV Accelerator Workshop का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिस हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय इंद्र विक्रम सिंह  की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया तथा कार्यशाला हेतु कार्य योजना बनाई गई जिसके क्रम में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, आरटीओ विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग, ट्रैफिक विभाग, पेट्रोल पंप संगठन, आरडब्ल्यूए एसोसिएशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनियां, इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स, इलेक्ट्रिक चार्जिंग ऑपरेटर, वाहनों के डीलर्स, उद्योग बंधु व अन्य को आमंत्रित किया गया है, तथा शहर को इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के प्रति जागरूक करने के लिए विचार विमर्श करते हुए, वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगाl जिलाधिकारी द्वारा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल जन जागरूकता हेतु किया जा रहे कार्यक्रम की सहाना की गई, अन्य संबंधित विभागों को भी उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करने के लिए निर्देश दिए गए।


गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन हेतु 25 स्थान का चयन किया गया है जहां पर 110 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे,लखनऊ के बाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में दूसरा शहर है जहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए कार्यवाही चल रही है तथा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में पहला शहर है जहां पर इस प्रकार का मोटिवेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है आने वाले समय में गाजियाबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रयास करते हुए समय-समय पर इसी प्रकार इलेक्ट्रिक वीकल मोटिवेशनल कार्यक्रम कराए जाते रहेंगे, लखनऊ कानपुर गाजियाबाद नोएडा आगरा बनारस मे भव्य अभियान के रूप में इलेक्ट्रिक व्हीकल का कार्य चल रहा है, गाजियाबाद में दिनांक 28 जून को आयोजित *City EV Accelerator Workshop* विशेष रूप से गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल, उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, व अन्य विभागों की वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित होंगे, आर एम आई इंडिया फाउंडेशन की डायरेक्टर समहिता, तथा डिंपी सुनेजा भी उपस्थित रहेंगे।


गाजियाबाद नगर निगम लगातार शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कार्य कर रहा है इसी क्रम में देखा जा रहा है नगर आयुक्त द्वारा शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए भी कार्यवाही चल रही है जिसके लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए अधिकांश शहर वासी जागरूक हो रहे हैं भव्य रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शहर हित में कई विचार विमर्श होगी जिसके लिए शहर के कई प्रमुख विभाग एक स्थान पर विशेष कार्यशाला का हिस्सा बन रहे हैं।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने इन्दिरापुरम का किया निरीक्षण


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।  जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्सने गुरुवार को प्राधिकरण की इन्दिरापुरम योजना का निरीक्षण किया गया जिसमें योजनान्तर्गत रिक्त पड़ी भूमियों का स्थल निरीक्षण किया गया एवं अभियन्त्रण अनुभाग को प्राधिकरण की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए कब्जा प्राप्त किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिससे रिक्त भूमि का नियोजन कर विक्रय किया जा सके। 

निरीक्षण के जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के साथ जोन 6 के अधिशासी अभियंता आलोक रंजन व सहायक अभियंता पियुष सिंह साथ रहे। उपलब्ध ने इसके साथ ही योजना में साफ-सफाई एवं नाले/नाली की सफाई का निरीक्षण करते हुए अभियन्त्रण टीम को योजनान्तर्गत नालों/सीवर डैनेज आदि की निरन्तर सफाई हेतु निर्देशित किया तथा मानसून काल के दृष्टिगत टीम स्पष्ट निर्देश दिये गये कि योजना में किसी भी परिस्थिति में जल-भराव जैसी समस्या उत्पन्न न होने पाये। उपाध्यक्ष  के निर्देशानुसार अभियन्त्रण जोन 6 की टीम द्वारा इन्दिरापुरम योजना में प्राथमिकता के आधार पर सफ़ाई अभियान चलाया जाएगा तथा नाला/ नालियों की सफ़ाई के मशीनों एवम् मानव संपदा के माध्यम से निरंतर करायी जायेगी।

इसके साथ ही इन्दिरापुरम योजना में चल रहे निर्माणों का निरीक्षण किया गया तथा प्रवर्तन टीम को निर्देशित किया गया कि योजना में अवैध निर्माण पर सतत् निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित कर लें कि अवैध निर्माण न होने पायें। उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशों के क्रम में प्रवर्तन की टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है ।

विजय कौशिक ने नेपाल से जीतकर आई भारतीय टीम का किया भव्य स्वागत

 

मुकेश गुप्ता

ग़ाज़ियाबाद। 22 जून को नेपाल के काठमांडू में आयोजित चौथी इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेकर वापस आई कराटे वेलफेयर सोसाइटी की 8 सदस्यों की भारतीय टीम का आज जबरदस्त स्वागत किया गया। बताते चले कि 19 जून को टीम भाग लेने के लिए रवाना की गई थी। संस्था के महासचिव राजीव मुंडेलवाल ने बताया कि टीम कोच  तुषार ठाकुर अगवाई में  सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया । कराटे वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विजय कौशिक ने आज सभी खिलाड़ियों का स्वागत और अभिनंदन किया। विजेता खिलाड़ियों में 

विराट कुमार - कास्य पदक,राजन राठौर - कास्य पदक ,अभिनव ठाकुर - कास्य पदक,आयुष्मान पाल - कास्य पदक,मोहित - कास्य पदक,प्रीति राय - कास्य पदक,अक्षिता कटियार - रजत पदक शामिल थे । इस मोके सभी विजेता खिलाड़ियों को कराटे वेलफेयर सोसाइटी के पैट्रन बी एल बत्रा, आदि ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नीलम, ज्योति , गौरव इत्यादि उपस्थित रहे।

श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन की निदेशक निधि देवेश्वर का जन्मदिन धूमधाम से मना

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःश्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन की निदेशक निधि देवेश्वर का जन्मदिन गुरूवार को संस्था के कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। निधि देवेश्वर को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु के लिए ईश्वर से कामना की गई। संस्था के  अध्यक्ष महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य  ने निधि देवेश्वर को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उनके निर्मल, दृढ़ निश्चय और अनुशासित स्वभाव व समर्पित भाव से की जा रही सेवाओं की प्रशंसा की। महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य ने कहा कि निधि देवेश्वर जिस निस्वार्थ भाव से दिव्यांग बच्चों की सेवा में लगी हैं, उससे बच्चों में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। उनका यह समपर्ण भाव अन्य लोगों को भी दिव्यांग बचचें व जरतमंदों की सेवा के लिए प्रेरित कर रहा है। शेखर यादव, सुनीता समेत संस्था का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

जेपी इंटरनेशनल स्कूल की शूटिंग अकादमी के शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया

 

गौरव गुप्ता

नोएडाः23 वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग कंपटीशन का आयोजन 22 जून से 25 जून तक डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में किया गया।प्रतियोगिता में जेपी इंटरनेशनल स्कूल की शूटिंग अकादमी के शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की वेस्ट ईगल शूटिंग अकादमी के शूटर्स शिव बालियान, वेद सिन्हा व अनमोल तोमर व देवांश ने शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीते जिसके लिए उन्हें स्टेट लेवल के लिए चुना गया। स्टेट लेवल की प्रतियोगिता तुगलकाबाद दिल्ली में होगी। स्कूल प्रबंधन व स्कूल की प्रधानाचार्य रूबी चंदेल व वेस्ट ईगल शूटिंग अकादमी की डायरेक्टर पारुल मलिका ने शूटर्स व कोच सरफराज खान को बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार का प्रदर्शन करते हुए एक दिन राष्ट्र स्तर तक पहुंचेंगे।

नेहरू युवा केन्द्र के पीड़ित पेंशनर्स का फोरम गठित, मुकुंद वल्लभ शर्मा सचिव नियुक्त

 

नई दिल्ली। गुरुवार को नेहरू युवा केन्द्र संगठन (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार) के पेंशनर्स की लड़ाई लड़ने के लिए एक फोरम के गठन किया गया है। फोरम के सचिव के तौर पर मुकुंद वल्लभ शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया है जो काफी समय से परेशान चल रहे इन पीड़ित पेंशनर्स की आवाज़ को उठाएंगे। 

   बता दें कि गुरुवार को विश्व युवा केन्द्र दिल्ली के सभागार में आयोजित पेंशनर्स फोरम की मीटिंग में 12 राज्यों के पेंशनर्स ने भाग लिया। निर्धारित ऐजेंडे के अनुसार सबसे पहले पेंशनर्स फोरम का गठन किया गया। जिसमें डी के त्यागी(यूपी) चीफ पैटर्न, आर. पी. एस. ठाकुर (हि. प्र.) और ऋषिपाल सिंह (यूपी) पैटर्न) के अलावा अतुल पाण्डेय(दिल्ली) को अध्यक्ष, आर. नटराजन (तमिलनाडु) उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार शाह (पश्चिम बंगाल) उपाध्यक्ष, पवन दुबे (मध्यप्रदेश) उपाध्यक्ष, वीरेंद्र वोकन (हरियाणा)महासचिव, मुकन्द वल्लभ शर्मा (उत्तर प्रदेश) सचिव, ए. पी. सिंह (दिल्ली) को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। 

इसके अलावा अनिल कौशिक हरिद्वार (उत्तराखंड), नन्द कुमार सिंह (बिहार), उदय सिंह (सीकर) राजस्थान, यशवंत प्रभु मन खांडेकर (महाराष्ट्र), सोम दत्त जार्ड (जम्मू कश्मीर), श्याम सुंदर कश्यप (पंजाब), भानु प्रसाद शाह (गुजरात) को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। 

पेंशनर्स फोरम के गठन के बाद निर्णय लिये गये कि सीजीएचएस की समस्या को कोर्ट केस, पेंशनर्स की रिकवरी, 30 जून और 31 दिसम्बर को लगने वाली वेतन वृद्धि, कम्यूटेशन भुगतान की अवधि 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष 8 माह करने के अलावा लम्बित एम ए सी पी, जीपीएफ के लम्बित भुगतान के लिए सम्बंधित अधिकारियों व माननीय केन्द्रीय मंत्री से मिलकर ज्ञापन दिए जायेंगे। जिससे कि पेंशनर्स की पीड़ा का समाधान कराया जा सके। 

उल्लेखनीय है कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन, जो युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन स्वायत्त सासी निकाय के रूप में काम कर रहा है, के पेंशनर्स की किसी भी जायज मांग पर मुख्यालय और मंत्रालय द्वारा न तो विचार किया जा रहा है और न ही समाधान किया जा रहा है। इससे परेशान होकर पेंशनरों ने राष्ट्रीय स्तर पर फोरम का गठन किया गया है, अभी तक नेहरू युवा केन्द्र संगठन के लगभग 1150 पेंशनर है। मीटिंग में विक्रम सिंह गिल, सेमसन मसीह, एल्विन मसीह (पंजाब) आर डी सिंहल, दिलीप कुमार हजेला, आर एस वर्मा, अरविन्द सक्सेना अपूर्व शिंदे (म प्र), अनिल कुमार, लीलाधर जोशी, ओउम प्रकाश मिश्रा, सुशील वाजपेयी, संजीव मिश्रा,  अरविन्द संज्ञा गोपाल भगत राजेश जादौन, कमलेश दुबे, शमीम अहमद, अनिल चतुर्वेदी खालिद हसन खान (उत्तर प्रदेश), महेश जैमिनि (राजस्थान), अधी रंजन पौल ( प बंगाल) विपिन जोशी, एस एस पौल ( गुजरात) आर पी भारद्वाज, जे पी एस मलिक (हरियाणा) सुरेश सभरवाल (दिल्ली) शरद शालुंके (महाराष्ट्र) आदि ने भाग लिया।

फिलिस्तीन की जय लगाने वाले ओवैसी को बर्खास्त किया जाए और कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए-अतुल जैन

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। संसद भवन में लोकसभा के सांसद की शपथ के दौरान असदुद्दीन ओवैसी द्वारा फिलिस्तीन की जय के नारे लगाने की हम घोर निंदा करते हैं और भर्त्सना करते हैं और केंद्र सरकार से निवेदन करते हैं कि उनकी संसद की सदस्यता समाप्त की जाए और बर्खास्त किया जाए यह संसद की गरिमा के विरुद्ध किया गया कृत्य है इससे गाजियाबाद के आमजन की ही भावनाओं को नहीं संपूर्ण भारतवर्ष के नागरिकों को ठेस पहुंची है।

यह देश के विरुद्ध किया गया कृत्य है जिसे क्षमा नहीं किया जा सकता है। भारतवर्ष का संसद एक मंदिर के समान है जिसमें सभी नतमस्तक रहते हैं और भारतवर्ष के विकास के लिए आमजन के हितार्थ यहां पर निर्णय लिए जाते हैं।दूसरे देश के नारे लगाने का हम घोर विरोध करते हैं।

आज डॉ.अतुल कुमार जैन के साथ-साथ काफी संख्या में गाजियाबाद के नागरिकों ने नारे लगाकर भारत माता की जय बोली और ओवैसी द्वारा फिलिस्तीन की जय बोलने वाले वक्तव्य की घोर निंदा की।

लोहा मंडी में डॉ.अतुल जैन ने प्याऊ का उद्घाटन किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में महेश कुमार गुप्ता के सौजन्य से लोहा मंडी स्थित पुलिस चौकी पर एक प्याऊ की स्थापना की गई जिसमें गर्मी के समय में प्यास बुझाने के लिए शीतल जल हेतु वाटर कूलर लगवाया गया है।

इस प्याऊ के लगने से आम राहगीरों को क्षेत्र के कर्मचारी मजदूर को शीतल जल पीने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी जैसा कि पूर्व में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा लोहा मंडी क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार स्थान चिन्हित करके प्याऊ लगाने का कार्य किया जाएगा उसी क्रम में आज इस प्याऊ का उद्घाटन गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन केकर कमलो द्वारा किया गया।

 अतुल कुमार जैन के साथ में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण जयकुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, अंबरीश जैन बंटू, सतीश बंसल,मोहनलाल अग्रवाल, कपिल जैन, वीरेश मित्तल और हिमांशु गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे । लोहा मंडी पुलिस चौकी के प्रभारी अमित कुमार और अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।

मंगलवार, 25 जून 2024

भारत के 8 राज्यों मे 20 सेन्टर वाला प्रमुख आईवीएफ सेन्टर चेन 'सीड्स ऑफ इनोसेंस' का उद्घाटन मत्स्य पालन, पशुपालन राज्य मंत्री और आगरा के सासंद एस पी सिंह बघेल ने किया


मुकेश गुप्ता/आशिष शर्मा

 आगरा: हर एक व्यक्ति तक अंतर्राष्ट्रीय मानक का प्रजनन उपचार उपलब्ध कराने के लिए भारत के 8 राज्यों मे 20 सेन्टर वाले प्रमुख आईवीएफ सेन्टर चेन ' सीड्स ऑफ इनोसेंस' ने आगरा में अपना पहला और सबसे बड़ा अत्याधुनिक फर्टिलिटी सेंटर (प्रजनन केंद्र) का उद्घाटन सोमवार को आगरा के संसद सदस्य  एस पी सिंह बघेल  ने किया।

इससे प्राकृतिक रूप से गर्भ धारण करने में नाकाम रहने वाले दंपत्तियों को आशा की एक नई किरण मिलेगी।  इस सेक्टर में सीड्स ऑफ इनोसेंस की रोडमैप योजना गुणवत्ता कंसल्टेशन और बांझपन का विश्वसनीय इलाज कराने के इच्छुक युवा दंपत्तियों को प्रजनन सम्बंधी सुविधाएं प्रदान करना है।  सीड्स ऑफ इनोसेंस का आगरा का सेंटर निसंतान दंपत्तियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह सेन्टर दूसरे शहरो मे इलाज़ के लिए भटकने वाले लोगो को आगरा में ही उनकी समस्या का समाधान देगा। 

 

ब्लॉक नंबर 9/4, पहली मंजिल, शंकर पॉइंट, संजय प्लेस, सिविल लाइन्स, आगरा,  में स्थित सीड्स ऑफ इनोसेंस का फर्टिलिटी सेन्टर दूरदर्शी और प्रसिद्ध आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ गौरी अगर्वाल के दिशानिर्देश में स्थापित किया गया है। वह सीड्स ऑफ इनोसेंस की सह-संस्थापक भी हैं। नया फर्टिलिटी सेंटर अत्याधुनिक तकनीक के साथ-साथ विशेषज्ञों की एक मल्टी-डिस्प्लीनरी टीम से लैस है। इस सेन्टर में भ्रूण चिकित्सा और आनुवंशिक परीक्षण की सुविधा भी शामिल है।  आगरा में शुरू की गई यह नई फैसिलिटी इस क्षेत्र में बांझपन इलाज के एक समर्पित फैसलिटी, उपचारक और काउंसलर के रूप में कार्य करने के लिए तैयार है। सेंटर का उद्घाटन आगरा के संसद सदस्य  एस पी सिंह बघेल  ने किया। इस दौरान यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स , दिल्ली-NCR के चेयरमैन डॉ दिनेश अरोड़ा; यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स , दिल्ली-NCR के ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ शशि अरोड़ा; यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स , दिल्ली-NCR के ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ रजत अरोड़ा और सीड्स ऑफ इनोसेंस तथा जेनेस्ट्रिंग डायग्नोस्टिक सेंटर की को- फाउंडर और डायरेक्टर डॉ गौरी अगर्वाल उपस्थित थी।

 
 एस पी सिंह बघेल  ने बांझपान और इसके इलाज के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सीड्स ऑफ इनोसेंस की सराहना करते हुए कहा, " यह नया सेन्टर सामान्य रूप से बांझपन की चिंताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा।  मुझे विश्वास है कि डॉ. गौरी की देखरेख में सीड्स ऑफ इनोसेंस राज्य में शानदार काम करेगा।"सेंटर को चिकित्सा बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को विश्वव्यापी मानकों के अनुसार बनाया गया है।  यह सेन्टर असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजीज, इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट, हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी केयर और जेनेटिक टेस्टिंग में माहिर है। इस आईवीएफ सेन्टर में एक समर्पित भ्रूण चिकित्सा विभाग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय हॉलमार्क चिकित्सा तकनीक जैसे प्रीमियम ई10 अल्ट्रासाउंड उपकरण भी हैं, जो असाधारण भ्रूण हृदय उपकरण और विशेष जांच करते हुए बेहतर इमेज क्लियरटी (छवि स्पष्टता) और रंग से मुश्किल केसेस का समाधान प्रदान करता है। यह अपनी तरह का पहला सेंटर है जो भ्रूण के लिए एडवांस जेनेटिक डायग्नोसिस सुविधाएँ जैसे कि प्रीइम्प्लांटेशन जेनेटिक स्क्रीनिंग (पीजीएस) और प्रीइम्प्लांटेशन जेनेटिक डायग्नोसिस (पीजीडी) आनुवंशिक बीमारियों या डाउन सिंड्रोम, थैलेसीमिया, सिकल सेल, भ्रूण में गुणसूत्र सम्बन्धी बीमारी और इसी तरह के अन्य वंशानुगत आनुवंशिक बीमारी का पता लगाता है।  

 डॉ गौरी अर्गवाल  ने बताया कि " भारत की कुल प्रजनन दर में गिरावट आई है, इसलिए बांझपन, इसके कारणों और इलाजों के बारे में जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण हो गया है। चिकित्सा के क्षेत्र में रिसर्च और टेक्नोलाजी में कई अविष्कार  हो रहे हैं। इन अविष्कारों से हमारे देश को लाभ पहुंच सकता है। आज हम सिलोस में आईवीएफ से संपर्क नहीं कर सकते हैं और इसके बजाय एक मल्टी-डिस्प्लीनरी  दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। आनुवंशिक टेस्टिंग फैसलिटी की जरुरत के अलावा हमने एक भ्रूण कल्याण कार्यक्रम भी शुरू किया है, जो एडवांस आईवीएफ सॉल्यूशन ऑफर करने वाला एक व्यापक सेंटर बन रहा है। सेंटर यूनीक अल्ट्रासाउंड सेवाएं प्रदान करेगा जैसे कि भ्रूण डॉपलर स्कैन और नॉन-स्ट्रेस टेस्ट, भ्रूण इकोकार्डियोग्राफी, और अन्य आनुवंशिक असामान्यताओं और भ्रूण में अनियमित खून का प्रवाह और प्रतिबंधित भ्रूण वृद्धि जैसी सामान्य चिंताओं के खतरे को खत्म करने में मदद  करेगा।"

यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स , दिल्ली-NCR के ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ रजत अरोड़ा ने इस बाबत अपनी राय देते हुए कहा, "सीड्स ऑफ इनोसेंस, नेहरू नगर, गाजियाबाद में स्थित यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ग्रुप की एक शाखा है। इसका उद्देश्य कई तरह के प्रजनन इलाज उपलब्ध कराने के अलावा ज्यादा खतरे वाली गर्भावस्था का अच्छे से देखभाल  प्रदान करना है।  2017 में यह देश का पहला आईवीएफ सेंटर था जिसमें इन-हाउस जेनेटिक टेस्टिंग परीक्षण लेबोरेटरी थी। मुझे विश्वास है कि आगरा का यह सेंटर सभी प्रकार के बांझपन और खतरे वाले गर्भधारण को संभालने के लिए बेहतर संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा, जिसमें अंडरलाइंग  बीमारी, पहले हो चुकी खराब गर्भावस्था  या संदिग्ध या ज्ञात भ्रूण संबंधी कठिनाइयाँ को हल किया जायेगा। नया सेंटर आगरा राज्य के टियर 2 और टियर 3 शहरों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए पूर्वी क्षेत्र में गहरी पैठ बनाने के लिए प्रयासरत रहेगा।"

 आगरा का यह सेंटर इस राज्य में पांचवी ऐसी फैसलिटी है। आगरा के अलावा गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में सेंटर पहले से चल रहा है। वर्तमान में देश भर में ऐसे 20 से ज्यादा ऐसे सेंटर सीड्स ऑफ़ इन्नोसेंस द्वारा चलाये जाते हैं।

समाजसेवी देवेंद्र हितकारी व पूर्व पार्षद विनोद त्यागी ने महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य से लिया आशीर्वाद

                           मुकेश गुप्ता

आज समाज व देश को महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य जैसे संतों की ही जरूरत है

गाजियाबादःमहंत मुकेशानंद गिरी वैद्य के श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी, मकरेड़ा के महंत बन जाने के बाद से उन्हें बधाई देने, उनसे मिलकर उनका आशीर्वाद लेने वालों का तांता लगा हुआ है। समाज सेवी देवेंद्र हितकारी व पूर्व पार्षद विनोद त्यागी भी श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी, मकरेड़ा पहुंचे और उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चन के बाद उन्होंने महंत मुकेशानंद गिरी वैद्य से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। देवेंद्र हितकारी ने कहा कि वे महंत मुकेशानंद गिरी वैद्य जी को तबसे जानते हैं,  जबसे एक वैद्य के रूप में जन सेवा कर रहे है। महंत जी बिना लोभ लालच के प्रेमवश  लाखों असाध्य रोगियों के कष्ट व असाध्य रोगों को खत्म कर उन्हें पूरी तरह से स्वास्थ्य कर चुके हैं। महंत मुकेशानंद गिरी वैद्य जी दिव्यांग बच्चों के लिए भी वर्षो से कार्य कर रहे हैं। उनकी शिक्षा, कार्यकौशल, व पुनर्वास जैसी सुविधाओं की जिम्मेदारी उन्होंने उठा रखी है और इसके लिए वे स्पेशल स्कूल का संचालन भी कर रहे हैं। दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाकर वे उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडने का कार्य कर रहे हैं। आर्थिक रूप से पिछड़े महिला, पुरुष, बुजुर्ग व  बच्चों सभी के उत्थान के लिए कार्य करते आ रहे हैं। अब उन्होंने सन्यास जीवन धारण किया है और महंत बन गए हैं तो महंत के रूप में वे  सामाजिक समरसता व  आत्मिक उन्नति के लिए कार्य कर रहे हैं। हजारों लोगों को नया जीवन देने, हजारों दिव्यांग बच्चों की जिंदगी संवारने के बाद भी इसका श्रेय महंत मुकेशानंद गिरी वैद्य भगवान की कृपा व अपने गुरू श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज को देते हैं तो यह उनकर विनम्रता व महानता ही है। आज समाज व देश को उन जैसे संतों की ही जरूरत है, जो सनातन धर्म, समाज व देश को मजबूत करने का कार्य बिना किसी स्वार्थ के करें।

भारतीय योग संस्थान द्वारा योग शिविर के दूसरे दिन गुलमोहर एनक्लेव के बच्चों ने किया योगाभ्यास समापन पर हुआ प्रसाद वितरण

 

 

                        मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। भारतीय योग संस्थान द्वारा राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में आयोजित दो दिवसीय संस्कार एवं योग शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। शिविर के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। शिविर के दूसरे दिन बच्चों ने सीखे हुए प्राणायाम व आसनों का अभ्यास किया। शिविर के दूसरे दिन योग से अपनी दिनचर्या को सुधारने के बारे में बताया गया। योग के हमारे जीवन मे पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में भी शिविर में बताया गया। मंगलवार को योग शिविर में योग शिक्षिका अलका बाटला ने बच्चों को बताया है कि हमारे पास योग की शक्ति है जिसने भारतवर्ष को विश्व गुरु बनाया है। आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने भारतीय योग संस्थान संस्था का गुलमोहर एनक्लेव के बच्चों के लिए योग एवम संस्कार शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि योग शरीर को निरोगी व मन-मस्तिष्क को चुस्त रखने का उत्तम साधन है। गुलमोहर एनक्लेव निवासी  सविता सिंह ने बताया कि भारतीय योग संस्थान की ओर से गुलमोहर एनक्लेव की  महिलाओं को निशुल्क योगा सिखाया जाता है।

मंगलवार को योग शिविर के समापन पर भारतीय योग संस्थान एवं गुलमोहरवासियों के सहयोग से बच्चों को ठंडे पानी की बोतलें, टिफिन बॉक्स, नमकीन,बिस्कुट, चॉकलेट्स और प्रसाद वितरण भी किया गया।