मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। माहेश्वरी समाज साहिबाबाद के सदस्यों ने अपने वंशोपत्ति दिवस महेश नवमी बड़ी धूम धाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरआत समाज की महिलाओं द्वारा दीप प्रजवल्लन करके हुई। बच्चों ने एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर गणेश वंदना करी, महिला एवम पुरुष कार्यकारणी ने एक साथ भगवान शिव की आराधना करते हुए महेश वंदना की। राजीव माहेश्वरी, अलका माहेश्वरी और नीलम सोमानी ने चंदन का तिलक लगा कर सभी सदस्यों का स्वागत किया। सुरेंद्र राठी ने महेश नवमी का इतिहास बताते हुए आज के युग में इसके महत्व के बारे में समझाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अतुल माहेश्वरी, ऋषभ माहेश्वरी, अनमोल माहेश्वरी, अंकित माहेश्वरी, अंकुर माहेश्वरी, महेश राठी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें