गुरुवार, 13 जून 2024

माइटी इलेविन ने स्पेशल इलेविन को हराकर दीवान वीकडे क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःदीवान वीक डे टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल गुरूवार को माइटी इलेविन व स्पेशल इलंेविन के बीच खेला गया। 129 रन की आसान जीत के साथ ही माइटी इलेविन ने टूर्नामेंट जीत लिया। आयोजक सचिन सारस्वत ने बताया कि दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर हुए फाइनल में टॉस जीतकर माइटी इलेविन ने पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए। टीम के 3 विकेट 10 रन पर ही गिर गए। संकट की घडी में मुनेंद्र मान ने 40 गेंद पर नाबाद 72 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके व 1 छक्का शामिल रहा। उन्हें कप्तान मुकुल धारीवाल का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 43 गेंद पर 7 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। निहित ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए। 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पेशल इलेविन 10.3 ओवर में 59 रन पर ही ढेर हो गई। पवन व पारस वर्मा ने 12-12 रन का योगदान दिया। कौशिंदर मान ने 3 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट झटके। शिवांस सिंह ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कौशिंदर मान को मुख्य अतिथि श्री क्रिकेट अकैडमी के अध्यक्ष संजीव जैन ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें