गाजियाबाद। विश्व बुजुर्ग अत्याचार जागरूकता दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर की भावी अध्यक्ष सुषमा गुप्ता गाजियाबाद दुहाई स्थित वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों का कुशल क्षेम जानने के लिए पहुंची जहां बुजुर्गों के लिए ड्राइपर व गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी बुजुर्गों के लिए शिकंजी भी भेंट की । इस प्रकल्प की प्रभारी श्रीमती इंदु कुलश्रेष्ठ ने सौहार्दपूर्ण भेंट वार्ता में बताया सभी बुजुर्ग ठीक-ठाक हैं स्वस्थ हैं। इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर ने वृद्ध आश्रम में भविष्य की योजनाओं पर भी विचार किया तथा सभी बुजुर्गों का अपने परिवार के बुजुर्गों की तरह ख्याल रखने के लिए प्रकल्प प्रभारी श्रीमती इंदु कुलश्रेष्ठ जी का एक अंगवस्त्र वह राम जी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती पवित्रा त्यागी का विशेष सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें