गुरुवार, 29 सितंबर 2022

यशोदा अस्पताल ने रोबोटिक सर्जरी की शुभारम्भ कर ना सिर्फ जनपद वासियों अपितु पूरे प्रदेश की जनता के लिए एक विश्वस्तरीय एवमअत्याधुनिक तकनीक का लाभ प्रदान किया है---- ओम बिरला


गाजियाबाद।  यशोदा अस्पताल नहेर नगर ने रोबोटिक सर्जरी की शुभारम्भ कर ना सिर्फ जनपद वासियों अपितु पूरे प्रदेश की जनता के लिए एक विश्वस्तरीय एवमअत्याधुनिक तकनीक का लाभ प्रदान किया है। यह बात लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कही । वे आज यशोदा अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी के उद्घाटन समारोह में उपस्थित  हुए । उन्होंने अपने कर कमलो से दीप प्रज्वलित किया एवम अत्याधुनिक रोबोट का अनावरण किया।  इस अवसर जनरल वी के सिंह , ने भी दीप प्रज्वलन समारोह में शिरकत की। मंच पर उपस्थित  सुब्रत पाठक , सांसद, कन्नौज,  अनिल अग्रवाल , सांसद राज्य सभा व  विष्णु मित्तल जी, कोषाध्यक्ष, भाजपा,  दिल्ली राज्य ने अपने आशीर्वचन से सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का अभिवादन किया।  ओम बिरला जी ने कहा कि निःसंदेह यह तकनीक पूरे प्रदेश के लोगों को लाभान्वित करेगी।


यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ रजत अरोरा ने सभी मंचासीन महानुभावों का हृदय से अभिनंदन किया। डॉ रजत ने  बताया कि रोबोटिक सर्जरी मील का पत्थर साबित होने वाली है।

उन्होंने बताया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की कुछ सीमाएं होती हैं। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की कमियों को कम करने के लिए रोबोटिक सर्जरी प्रणाली एक समाधान के रूप में उभर कर समाज के सामने उपस्थित है। यह उभरती हुई विधि पारंपरिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से काफी बेहतर और लाभ प्रदान करेगी। रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम में 3डी इमेजिंग, ट्रेमर फिल्टर और आर्टिकुलेट उपकरण होते हैं। 

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि दिल्ली में इस रोबोटिक प्रणाली से सर्जरी का खर्च लगभग 2.5 से 3 लाख सर्जरी के खर्च से अतिरिक्त है जबकि यशोदा अस्पताल नेहरू नगर में यह खर्च मात्र 80 से 90 हजार है। इसका मुख्य उद्देश्य है की आम जन मानस इस रोबोटिक सर्जरी का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि ओपन सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी रोगियों को कई लाभ प्रदान करता है 

जैसेमरीज का अस्पताल में कम समय लगना।, कम दर्द व परेशानी, जल्दी ठीक होना और सामान्य गतिविधियों पर वापिस लौटना।, छोटे चीरे, जिससे संक्रमण का जोखिम कम होता है।, कम से कम ब्लड लॉस।, सर्जरी के उपरांत कम निशान रहना।, ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीज जिनको साधारण सर्जरी में दिक्कत आती थी उनके लिए भी यह प्रणाली बहुत लाभकारी साबित होगी।

कार्यक्रम के अंत में यशोदा अस्पताल के चेयरमैन डॉ दिनेश अरोरा ने मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों व प्रथम श्रेणी में बैठे  नरेंद्र कश्यप , राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्रीमती आशा शर्मा , मेयर साहिबा, श्रीमती ममता त्यागी जी, जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती मंजू शिवाच, विधायक,  सुनील शर्मा , विधायक, , दिनेश गोयल जी, विधायक, श्री अतुल गर्ग जी, विधायक,श्र अजीत पाल त्यागी जी, विधायक, श्र नन्द किशोर गुर्जर जी, विधायक का इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामई उपस्तिथि देने के लिए दिल से धन्यवाद अर्पण किया। 

साथ ही उन्होंने जनपद वासियों को उन्नत चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का भी आश्वासन दिया और कहा कि जो भी विश्वस्तरीय चिकित्सा के साधन उपलब्ध होते रहेंगे उनकी सुविधा यशोदा अस्पताल लाने का प्रयास हमेशा करता रहेगा।

वैश्य एकता मंच कैलाश नगर ने धूमधाम से मनाई अग्रसेन जंयती

 

गाजियाबाद। वैश्य एकता मंच कैलाश नगर द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई इसमें मुख्य रूप से उपस्थित श्री महेश अग्रवाल राकेश अग्रवाल राजेश गुप्ता राजकुमार गुप्ता लीलू गुप्ता मनोज गुप्ता आदि आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

मेवाड़ के विद्यार्थियों ने सीखा पाइथान एप्लीकेशन से पावरफुल वेबसाइट बनाना मेवाड़ में बीसीए विभाग की वर्कशॉप आयोजित

 


गाजियाबाद। सॉफ्टक्रेयोन्स टेक सॉल्यूशन कंपनी के डेटा विश्लेषक अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि वे कैसे पावरफुल वेबसाइट बनायें। उन्होंने बताया कि पाइथान एप्लीकेशन इस समय पावरफुल वेबसाइट बनाने में ज्यादा कारगर है। इसे सीखना आसान है। इसकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बहुत सरल है। इस सॉफ्टवेयर का मार्केट में नया ट्रेंड आया है। विद्यार्थी कम समय में पावरफुल वेबसाइट बनाकर कमाल कर सकते हैं।

वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीसीए विभाग की ओर से आयोजित वर्कशॉप में अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को पाइथान एप्लीकेशन के कुछ आवश्यक टिप्स दिये। वर्कशॉप में पाइथान क्या है, इसकी एप्लीकेशन कितने प्रकार की हैं, कौन-कौन-सी कंपनियां पाइथान का प्रयोग करती हैं और पाइथान क्यों पढ़नी चाहिये, के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया। मशीन लर्निंग, डेटा विजुअल, जीआईयू यानी ग्राफिकल यूजर इंटर्फेस, ग्राफिक्स आदि तकनीक सिखाई गईं। वर्कशॉप में विभागाध्यक्ष शमशाद अली, आशीष पांडेय, निहारिका आदि शिक्षण स्टाफ भी मौजूद रहा। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉक्टर अलका अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार की वर्कशॉप के जरिये विद्यार्थियों को नई तकनीक की जानकारी देना मेवाड़ का मकसद है। इससे विद्यार्थियों में रीडिंग, लर्निंग और सर्चिंग की आदतें विकसित होती हैं।

राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग ने डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त को नाबालिग बच्चों को काटे जाने की घटनाओं में जारी किया नोटिस

 

गाजियाबाद_ अभी विगत हाल में गाजियाबाद में पालतू कुत्तों द्वारा किए गए हमलों में दिनांक 3-9-22 को संजय नगर सेक्टर 23 के पार्क में 10 वर्ष के बच्चे के चेहरे से उसका मांस निकाल लिए जाने पर बच्चे को लगभग 150 टांके आने, दिनांक 5-9-22 को राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स केसिल सोसायटी की लिफ्ट में मासूम बच्चे को काटे जाने तथा जीटी रोड स्थित कीर्तन वाली गली में 13 वर्षीय बच्चे को गंभीर रूप से काटे जाने एवं कस्बा लोनी में झूला झूल रही बच्ची का कान काट लिए जाने पर डाक्टरों द्वारा सर्जरी के जरिए कान लगाए जाने पर लगभग 4 से 6 लाख का खर्च आने की बहुत ही दुखद घटनाएं घटित हुई थीं, जिस पर मानवाधिकार कार्यकर्ता विष्णु कुमार गुप्ता द्वारा माननीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग, नई दिल्ली को पालतू कुत्तों का पंजीकरण, वैक्सिनेशन, टीकाकरण के साथ घर से बाहर कुत्तों को निकालने पर उनके मुंह पर जालीदार मास्क लगाने, निराश्रित कुत्तों का वधियाकरण कराने, उनको शेल्टर होम में रखने एवं इस संबंध में नगर निगम द्वारा प्रभावी नीति बनाने, पीड़ित बच्चों का बेहतर इलाज कराने तथा उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग सम्बन्धी  जनहित में एक याचिका प्रेषित की  गई थी । माननीय अध्यक्ष ने याचिका  स्वीकार करते हुए गाजियाबाद में कुत्तों द्वारा नाबालिग बच्चों को काटे जाने की घटनाओं में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं नगर आयुक्त गाजियाबाद  को नोटिस जारी करते हुए 20 दिन के अन्दर 4 बिंदुओं पर 1- प्रकरण में अभिभावकों द्वारा थाने पर दर्ज कराए गए मामलों में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट, 2-पीड़ित बच्चों के इलाज की व्यवस्था और आवश्यक वित्तीय सहायता के संबंध मे की गई कार्यवाही की रिपोर्ट, 3- प्रकरण में संबंधित सुझावो पर पारित रिपोर्ट एवं 4-अब तक की गई कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है। एडवोकेट गुप्ता का कहना है कि कुत्तों द्वारा सबसे ज्यादा अपने दांतों से नुकसान पहुंचाया जाता है, यदि इन पालतू कुत्तों के मुंह पर मजल कवर/जालीदार मास्क लगा होता तो यह  घटनाएं नहीं होती ।

गाजियाबाद के बॉलीवुड सितारे निशिकांत दीक्षित का पत्रकार एसोसिएशन ने किया सम्मान

गाजियाबाद। पत्रकार एसोसिएशन द्वारा गाजियाबाद के उभरते सितारे निशिकांत दीक्षित का श्री धार्मिक रामलीला कमेटी कविनगर के प्रांगण में स्थित पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय पर सम्मानित किया गया। निशिकांत दीक्षित ने अनेकों फिल्मों और टीवी सीरियलों में अभिनय करके गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। 

निशिकांत दीक्षित ने गाजियाबाद में छोटे से रंगमंच से अभिनय करते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़े और उनकी मेहनत रंग लाई। सन 2004 में उन्होंने टेली फिल्म दीवार में अभिनय किया। इन्होंने दीवार, आन, प्यार में टिव्स्ट, गफला, जय संतोषी माँ, बिग ब्रदर, अपने, लगा चुनरी में दाग, गो, जब वी मेट, सुपरस्टार, वान्टेड, वीर, खिचड़ी, भूत और फे्रंड, हेलो डार्लिंग, देशी कट्टे, कागज के फूल, बंटी और बबली-2, है तुझे सलाम इंडिया आदि अनेक फिल्मों के साथ बहुत से टीवी सीरियल में भी अपनी विशेष पहचान बनाई। 

आज से प्रारम्भ होने वाले टीवी सीरियल अपराजिता में भी आप एक विलेन का रोल अदा कर रहे हैं। इस प्रकार निशिकांत दीक्षित ने अनेकों फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करते हुए गाजियाबाद का नाम रोशन किया। इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन ने कहा कि निशिकांत दीक्षित बीटेक इंजीनियर हैं। उसके बावजूद उन्होंने अपनी लाइन छोड़कर अभिनय के क्षेत्र में काम करने का मन बनाया। जिसमें उनके घरवालों ने इनका पूर्ण सहयोग किया। इससे यह सिद्ध होता है कि व्यक्ति का जिस कार्य में मन लगे वो ही कार्य करना चाहिए उसमें उसे सफलता भी मिलती है। निशिकांत दीक्षित इसके जीते जागते प्रमाण है।पहले आपने कई बार लगातार गाजियाबाद जर्नलिस्ट क्लब के मंच पर पत्रकारों के साथ मिलकर अभिनय किया। फिर यहीं से लगातार वो आगे बढ़ते रहे और फिर पीछे मुड़कर  नहीं देखा और आज गाजियाबाद का नाम बॉलीवुड और टीवी सीरियल में ऊंचा कर रहे हैं। इसके लिए हम सभी आज एकत्रित हुए हैं और अपने बीच के साथी का मुंबई में गाजियाबाद का नाम रोशन करने के लिए निशिकांत दीक्षित को सम्मानित कर रहे हैं। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो भविष्य में भी इसी तरह आगे बढ़ते रहेंगे और गाजियाबाद का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर अजय जैन अध्यक्ष, संजीव वर्मा, उपाध्यक्ष, आशित त्यागी उपाध्यक्ष, योगेश कौशिक कोषाध्यक्ष, रिंकू नारायण प्रचार मंत्री, किशन स्वरूप, सुनील यादव, मनीष गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, रवि तुषार, अजय रावत, मुकेश कर्दम, जितेंद्र चौधरी, शिवम गिरि, अपूर्वा चौधरी, ललित चोधरी, आशा चौधरी, वाहिद, नरेश वर्मा, रीता प्रसाद, सौरभ अग्रवाल, आशीष वाल्डन,ब्रजेश गुप्ता आदि भारी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. वी.के. सिंह ने गाजियाबाद के वैशाली में स्थित मैक्स सुपर स्पे. हॉस्पिटल में आपातकालीन और हृदय कमान केंद्र विभाग का उद्घाटन किया।

 

गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. वी.के. सिंह  ने गाजियाबाद के वैशाली में स्थित मैक्स सुपर स्पे. हॉस्पिटल में आपातकालीन और हृदय कमान केंद्र विभाग का उद्घाटन किया। 

गाजियाबाद में मेडिकल क्षेत्र के विस्तार के लिए उन्होंने मैक्स विभाग को बधाई दी। मैक्स सुपर स्पे. हॉस्पिटल के Vice President डॉ. गौरव अग्रवाल और वहां उपस्थित सभी डॉक्टरों से मेडिकल सहयोग पर विशेष चर्चा की। इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल के विभागीय लोग, डॉक्टरों की उपस्थिति रही।

रविवार, 25 सितंबर 2022

विजयनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया एक बदमाश गिरफ्तार

 

मुकेश गुप्ता 

गाजियाबाद। विजय नगर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। देर रात शाहबेरी के पास सघन चेकिंग अभियान के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़। इस दौरान एक बदमाश को गोली लगने के बाद  गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान एक कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।  पुलिस ने  गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से  1 अवैध तमंचा कारतूस व एक काले रंग की अपाचे नं0 UP14CB5232 बरामद की है। 

क्षेत्राधिकारी प्रथम अंशू  जैन ने बताया कि विजयनगर थानाध्यक्ष योगेन्द्र मलिक   पुलिस टीम के साथ  चौकी क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र मे शाहबेरी पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे चैकिंगके दौरान एक काले रंग की अपाचे जिस पर 02 व्यक्ति सवार थे रुकने का इशारा किया तो  युवक नहीं रुके चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने बदमाश होने पर सूचना फ्लैश कर थाना क्षेत्र की चेकिंग कर रही है सभी पुलिस पार्टी को अलर्ट कर दिया तथा अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति रिचपाल गढ़ी पुलिया की ओर चले गए  रिचपाल गढ़ी पुलिया पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने अपाचे मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायर कर जल प्लांट रोड की ओर भागने लगे जहां पर पुलिस टीम ने घेरने की कोशिश की  तो बदमाशो द्वारा खुद को घिरता देख मोटरसाइकिल को छोड़ कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते  हुए भागने लगे पुलिस द्वारा जवाबी फायरिग मे एक बदमाश के पैर मे गोली लगी व एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल हो गया घायल बदमाश को मौके पर  पकड लिया  बदमाश की गोली से पुलिस पार्टी से एक हेड कांस्टेबल अमित बायीं बाजू में गोली लगने से घायल हो गया। 

थानाध्यक्ष योगेन्द्र मलिक ने बतायाकिगिरफ्तारअभियुक्त का नाम व पता राजा उर्फ खालिद पुत्र मुस्लिम खान मूलनिवासी मोहल्ला काजी फफूंद जनपद औरैया उत्तर प्रदेश हाल पता 25 फुटा रोड बुध विहार सेक्टर 63 जनपद गौतम बुद्ध नगर है। जबकि उसका  फरार साथी रवि उर्फ अमित है। उन्होंने बताया कि 

गिरफ्तार अभियुक्त खालिद उर्फ राजा पर विभिन्न थाना से आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में

प्रभारी निरीक्षक श्री योगेंद्र मलिक तथा चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस बल व एसओजी टीम शामिल थी । 

*सत्ता बन्धु हिन्दी समाचार पत्र*

शनिवार, 24 सितंबर 2022

वायु गुणवत्ता के कारण उधोगो में आ रही समस्या का समाधान हो ---राकेश अनेजा

 

गाजियाबाद :- इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन ने एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निदेशों के कारण उद्योगों को आ रही समस्याओं के समाधान की मांग की है। इसके लिए संस्था द्वारा जिलाधिकारी से लेकर विभागों तक को ज्ञापन भी दिया जा रहा है। संस्था के गाजियाबाद चेव्टर के चेयरमैन राकेश अनेजा ने बताया कि आयोग के आदेशानुसार एनसीआर में केवल पीएनजी आधारित जनरेटर ही चलाए जा सकते हैं, जबकि पीएनजी मिल ही नहीं पा रही है। जनरेटर सेट को पीएनजी में परिवतिर्त करने की तकनीक को अभी तक प्रमाणित नहीं किया गया है। एनसीआर में बिजली की कटौती बहुत अधिक होती है।ऐसे में जनरेटर बंद रखने पर उद्योग चलाना ही मुश्किल हो जाएगा और उद्योगों को बहुत हानि होगी। प्रदूषण का हवाला देकर उद्योगों को बिना किसी नोटिस व कारण के बंद किया जा रहा है और अर्थदंड भी लगाया जा रहा है। जिन उद्योगों को प्रदूषण का अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है, उनका उत्पीडन बंद होना चाहिए। नवीनीकरण में थोडी भी देरी होने पर भारी भरकम अर्थदंड लगाया जाना बंद किया जाए । जनरेटर कम से कम चले, इसके लिए बिजली की नियमित आपूर्ति दी जाए । एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से अधिक होने पर जनरेट बंद करने व कम होने पर शुरू किए जाने की अनुमति दी जाए। प्रेस वार्ता में जे पी कौशिक, नीरज सिंघल, प्रदीप कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, संजय अग्रवाल, संजय गर्ग आदि भी मौजूद थे।

गाजियाबाद प्राचीन बाला त्रिपुर सुंदरी चतुर्भुजी देवी मंदिर एवं राजस्थान में 26 सितंबर सोमवार से नवरात्रि होगें प्रारंभ

 


गाजियाबाद स्थित प्राचीन बाला त्रिपुरा सुंदरी चार भुजा धारी सिद्ध पीठ देवी मंदिर दिल्ली गेट मे हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि  26 सितंबर दिन सोमवार से नवरात्रि प्रारंभ होंगे समापन 05 अक्टूबर को होगा. जिसके लिए देवी मंदिर दिल्ली गेट मंदिर में तैयारियां शुरू कर दी गई है। 

मंदिर के श्रीमहंत गिरिशा नन्द गिरी जी महाराज ने बताया कि दूधेश्वर नाथ मंदिर के श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज के सानिध्य में चार जगह पर अलग अलग स्थानों पर नवरात्रि अनुष्ठान किया जायेगा देवी मंदिर में 3 अक्टूबर को भव्य पंखा शोभायात्रा एवं 4अक्टूबर को भव्य भंडारा किया जायेगा जो सभी साधु संत महात्माओ एवं भक्तगण भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे  बताया कि नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों कीपूजा-उपासना की जाती है. मां दुर्गा की पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और जीवन के सारे दुख, दर्द दूर हो जाते हैं हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें नवरात्रि के दौरान करना चाहिए,नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। 


इस साल नवरात्रि का त्योहार 26 सिंतबर 2022 से शुरू हो रहा है और इसका समापन 5 अक्टूबर 2022 को होगा. माना जाता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजी-अर्चना करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं.  इस साल शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी. माना जाता है कि जब मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं तो वर्षा काफी ज्यादा होती है. इससे प्रकृति में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली छाई रहती है और आसपास की चीजें काफी सुंदर नजर आने लगती हैं. श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर के मठाधीश श्रीमंहत नारायण गिरि जी महाराज ने बताया कि इस वर्ष हम चार स्थानों पर लगातार नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि अनुष्ठान किया जायेगा जिसमें पहला  प्राचीन श्री बाला त्रिपुर सुंदरी चतुर्भुजी  देवी मंदिर दिल्ली गेट में देवी मंदिर के गिरिशा नन्द गिरि जी महाराज के सानिध्य में होंगा जो नौ दिवसीय नवरात्रि अनुष्ठान के मुख्य आचार्य राम मनोहर अग्निहोत्री एवं 11 विध्वान आचार्यों द्वारा एवं आचार्य नित्यानंद के द्वारा सुबह शाम अनुष्ठान एवं यज्ञ किया जायेगा आप सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं। एवं दुसरा नवरात्रि अनुष्ठान श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज के सानिध्य में राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिवाना क्षेत्र में श्री कोटेश्वर मंदिर गुडानाल पिपलून में शुरू होगा परम पूज्य महंत योगीराज सत्यमगिरिजी के नेतृत्व में श्रीमद्भागवत कथा एवं शत शंडी महायज्ञ आचार्य तोयराज उपाध्याय एवं आचार्य विकास पाण्डेय द्वारा शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ किया जायेगा  नवरात्रि कार्यक्रम होगा

एस0आर0 सुथार  ने बताया कि  गाजियाबाद दुधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर एवं श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज  नवरात्रि के अवसर पर नौ दिन राजस्थान में रहेंगे जो श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज के आशीर्वाद भी नौ दिन तक राजस्थान ही मिलेगे  सभी साधु संत महात्माओ एवं भक्तों को दर्शन कर सकते हैं 

श्रीमहंत जी ने बताया कि नवरात्रि में कुछ उपायों को करना भी काफी फलदायी माना जाता है कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें नवरात्रि के दौरान करने से मां दुर्गा का खास आशीर्वाद मिलता है और घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती हैं इन उपायों के  

नवरात्रि के पहले दिन पूजा आदि शुरू करने से पहले घर के मख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्तों का बंदनवार लगाना  ना भूलें. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मकता शक्ति दूर हो जाती है नवरात्रि के पहले दिन से अंतिम दिन कर रोजाना घर के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ सिंदूर से स्वास्तिक का चिह्न बनाएं और हल्दी मिला हुआ जल अर्पित करें. मां दुर्गा के कदमों के निशान घर के अंदर की तरफ जाते हुए लगाएं  मां दुर्गा के कदमों के निशान वाले स्टीकर आसानी से मिल जाते हैं. आप चाहे तो इन्हें खुद भी लाल पेंट से बना सकते हैं. नवरात्र के दौरान माता लक्ष्मी के मंदिर में जाएं. इसके बाद एक लाल कपड़े में थोड़ा सा केसर, हल्दी और चावल को बांधकर माता लक्ष्मी को अर्पित करें और छोड़ा सा चावल लेकर अपने घर को वापस आ जाएं. इन चावलों को उस जगह पर छिड़क दें जहां पर आपका पैसा रहता है. इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा नवरात्र के दौरान पूरे नौ दिन एक तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें गुलाब की पत्तियां और इत्र डालकर घर के मुख्य द्वार पर रखें. इससे घर में माता लक्ष्मी का प्रवेश होता है और नकारात्मकता भी दूर होती है.एव वही आचार्य लक्ष्मीकांत पाढी एवं आचार्य अमित शर्मा द्वारा श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर परिसर एवं नित्यानंद आश्रम वृंदावन मथुरा उत्तर प्रदेश में भी नवरात्रि का अनुष्ठान धूमधाम से किया जाएगा।

श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज द्वारा इस वर्ष 4 जाएगा पर  सतचंडी यज्ञ किया जा रहा है

26 सितंबर से शुरू हो रहे हैं नवरात्र, इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगीः आचार्य दीपक तेजस्वी


गजियाबादः आचार्य दीपक तेजस्वी ने कहा कि शक्ति साधना में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। मां की आराधना से हमें ना सिर्फ शक्ति प्राप्त होती है, बल्कि हमारे सभी कष्टों का अंत भी हो जाता है। इस बार शारदीय नवरात्र सोमवार 26 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि हर साल शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा का आगमन प्रस्थानविशेष तरीके से होता है।

सोमवार को मां दुर्गा गज, हाथी की सवारी करते हुए पृथ्वी पर आएंगी। जो कि अत्यधिक वर्षा का सूचक है। इसके प्रभाव से चारों ओर हरियाली होगी। फसलों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। रविवार व सोमवार को भगवती हाथी पर आती हैं। शनि व मंगलवार को घोड़े पर, बृहस्पति व शुक्रवार को डोले पर तथा बुधवार को नाव पर आती हैं। मां दुर्गा के हाथी पर आने से अच्छी वर्षा होती है। घोड़े पर आने से राजाओं में युद्ध होता है। नाव पर आने से सब कार्यों में सिद्ध मिलती है और यदि डोले पर आती है तो उस वर्ष अनेक कारणों से बहुत लोगों की मृत्यु होती है। इस बार मां हाथी पर सवार होकर आएंगी जो कि अत्यधिक वर्षा का सूचक है। इसके प्रभाव से चारों ओर हरियाली होगी। फसलों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इस साल शुक्ल व ब्रह्म योग के अदभुत संयोग के साथ नवरात्र का पर्व शुरू हो रहा है। घटस्थापना मुहूर्त सुबह 06 बजकर 11 मिनट से सुबह 07 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। इस प्रकार घट स्थापना के लिए 01 घण्टा 40 मिनट का समय मिलेगा। इसके बाद अभिजित मुहूर्त में घट स्थापना की जा सकेगी जिसका समय सुबह 11 बजकर 48 मिनट से दोपहर 12बजकर 36 मिनट तक रहेगा। अभिजित मुहूर्त में घट स्थापना के लिए 48 मिनट का समय मिलेगा।

शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

अखिल भारतीय गुर्जर परिचय सम्मेलन संस्थान की बैठक सम्पन्न गुर्जर समाज में विवाह योग्य वर वधुओं को ढूंढने में मदद करेगी,---यशपाल भाटी

     

अपील

संस्थान की अपील गुर्जर समाज के लोग दें अपना बायोडाटा


सही जीवन साथी चुनने में मदद करेगी संस्थान


तलाक के मामलों में भी काउंसलिंग करने के लिए बनेगी समिति


संस्थान ने राजीव कुमार एडवोकेट को बनाया अपना कानूनी सलाहकार


गाजियाबाद। अखिल भारतीय गुर्जर परिचय सम्मेलन संस्थान के द्वारा वीरवार को नवयुग मार्केट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे संस्थान से जुड़े गुर्जर समाज के तमाम प्रतिनिधि मौजूद रहे। मीडिया को संबोधित करते हुए, संस्था के अध्यक्ष यशपाल भाटी ने बताया कि देखने में आ रहा है कि गुर्जर समाज में शादी विवाह को लेकर  काफी परेशानियां सामने आ रही हैं। जिसमे युवक युवतियों के लिए उचित जीवनसाथी मिलने में अभिभावकों को परेशानी हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए गुर्जर परिचय सम्मेलन संस्थान ने फैसला लिया है, और समाज से अपील की है कि वह अपने विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा संस्था को दे। संस्थान उनके लिए सही जीवन साथी चुनने में मदद करेगा। विवाह का अंतिम निर्णय अभिभावकों का होगा। 

वहीं लगातार बढ़ रहे तलाक के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए , संस्थान के कोषाध्यक्ष मांगेराम कसाना ने कहा कि यह दुखद है कि समाज में तलाक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इनमे कमी लाने के लिए संबंध विच्छेद की ओर बढ़ रहे जोड़ों की काउंसलिंग की जायेगी। जिससे तलाक को रोका जा सके। या संबंध विच्छेद ना टाल पाने की स्थिति में भी मामले को शांति के साथ सुलझाया जा सके। इस दौरान कई पदाधिकारियों की नियुक्ति भी हुई।

जिसमे राजीव कुमार एडवोकेट को कानूनी सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई।  प्रेस वार्ता में आदि मौजूद रहे।

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया

  


गाजियाबाद । इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गयाl   गाजियाबाद में मेरठ रोड पर गुल्लर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ियों में त्रिपाल बांटी गई त्रिपाल बांटने का एकमात्र उद्देश्य था  बारिश में,सर्दियों में पानी से ठंड से बचाव हो सकेl

 सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए आवश्यकता अनुसार हाइजीन किट का भी वितरण किया गया विज्ञप्ति जारी करते हुए इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद के सभापति सुभाष गुप्ता ने बताया ने बताया कि महिलाओं को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए हैं जिससे कि भविष्य में होने वाली संभावित बीमारियों से छुटकारा  मिल सकेl

सेवा दिवस के दूसरे पडाव में क्षयरोग ग्रस्त बच्चों को पुष्टाहार पोटली भी वितरित की गई जिसका आयोजन राज नगर सेक्टर 23 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में किया गया थाl इस पोटली को तैयार करने में रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर का सहयोग मिलाl

 इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद के आज इस सेवा दिवस के मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी प्रदेश महासचिव डॉक्टर हेमा बिंदु नायक, विशिष्ट अतिथि  श्री अखिलेंद्र शाही जी हमारी गाजियाबाद इकाई के प्रेरणा स्रोत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद के उपाध्यक्ष वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोष शंखधर का भी पावन सानिध्य प्राप्त हुआ

 कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में भारत विकास परिषद के सचिव अनुराग अग्रवाल सेवा भारती के महानगर मंत्री राजेश गर्ग जी का भी महत्वपूर्ण योगदान मिलाl

 सेवा दिवस को सफल बनाने में सभापति सुभाष गुप्ता, उपसभापति डॉक्टर अनिल गर्ग, सचिव डॉ किरण गर्ग, 

कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, डी सी बंसल, धवल गुप्ता, विपिन अग्रवाल जी, विजय गुप्ता, शुभ्रा जैन, निधि विश्वकर्मा, राजीव शर्मा, मनीष सक्सेना, CMS डॉ वी सी पांडे व  संजय यादव जी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम ने सहयोग किया l

 कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रदेश महासचिव व प्रदेश उप सभापति गाजियाबाद रेड क्रॉस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा वह इतनी भावविभोर हो गए उन्होंने कहा इस बार इस बार रेड क्रॉस गाजियाबाद की टीम का नाम देश के सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति सम्मान से अलंकृत करने के लिए संतुति की जाएगी जिससे कि गाजियाबाद के जनमानस के बीच में रेड क्रॉस की सेवा का हर घर में संदेश पहुंचेगा l कार्यक्रम के अंत में उप सभापति डॉक्टर अनिल गर्ग  द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया

सु

कार व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला काले अनेजा गिरफ्तार,पुलिस की सक्रियता से पकड में आया काले अनेजा,राजा भैया ने जताया पुलिस का आभार

 

गाजियाबाद :-शहर के प्रसिद्ध कार व्यवसायी व समाजसेवी राजा भैया कार बाजार वालो से रंगदारी मांगने व ना देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले सम्पूर्णानंद उर्फ काले अनेजा को थाना सिहानी गेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को अभियुक्त के पास से एक रिवाल्वर और होंडा सिटी कार भी मिली है। इस मामले में पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाई और अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार व्यवसायी को बचाने का काम किया। इसके लिए कार व्यवसायी ने पुलिस का आभार भी व्यक्त किया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के आदेश व पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल व एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी आलोक दुबे प्रभारी निरीक्षक नरेश शर्मा अजय कुमार चौकी प्रभारी लोहिया नगर के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। थाना सिहानी गेट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कार व्यवसायी से रंगदारी मांगने व ना देने पर जाने से मारने की धमकी देने वाला संपूर्णानंद उर्फ काले अनेजा लोहियानगर औद्योगिक क्षेत्र में है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और लोहियानगर औद्योगिक क्षेत्र से संपूर्णानंद उर्फ काले अनेजा  को गिरफ्तार कर लिया।  

थाना सिहानी गेट में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार काले अनेजा ने 12 जुलाई को कार व्यवसायी राजा भैया की कार में बैठे प्रदीप शर्मा व अमित चौधरी के साथ मारपीट करते हुए कार व्यवसायी पर रिवाल्वर तानकर रंगदारी मांगी थी और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। 19 सितंबर को बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियो ने कार व्यवसायी को काले अनेजा को 20 लाख रूपये की रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस द्वारा काले अनेजा को गिरफ्तार कर लेने पर कार व्यवसायी ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। 

भाजपा नेताओं से हैं सम्बंध

कार व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप गिरफ्तार काले अनेजा के भाजपा के नेताओं के साथ अच्छे सम्बंध हैं। भाजपा नेताओं के साथ उसके फोटो भी हैं, जिन्हें वह सोशल मीडिया पर अपलोड कर प्रसिद्ध भी हो रहा था।एक मंत्री व उनकी पत्नी के चरण छूने की फोटो तो उसके गिरफ्तार होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। लोगों के बीच ये फोटो चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लोगों का कहना है कि आखिर ऐसा व्यक्ति जो रंगदारी तक मांग रहा है और ना देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है, उसके सम्बंध भाजपा नेताओं के साथ कैसे बन गए।

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

यशोदा अस्पताल में सेवा पखवाड़ा के तहत पुष्टाहार वितरण किया और रक्तदान शिविर आयोजित

 गाजियाबाद। जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री मोदी के 72 वें जन्मदिन को देश भर में सेवा पखवाड़ा के रूप में जा रहा है वहीं दूसरी ओर विभिन्न जिले एवं निकाय इसे एक यादगार पखवाड़े के रूप में मनाने के लिए कटिबद्ध हो गए हैं. देश के विभिन्न औद्योगिक एवं व्यवसायिक संस्थानों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की पेशकश की है. महात्मा गांधी की जयंती तक आयोजित होने वाले इस सेवा पख्वाड़ा का मुख्य उद्देश्य गरीब शोषित और दलितों तक पहुंच सुनिश्चित करना है.प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को खा


स बनाने के लिए देश के अलग अलग राज्यों में इसे यादगार बनाने के लिए कई घोषणाएं और कार्यक्रम किए जा रहे हैं, इसी बीच यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद की डायरेक्टर डॉ उपासना अरोड़ा ने बृहस्पतिवार को देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मांडवीया के साथ हुए आयोजित हुए कार्यक्रम में गाजियाबाद जनपद के ट्यूबरक्लोसिस के 5100 मरीजों को सुपोषण देने के लिए उन्हें गोद ले लिया है.

इसी क्रम में 17 सितंबर को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रतीक के रूप में गाजियाबाद जनपद के 72 ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों को विशिष्ट अतिथियों जनरल डॉ वी के सिंह, जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में पुष्टाहार वितरण आयोजित किया गया और साथ ही 72 लोगों द्वारा रक्तदान की मुहीम को चलाया गया .

इस अवसर पर बोलते हुए  जनरल डॉ वी के सिंह ने कहा कि देशहित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों और प्रयासों के लिए आज राष्ट्र उनका कृतज्ञ है धारा 370, ट्रिपल तलाक, राम मंदिर जैसे अहम फैसलों पर 56 इंच का सीना रखकर फैसले लेने वाले नरेंद्र मोदी ही हैं. उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से लगातार वो संवैधानिक पद पर डटे हैं और देशसेवा कर रहे हैं.इस अवसर पर बोलते हुए यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी के एम डी डॉ पी एन अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से देश के हर वर्ग को लाभ  पहुंचा है।  उन्होंने उन योजनाओं का स्मरण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री कुसुम योजना के माध्यम से किसानों को सोलर सिचाई पंप प्रदान करना ,प्रधानमंत्री जन-धन योजना,गरीबों के लिए आवास योजना,युवाओं के लिए स्टार्टअप योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना,ग्रामीण छेत्र की महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,आयुष्मान भारत योजना,स्वच्छ भारत अभियान,मेक इन इंडिया,स्मार्ट सिटी मिशन,सुकन्या समृद्धि योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,युवाओं के सेना में भर्ती हेतु अग्निपथ योजना इन सभी योजनाओं से देश का हर नागरिक गौरवान्वित हुआ है।यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी की डायरेक्टर डॉ उपासना अरोड़ा ने कहा कि मोदी जी से प्रेरित होकर आज हम भी राष्ट्र के लिए कुछ करना चाहते हैं और उसी कड़ी में हम आज गाजियाबाद जनपद के 5100 टी बी के मरीजों के पुष्टाहार कार्यक्रम हेतु उन्हें गोद लेने जा रहे हैं और आज ही के दिन हमने 72 यूनिट ब्लड डोनेशन किया। 

प्रताप विहार वयापार मंडल की बैठक आयोजित, नए पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारी--पवन शर्मा

 

गाजियाबाद। प्रताप विहार सेक्टर 12 में आज  व्यापार मंडल की मासिक  बैठक हुई बैठक में अध्यक्ष पवन शर्मा ने  व्यापार मंडल को मजबूत बनाने के लिए विस्तार किया और  नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई । 

इन जिम्मेदारियों में सबसे पहले लाइनपार क्षेत्र आरडब्ल्यू के अध्यक्ष आरके आर्य  को संरक्षक, CA सचिन अग्रवाल  को उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुनील शर्मा को उपाध्यक्ष ,राजीव जैन  को उपाध्यक्ष, पंकज शर्मा जी को उपाध्यक्ष ,अनिल कुमार जी को उपाध्यक्ष ,संजय पाल को सचिव, पदों मनोनीत किया गया। 


व्यापार मंडल इनके उज्जवल भविष्य की सदा कामना करता है। इस अवस पर अतिथि के रूप में व्यापार मंडल बैठक में सेक्टर 9 व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष नितिन वर्मा ,दीपक कुमार मंडल उपाध्यक्ष, पवन कुमार, गौरव,  रामकुमार, निषाद ,रोहित, प्रमोद पाल ,फैजल, कुणाल, संदीप गुप्ता, सारिक ,उमेश शर्मा ,पुष्पेंद्र माहेश्वरी ,कुणाल शर्मा, फैसल, प्रमोद पाल ,रोहित ,नदीम ,गौरव पवन कुमार, प्रदीप गुप्ता, आदि भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे ।                                                                                                   ।

राज नगर की रामलीला भव्य रुप से आयोजीत होगी, इस बार यूट्यूब पर लाइव दिखाई जाएगी राम लीला ---जितेंद्र यादव

 

गाजियाबाद।  श्री रामलीला समिति राजनगर (रजि०) की ओर से रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के सम्बन्ध में मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया |इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता ने बताया कि 23 सितंबर  को गणेश शोभायात्रा के साथ ही रामलीला मेले का प्रारंभ हो जाएगा तथा 6 अक्टूबर को भरत मिलाप के साथ ही मेले का समापन होगा| गणेश शोभा यात्रा हर वर्ष की तरह राजनगर के विभिन्न सेक्टरो में होते हुए देर रात रामलीला मैदान पहुचेगी, और रास्ते में बहुत जगहों पर शोभा यात्रा का स्वागत तथा भगवान् श्री गणेशजी की आरती की जायेगी

अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि रामलीला आयोजन के सौंदर्यीकरण के लिए राजनगर में 6 मुख्य द्वार बनाये गए है* व् इस वर्ष रामलीला कमिटी की देख रेख में *सीता रसोई* का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत शुद्ध देसी घी से निर्मित भोजन का आनंद लिया जा सकता है |

राजनगर रामलीला समिति के संरक्षक श्री जीतेंदर यादव (पूर्व विधयक)* ने बताया की 2 वर्ष कोरोना के कारण रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था परन्तु इस वर्ष ये आयोजन हर्षौल्लास व् भव्य रूप से मनाया जायेगा |  श्री यादव ने बताया कि राजनगर रामलीला अपने भव्य मंचन के लिए काफी प्रसिद्ध है इसलिए इस वर्ष राजनगर रामलीला का आयोजन YOUTUBE पर भी रोज लाइव देखने की व्यवस्था भी की गयी है, जिससे देश विदेश के भी सभी भक्त राजनगर रामलीला का आयोजन घर बैठे भी ले सकते है |

 

रामलीला समिति के महामंत्री आर. एन. पांडे व्  संगठनमंत्री विनीत शर्मा ने बताया कि श्री गणेश शोभायात्रा के लिए झांकियां और मेले की दुकानें की बुकिंग हो चुकी है, रामलीला के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जायेगा ताकि आने वाले सभी राम भक्त शुद्धता व् स्वच्छता से रामलीला मंचन के कथा वाचक पंडित मथुरा प्रसाद चतुर्वेदी की चौपाईयो द्वारा रामलीला महोत्सव का आनंद ले सके। 

प्रेस वार्ता के दौरान समिति के संरक्षक सत्य प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, के.पी .गुप्ता, सुभाष शर्मा, बृजमोहन सिंघल, अमरीश त्यागी, जी.पी. अग्रवाल, आर.के.शर्मा,प्रचार मंत्री श्रीमती रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, गोल्डी सहगल मंत्री मनीष वशिष्ठ, विजेंद्र चौधरी, मोतीलाल गर्ग, महावीर बंसल, मदन लाल. जेपी राणा, मुकेश मित्तल, दीपक सिंघल, राजीव गुप्ता, कैलाश गोयल, नवीन पंडित, आकाश वशिष्ठ, जयकमल अग्रवाल, डी.डी.शर्मा, मुनीश पुंडीर, बी.के.अग्रवाल, ओम दत्त कौशिक, ओमप्रकाश भोला, अमरपाल तेवतिया, व् रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग , गोल्डी सहगल राजनगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|

श्रीमहंत नारायणगिरि महाराज को कानपुर श्री आनंदेश्वर महादेव मठ के प्रबंधक महंत नियुक्त होने पर भक्तों ने किया भव्य स्वागत

 गाजियाबाद स्थित सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज का भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया  कानपुर में प्रसिद्ध लाखों भक्तों की आस्था के केंद्र श्रीआनंदेश्वर मंदिर (परमट) कानपुर के महंत की गद्दी पर जूना अखाड़ा ने गुरु-शिष्य परंपरा श्रीमहंत नारायणगिरि महाराज को गद्दी पर जूना अखाड़ा ने महंत प्रबंधक नियुक्ति की घोषणा की। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरिजी महाराज एवं समस्त जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों द्वारा महंत की गद्दी को लेकर अखाड़ा के पदाधिकारी नियुक्त किये गये । 

श्रीआनंदेश्वर मंदिर परिसर में जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों ने सभी पुरानी व्यवस्थाओं को  देखते हुए पर रखते हुए चार साधु-संतों को मंदिर की देखरेख के लिए नियुक्ति कर दी।जिनकी नियुक्ति की गई है उसमें श्रीमहंत हरिगिरीजी महाराज,प्रेम गिरि जी महाराज अध्यक्ष जूनाअखाड़ा एवं श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा व केदार पुरी के नाम हैं। 

इसमें हरि गिरी मुख्य रहेंगे।उनके नीचे सभी चार-साधु संत कार्यभार देखेंगे। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा का प्राचीन मठ आनंदेश्वर महादेव मंदिर परमठ, कानपुर के मुख्य महंत श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरि जी महाराज, महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद जी के साथ श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद को सहायक महंत नियुक्त किए जाने पर महंत कैलाश गिरी, हिंडन नदी श्मशान घाट, यथार्थ शर्मा सिद्धार्थ शर्मा नेशनल रफ्तार समाचार पत्र विकास बंसल व्यापारी नेता कपिल शर्मा पत्रकार सुनीता रेलवे यूनियन विशाल कौशिक पत्रकार ने श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज जी को शाल पटका माला माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर बधाई एवं शुभकामना

भाजपा नेता राहुल गोयल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने रेल सलाहकार समिति के सदस्य

 

गाज़ियाबाद से भाजपा के आईटी सेल संयोजक व राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल के मीडिया एवं सूचना सलाहकार राहुल गोयल को उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति में रेल मंत्रालय द्वारा सदस्य (डीआरयूसीसी मेंबर) मनोनीत किया गया है. यह समिति यात्रियों को आने वाली समस्याओं को रेलवे के सामने पेश करती है व सलाहकार के तौर पर काम करती है।

यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर राहुल गोयल ने रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव एवं राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल को धन्यवाद दिया व बताया कि रेल सलाहकार समिति के सदस्य के नाते वह सभी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठां से वहन करेंगे व यात्रियों की सुविधाओं के लिए समिति की बैठकों में अपने विचार रखेंगे. राहुल गोयल कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है व आईआईएम कलकत्ता एवम आईआईएफटी दिल्ली जैसे संस्थानों से अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके है. इस ख़ुशी के अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने व राहुल गोयल के पिता राज मोहन गोयल ने उन्हें मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी. इस खबर से राहुल गोयल के समर्थको में ख़ुशी की लहर है.

योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल है, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है---- त्रिलोक त्यागी

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। साथ ही भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी जैसे हजारों भाजपा के गुंडे जनता को कुचलने का काम कर रहे । 

आरडीसी एक स्थित एक होटल में प्रेस को संबोधित करते हुए त्रिलोक त्यागी ने कहा कि  ।ऊपर से श्रीकांत त्यागी जैसे हजारों की संख्या में भाजपा के गुंडे जनता पर भारी पड़ रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ऐसे लोगों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है जबकि यह लोग अपनी गाड़ियों में भाजपा के झंडे लगाकर और हूटर  बजाकर जनता में भय उतपन्न  कर रहे हैं। उन्होंने योगी से निवेदन किया कि वे जनता को इस तरह के गुंडों से निजात दिलाएं ।

इसके अलावा श्री त्यागी ने कहा कि गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान योगी सरकार नहीं करा पा रही है। अकेले गाजियाबाद व मोदीनगर में ही गन्ना किसानों का 268 करोड रुपए बकाया है। उन्होंने कहा कि यदि योगी जी गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान ब्याज समेत करा दें तो वे योगी जी का स्वागत करेंगे। एक सवाल के जवाब में त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन समाजवादी पार्टी के साथ लंबा चलेगा और 2024 का चुनाव राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी के साथ ही मिलकर लड़ेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व जिलाध्यक्ष मनवीर चौधरी अजयवीर चौधरी ऑडी त्यागी रेखा चौधरी समेत तमाम लोग दल के नेता उपस्थित थे।

विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न*

 

गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग का राष्ट्रीय अधिवेशन 18 सितंबर को सम्पन्न हुआ जिसमें 8 प्रस्ताव पास हुए देश के विभिन्न राज्यों के पाच हजार से भी अधिक दायित्ववान कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में हम भारतीय गाय की देसी नस्लों के महत्व को कैसे घर घर तक पहुंचाएं, हमारी भारतीय नस्ल की देसी गाय का वैज्ञानिक आर्थिक व धार्मिक महत्व इस सम्मेलन के माध्यम से समाज को बताया और  कार्यकर्ताओं को याद कराया है

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि आज देश में भारतीय नस्ल की गाय की हालत बहुत ही  संवेदनशील स्थिति में पहुंच गई है जब देश  की जनसंख्या 35 करोड़ थी तब 117 करोड गौवंश  हुआ हुआ करता था ,आज जबकि देश की जनसंख्या 130 करोड़ है गोवंश की संख्या मात्र 18 करोड़ है, देश में एक बार हरित क्रांति आई थी जिससे अनाज के दाने बढे लेकिन जहर खाने को मिला।  रसायनिक खाद की वजह से अनेकों बीमारिया हम भारतवासियों के शरीर में प्रवेश कर गई इसके पश्चात देश में स्वेत  क्रांति आई तब हमें सिंथेटिक दूध पीने को मिला, जर्सी गाय आ गई जिसका मिल्क सिर्फ मिल्क होता है, जो डायबिटीज, कैंसर, हृदय रोग जैसी बीमारियां पैदा करता  है हमारी भारतीय देशी नस्ल की गाय अर्थ दायिनी है, स्वास्थ्य दायिनी है।

  केन्द्रीय मंत्री खेमचंद शर्मा ने कहा किआज देश में अनेकों समस्याएं हैं जिनमे से कई का समाधान हमारी गौशाला की देसी नस्लों की गाय कर सकतीं हैं। देश में बेरोजगारी को गाय के पंचगव्य घी ,दूध, दही, मूत्र,गोबर इत्यादि से प्रोडक्ट बनाकर रोजगार प्रदान किया जा सकता है 

हमारे अभियान में शामिल योजनाए 1. स्वरोजगार योजना- जिसके अंतर्गत हमारी संस्था ने 25000 से भी अधिक नवयुवको को इस प्रकार के प्रोडक्ट बनाने का प्रशिक्षण देकर लगभग ७००००/- रुपये प्रतिमाह तक का रोजगार करने योग्य बनाया है 2. समृद्ध किसान योजना -जिसमे किसानो को प्राकृतिक ,गौवंश आधारित खेती सिखाकर रासायनिक खाद का खर्च काम करते हैं 3. स्वस्थ भारत अभियान- जिसमे पंच गव्य ,आयुर्वेद द्वारा घरेलु उपचार ,हमारी घर की रसोई स्वयं में कम्पलीट डिस्पेंसरी है रसोई में प्रत्येक मसाला अपने आप में एक औसधी का काम करता है 4. नशा मुक्त भारत -गौ मूत्र के दो ढक्कन (10 ml) रोजाना पिलाने से शराब आदि नशे की लत छूट जाती है 5. गौ-दुग्ध युक्त भारत- सम्पूर्ण देश के अंदर भारतीय देसी नस्ल का गौदुग्ध कैसे पहुंचे जो डायबटीज़ ,कैंसर ,ह्रदय सम्बंधित रोगो से बचाता है


कार्यक्रम संयोजक उपेंद्र गोयल ने कहा कि गाय जीवन दायनी है हमारी संस्था ने लाखो बेसहारा गायो को उनके सुरक्षित स्थान गौशाला पहुंचाया ,बीमार गायों का इलाज कराया। आज देश में गौ तस्करी बहुत तेजी से बढ़ रही है ,बहुत सी अगुसला में गाय भूख से तड़प कर मर रहीं हैं जो बहुत ही शर्मनाक है सरकार इसमें कार्य कर रही है परन्तु हमारा भी कर्तव्य है कि हम भी गाय को बेसहारा न छोड़ें सरकारी अधिकारी भी मानवता का परिचय दें और गाय का हक़ गाय को ही मिले। 

इस अधिवेशन के माध्यम से हम केंद्र सरकार से मांग करेने कि भारतीय नस्ल की देसी गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोसित करे। गाय की घटती संख्या पर हम चिंता जताते हैं 

हम माननीय प्रधानमंत्री का भी आभार जताते हैं कि 15 अगस्त को लाल किले कि प्राचीर से उन्होंने प्राकृतिक खेती और गौवंश आधारित खेती करने का देशवासियो से आग्रह किया उन्होंने कहा कि गौ आधारित खेती से बहुत बड़ा योगदान प्राकृतिक खेती में होगा हम रासायनिक खाद का प्रयोग छोड़ें /बंद करें। 

महानगर अध्यक्ष राजीव गुप्ता के कहा कि केंद्र सरकार से एक और आग्रह करेंगे कि मांस निर्यात के समय पोर्ट पर लदान डीएनए कराये ताकि पता लगाया जा सके कि उसमे गाय का मांस तो नहीं है ,गाय का कटान बंद हो ,गौ तस्करी बंद हो /

इस प्रेस वार्ता के माध्यम से समाज से भी आग्रह करते है कि गाय के प्रति अपनी सवेदनाए बनाये रखें,हर घर गाय हो ,हर गांव गौशाला हो I इसी सन्देश को जान जान तक पहुंचने के लिए ये राष्ट्रीय अधिवेशन किया जा रहा है ,इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक उपेन्दर गोयल ,प्रांतीय अध्यक्ष पवन त्यागी प्रान्त प्रमुख घनश्याम गौरक्षा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह सह संगठन मंत्री दिनेश उपाध्याय,प्रांतीय मंत्री नितिन कुमार ,प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार त्यागी  महानगर अध्यक्ष राजीव गुप्ता ,विभाग मंत्री योगेश कौशिक ,रमेश बंसल आदि लोग उपस्थित हुए