दादरी। सतेंदर शूटिंग अकादमी दादरी में चल रही स
तेंद्र कुमार शूटिंग रेंज में 18वीं प्री यूपी शूटिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन है। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के माननीय राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार थे। सतेंद्र सिंह ,अर्जुन और लक्ष्मण अवार्डी अभिषेक शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, राहुल पूनिया नौसेना कोच,और अक्षिता अजय गंगवार ब्लॉक प्रमुख और कई अन्य लोगों के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत करते हैं।सेंटर फायर मास्टर्स कैटेगरी में अनिल कौशिक को प्रथम घोषित किया गया था।
ओर आज मैंने स्टैण्डर्ड फयर .22 पिस्टल 25 मीटर मैं दूसरा स्वर्ण पदक भी जीत लिया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें