बुधवार, 31 जनवरी 2024

भाजपा का गांव चलो बूथ चलो अभियान पर आयोजित हुई कार्यशाला जीत का बनाया ताना बाना


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश भर में चलाए जा रहे गांव चलो बूथ चलो अभियान के तहत गाजियाबाद महानगर के अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में महानगर की कार्यशाला का आयोजन पटेल नगर स्थित एक बैंकट हॉल में किया गया। कार्यशाला को  पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य हर बूथ के मतदाताओं तक पहुंचना है। तभी इस अभियान का नाम गांव चलो बूथ चलो अभियान है। हमें बूथ

पर केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को भली भांति हृदयसात कर घर घर जाकर अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करते हुए लोकसभा के महासमर को जीतने के लिए हर कार्यकर्त्ता को उतरना है ।अभी हाल ही में जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता हर बूथ पर जीत का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरे थे और सभी ने चुनाव जीतने के लिए टीम भावना के साथ कड़ी मेहनत भी की। उन्होने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों की जनहितेषी योजनाओं से लोगों के जीवन में बदलाव आए है। दुनिया के लोकप्रिय नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति का ही परिणाम है कि विधानसभा चुनाव में हमें ऐतिहासिक जीत मिली थी। अब लोकसभा 2024 के मिशन में जुट कर महान जीत के लिए जुट जाना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा विगत 10 वर्षों में गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, अन्तर्वाह्य सुरक्षा, सांस्कृतिक उत्थान एवं विश्व में भारत के गौरव में वृद्धि सहित विकास के सभी आयामों पर अतुलनीय कार्य हुआ है। भारतीय जनता पार्टी

की गरीब कल्याण के प्रति विकास दृष्टि एवं अपनी सरकारों के द्वारा संपन्न हुए विकास कार्यों को जन-जन तक ले जाकर, जनता का विश्वास अर्जित करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में पुनः समर्थन जुटाना है। उपरोक्त कार्य की सिद्धि के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के दिशा निर्देशन में "गाँव चलो बूथ चलो अभियान" का निर्णय हुआ है, जिसमें 7 लाख गाँव एवं नगरों के सभी बूथों पर एक कार्यकर्ता को 24 घंटे का समय लगाना है। यह अभियान अपने पूर्ण योजना स्वरूप में 11 फ़रवरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि तक चलेगा। प्रवासी के करणीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए बताया गया कि प्रवासी 24 घंटे आबंटित बूथ पर ही रहेंगे। वे अपने साथ बूथ समितियां, पन्ना प्रमुखों की सूची को अपडेट करते हुए मंडल स्तरीय कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे। इनके साथ ग्राम या नगर संयोजक को भी उपस्थित रहना है। कार्यशाला संपन्न होने पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सभी मंचासीन अतिथियों व सभागार में मौजूद कार्य कर्ताओं का आभार जताया । कार्यक्रम में लोकसभा संयोजक अजय शर्मा, पूर्व महापोर आशु वर्मा, पृथ्वी सिंह, प्रशान्त चौधरी, अमर दत्त शर्मा, वीरेश्वर त्यागी आदि मौजुद रहे। कार्यक्रम संयोजक बॉबी त्यागी रहे।

सपा महानगर अध्यक्ष ने बलिदान दिवस के रुप में मनाई महात्मा गांधी की जंयती


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद/साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद शिविर कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का “बलिदान दिवस” आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष, शिक्षाविद राम दुलार यादव ने किया, सभी कार्यक्रम में शामिल साथियों ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे स्मरण किया तथा गांधी जी के विचार सत्य, अहिंसा, भाईचारा, सांप्रदायिक सद्भाव, सादगी और नैतिकता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

   कार्यक्रम में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महानगर अध्यक्ष सपा वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा सांप्रदायिक, सामंती ताकतों को हतोत्साहित किया, सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह और त्याग से ताकतवर ब्रिटिश साम्राज्य से भारत देश को मुक्त करा, संसाधनों की लूट को बंद करवा, अंतिम व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आये, इस लक्ष्य को देश के नेतृत्व के सामने रखा, वह सभी धर्मों का आदर करते हुए सांप्रदायिकता से अंतिम सांस तक लड़ते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया, आज वही हिंसात्मक ताक़तें देश में नफरत, असहिष्णुता, भय, भ्रम, अंधकार, अहंकार, अन्याय, अत्याचार का वातावरण बना डरा रही हैं, वह समझ नहीं पा रही हैं कि देश और समाज की उन्नति का रास्ता शांति, सद्भाव है, लेकिन सत्ता प्राप्त करने के लिए सारे मापदंड तोड़े जा रहे है, लोकतन्त्र और संविधान तथा संवैधानिक संस्थाओं को खतरा पैदा किया जा रहा है, गांधी जी के विचार को दफन करने की साजिश, घोर पूंजीवादी व्यवस्था को आगे बढ़ा रही है, गरीब, गरीब और आर्थिक असमानता चरम पर है, वर्तमान की नहीं भूतकाल और 2047 में भारत की क्या स्थिति होगी उसकी बातें की जा रही हैं| शिक्षा, चिकित्सा की हालत चिंता जनक है, 81 करोड़ को अनाज देकर उन्हे भरमाया, बहकाया जा रहा है, बेरोजगारी, मंहगाई बढ़ती जा रही है, धार्मिक पाखंड फैला झूठ और लूट का वातावरण बना मानसिक गुलाम बनाया जा रहा है, इसके दूरगामी परिणाम भयावह होंगे, हम राष्ट्र पिता के विचारों को आगे बढ़ा बेकारी से बच सकते है, हजारों साल की मानसिक गुलामी, पाखंड से बच देश के विकास में सहयोगी बन सकते है। कार्यक्रम में शामिल रहे, राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, शिव शंकर शर्मा, चिंतामणि यादव, हाजी मोहम्मद सलाम, चंद्रबली मौर्य, सुरेन्द्र यादव, अखिलेश कुमार शुक्ल, अमर बहादुर, रिजवान खान, राजीव गर्ग, प्रेमचंद पटेल, सुरेश कुमार भारद्वाज, शिवम पाण्डेय, शीतल, रेशमा, उपेन्द्र यादव, भक्ति यादव, नवीन कुमार, राजेंद्र यादव, हरिकृष्ण, खुमान आदि।


                                                                                                      

  

भाजपा नेता कालू यादव के नेतृत्व में खोड़ा मे हुई सांसद वी के सिंह की विशाल जनसभा,


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद/खोड़ा। रविवार को नगर पालिका खोड़ा में विशाल धन्यवाद जनसभा आयोजित की गई। यह जनसभा गाजियाबाद के  सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह  को धन्यवाद करने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता  कालू यादव  द्वारा आयोजित की गई। बीते लंबे समय से नगर पालिका खोड़ा से जुड़ी आपूर्ति जल, पेयजल और सीवरेज की समस्या  सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्य मंत्री जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह  के अथक प्रयासों से समाधान की ओर बढ़ गयी है और जल्दी ही लोगों के घरों में पेयजलापूर्ति होगी। 

इस बेहद ही खुशी और हर्ष के उपलक्ष्य में क्षेत्रवासियों ने जनरल साहब को धन्यवाद देने के लिए आज खोड़ा में स्वागत किया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ भाजपा नेता कालू यादव जी की मेहनत से बहुत भव्य रहा। इस कार्यक्रम में जनरल वीके सिंह  के साथ पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी  भी उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने 9 साल पहले इस समस्या को  सांसद एवं मंत्री  वीके सिंह  से अवगत कराया था। इसके बाद तत्काल रूप से  वीके सिंह ने जल आपूर्ति के लिए सिंचाई विभाग से विशेष वार्ता कर जल विभाग एक प्रोजेक्ट तैयार करवाया ताकि पानी को खोड़ा के लिए पाइप लाइन के माध्यम से जल लाया जा सके। अभी नोएडा से पानी की व्यवस्था खोड़ा के लिए की गई है। इसका निरीक्षण हो चुका है जल्द ही क्षेत्रवासियों को इसका लाभ भी मिलने लगेगा। इसके साथ ही भविष्य में भी जल आपूर्ति के लिए भी तैयारी कर ली गई है। पानी लाने का रोडमैप भी तैयार किया गया है। उसके लिए गंग नहर से पानी की व्यवस्था की जाएगी। सभी क्षेत्रीय लोग इसके लिए  मंत्री  वीके सिंह का धन्यवाद भी कर रहे हैं। उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान और मेहनती कालू यादव  और उपस्थित संकलित मंडल अध्यक्ष  जयपाल पुंडीर व अवदेष यादव  उपस्थित रहे। इसके साथ ही सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को अच्छा और भव्य बनाया है।

स्वामी दयानन्द 200वीं जयंती पर विशाल शोभा यात्रा व विराट आर्य महासम्मेलन 2 फरवरी से-- सत्यवीर चौधरी


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।आर्यसमाज राज नगर के प्रांगण में प्रेस वार्ता का अयोजन किया गया जिसमे सभा के यशस्वी मंत्री सत्यवीर चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला आर्य प्रतिनिधि सभा गाजियाबाद एवं आर्य केन्द्रीय सभा के संयुक्त तत्वावधान में सत्य सनातन वैदिक धर्म व संस्कृति के रक्षक एवं पोषक महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वीं जयंती के उपलक्ष में 2 फरवरी से 4 फरवरी 2024 तक रामलीला मैदान राजनगर गाजियाबाद में विराट आर्य महासम्मेलन आयोजित है जिसमें ऋग्वेद महायज्ञ,समाज सुधार सम्मेलन, आध्यात्मिक सम्मेलन,आर्य महिला सम्मेलन एवं महर्षि दयानंद सरस्वती यशोगाथा सम्मेलन होंगे। संयोजक नरेन्द्र पांचाल ने बताया कि शुक्रवार, 2 फरवरी 2024 को विशाल शोभायात्रा शंभू दयाल वैदिक सन्यास आश्रम दयानंद नगर गाजियाबाद से प्रारंभ होकर गांधीनगर,चौधरी मोड़,जीटी रोड, घंटाघर,चौपला मंदिर,डासना गेट, मालीवाडा चौक,पुराना बस अड्डा, हापुर रोड,आरडीसी होते हुए श्री रामलीला मैदान राज नगर में एक बजे संपन्न होगी।कार्यक्रम में आर्य जगत के उच्च कोटि के विद्वान स्वामी आर्यवेश,डॉ महावीर अग्रवाल,डॉ जयेन्द्र कुमार आचार्य,योगेंद्र याज्ञिक,आचार्य वागिश,पंडित कुलदीप आर्य इत्यादि के साथ-साथ भारत सरकार में मंत्री जनरल डॉ वीके सिंह व डॉ सत्यपाल सिंह सांसद बागपत,मेयर श्रीमती सुनीता दयाल इत्यादि पधार रहे हैं इस भव्य कार्यक्रम में जनपद गाजियाबाद के साथ-साथ समीपवर्ती जनपदों के भी हजारों की संख्या में आर्यजनों के पहुंचने की संभावना है।मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि शुक्रवार 2 फरवरी 2024 को प्रातः 8 बजे शम्भू दयाल दयानंद वैदिक सन्यास आश्रम,दयानंद नगर में डा जयेंद्र आचार्य के ब्रह्मत्व में महायज्ञ, वेदपाठ गुरुकुल सासनी की ब्रह्मचर्णियों द्वारा होगा,तत्पश्चात यहीं से प्रातः10 बजे एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसका उदघाटन जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के पूर्व  प्रधान श्री ज्ञानेन्द्र सिंह आर्य जी करेंगे।

 डा प्रतिभा सिंघल ने बताया कि स्वामी दयानन्द का जब जन्म हुआ था,तब भारत गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था पाखंड अंधविश्वास जातिवाद का बोलबाला था।ऐसे युग में महर्षि दयानंद का जन्म 12 फरवरी 1824 को गुजरात में हुआ था स्वामी दयानंद ने भारत स्वतंत्र कराने के साथ-साथ धार्मिक आर्थिक सामाजिक क्षेत्र में जन जागरण कर देश को एक नई राह दिखाई थी।महर्षि दयानंद स्वराज्य के प्रथम उद्घोषक थे। स्वतंत्रता हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है,महर्षि की प्रेरणा का फल है।उन्होंने कहा था कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम और योगी राज कृष्ण हमारी संस्कृति के आधार स्तंभ हैं।

जिला आर्य सभा के पूर्व प्रधान व सभा के संरक्षक श्री श्रद्धानंद शर्मा ने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती ने सत्यार्थ प्रकाश नामक ग्रंथ लिख कर दुनिया को सच्चा ज्ञान दिया।धर्म में अंधविश्वास, जाति प्रथा के विरुद्ध आंदोलन किया।स्त्री शिक्षा व विधवा विवाह के समर्थन में आवाज़ बुलंद किया। स्वतंत्रता आंदोलन के लिए प्रेरित किया।वैदिक साहित्य के प्रचार प्रसार के लिए आर्य समाज की स्थापना की जो अभी भी इस कार्य में सक्रिय है। सभा के कोषाध्यक्ष कृष्ण शास्त्री ने कहा कि राष्ट्र की समस्याओं का हल महर्षि दयानंद के आदर्शों पर चलने पर ही होगा। सह मीडिया प्रभारी डा प्रमोद सक्सेना ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में विशेषकर युवा पीढ़ी में एक संदेश जाता है कि हमारे महापुरुषों ने कितने बलिदान किये तथा उनके दिखाए रास्ते आज भी समाज के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं इससे हम सभी को प्रेरणा मिलती है।

मंगलवार, 30 जनवरी 2024

गुरूकुल द स्कूल ने 11 वीं जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःगुरूकुल द स्कूल के बच्चों ने कुराश की जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में सफलता का परचम फहराया। स्कूल के तीन कुराश खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में पदक जीतकर स्कूल व जनपद का गौरव बढाया। स्कूल की जूडो कोच मंजू नायाल ने बताया कि कुराश की 11 वीं जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप का आयोजन राजस्थान में 25 से 28 जनवरी तक हुआ था। चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों के कुराश  खिलाड़ियों ने भाग लिया। गुरूकुल द स्कूल के कुराश खिलाड़ियों ने भी चैंपियनशिप में भाग लिया और तीन पदक जीते। कक्षा 10 की आनया सिंह ने रजत पदक तथा कक्षा 9 की वनिका सिंह व सृष्टि सिंह ने कांस्य पदक जीता। खिलाड़ियों के स्कूल लौटने पर उनका स्वागत किया गया। स्कूल के डायरेक्टर सचिन वस व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने आनया सिंह, वनिका सिंह व सृष्टि सिंह को बधाई दी और कहा कि उन्होंने स्कूल ही नहीं जनपद का गौरव भी बढाया है।

रोजबेल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया

 


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःपरीक्षा पे चर्चा उत्सव का आयोजन सोमवार को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से रूबरू हुए और उन्होंने बच्चों के साथ संवाद किया। रोजबेल पब्लिक स्कूल के 10 बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। रोजबेल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम से लौटकर आने के बाद स्कूल के बच्चों ने बताया कि कार्यक्रम से उन्हें बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलीं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही सरल शब्दों में तनावमुक्त रहते हुए परीक्षा देने व अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स दिए।  कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बच्चों को उपयोगी जानकारी दी।

सोमवार, 29 जनवरी 2024

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी 2024 पर विशेष :- “वह स्वाधीनता, सत्य, अहिंसा के प्रतीक रहे”---रामदुलार यादव


भगवान बुद्ध के बाद विश्व में जिस महा मानव की सबसे अधिक प्रतिष्ठा और सम्मान की चर्चा हुई है वह नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ही है, 2 अक्टूबर 1869 में पिता कर्मचंद मां पुतली बाई की संतान मोहन दास पर धर्मपारायण मां का प्रभाव पड़ा, उनका जन्म पोरबंदर में हुआ, उनके जीवन पर दो पुस्तकों का बहुत ही प्रभाव पड़ा, श्रवण कुमार की पितृ-भक्ति और सत्य हरिश्चंद का नाटक ने उनको कठिन परिस्थितियों में सत्य से डिगा न सके, मैट्रिक पास करने के बाद कानून की पढ़ाई करने लंदन गए, कुछ दिन तो वह लंदन में असहज महसूस कर पश्चिमी सभ्यता में अपने को ढालने की कोशिश की, लेकिन महापुरुषों के चरित्र के प्रभाव से वह सादा और सादगीपूर्ण जीवन ही सर्वश्रेष्ठ है, पढ़ाई में पूरा ध्यान लगाया, वह संकोची स्वभाव के थे, लेकिन चीजों को समझने और नैतिक आचरण से रहने की उनमें विलक्षण प्रतिभा थी, कानून की पढ़ाई करने के बाद आप स्वदेश लौट आये, और 1891 में मुंबई (बंबई) में वकालत शुरू की, और पोरबंदर के व्यवसायी अबदुला के मुकदमे की पैरवी के लिए 24 वर्ष की उम्र में दक्षिण अफ्रीका चले गए, वहाँ भी सत्ता द्वारा भारतीयों के प्रति अन्याय-अत्याचार का डटकर विरोध किया, उन्हे सम्मान जनक जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया, जबकि शुरुवाती दिनों मे उनके साथ भी जुल्म, ज्यादती हुई लेकिन वह झुके नहीं, निरंतर लोगों के स्वाभिमान और सम्मान के लिए संघर्ष करते रहे, 1915 में गांधी जी स्वदेश लौट पूरे भारत का भ्रमण कर राजनैतिक, सामाजिक स्थिति का अध्ययन किया, लोगों में अंग्रेजी हुकूमत का इतना खौफ था कि पुलिस की लाल टोपी भी लोग देखकर अपने घरों में घुस जाते थे, गांधी ने उनमें भय और भ्रम को निकालने में सफलता प्राप्त की, तथा हजारों चंपारण के किसानों ने ब्रिटिश सरकार की किसानों की शोषण करने की प्रवृति के विरोध में स्टांप पेपर पर लिखकर चंपारण में नील की खेती के प्रत्यक्ष रूप से गवाह बने, 1914 के विश्वयुद्ध में भारतीयों के सहयोग से ब्रिटिश विजयी हुए थे तथा वादा किया था हम भारत को आजाद करेंगे, लेकिन उन्होने वादा खिलाफी की, महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन चलाया, जनता से आह्वान किया कि विदेशी सरकार से किसी तरह संबंध न रखते हुए विदेशी वस्त्रों और वस्तुओं का वहिष्कार करेंगे, जनता विदेशी सामान की होली जलाना अपना पुनीत कर्तव्य समझा, वकीलों ने वकालत, विद्यार्थियों ने विद्यालय का वहिष्कार किया, आंदोलन सफलता की चरम सीमा पर था, लेकिन चौरी-चौरा में हुई भयानक वीभत्स घटना के कारण उन्होने आंदोलन वापस ले लिया, उन्हे राजद्रोह में ब्रिटिश हुकूमत ने 6 साल की सजा सुना जेल भेज दिया, 1930 में गांधी जी ने नमक कानून को तोड़ने के लिए डांडी मार्च किया, देश में स्वतन्त्रता आंदोलन के प्रति जागृति आयी, जगह-जगह लोग नमक बना कानून का उलंघन किया, वहीं ब्रिटिश सरकार ने देश स्वतन्त्रता की मांग को दबाने के लिए “रौलट एक्ट” लागू कर दिया, गांधी जी अंग्रेजों के इस व्यवहार से आहत हुए, और पूरे देश में संघर्ष का बिगुल बजा दिया, तथा अंग्रेजों की नींद हराम कर दी, गोलमेज़ सम्मेलन में भी गांधी जी भारत की स्वतन्त्रता की हिमायत की, इसका परिणाम कांग्रेस पार्टी को मंत्रिमंडल में जगह मिली, द्वितीय विश्वयुद्ध में अग्रेजों ने भारतीयों और सेना का सहयोग चाहा, लेकिन महात्मा गांधी ने साफ इंकार कर दिया कि न हम एक पाई देंगे, न एक भाई देंगे, उन्होने कहा कि देश की आजादी उनका प्रथम लक्ष्य है, 8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की घोषणा कर दी, लोगों ने अपार कष्ट झेला, सारे नेताओं की गिरफ्तारी के बाद मोर्चा समाजवादी नवजवानों ने सँभाला और अंग्रेजी शासन की जड़ें हिला दी, विश्वयुद्ध में विजयी होने के बाद भी अंग्रेजों की हालत जर्जर और आर्थिक दृष्टि से काफी बदतर हो गयी थी, इसका परिणाम यह हुआ कि गिरफ्तार नेताओं को जेल से रिहा करना पड़ा, उधर सुभाष चंद बोस की आजाद हिन्द फौज सिंगापुर पूर्वी सीमा पर अंग्रेजों की सेना का वीरता और साहस के साथ मुक़ाबला कर रही थी, भारी धन-जन की हानि के कारण तथा भारतीयों में देश की स्वतन्त्रता के लिए गांधी जी के नेतृत्व में चलाये गये आंदोलन के कारण राजनैतिक जागृति पैदा हो गयी थी, इसका परिणाम यह हुआ कि 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन की गुलामी से देशवासी मुक्त हुए, लेकिन अंग्रेजों ने चालाकी और कुटिलता की चाल चल भारत विभाजन करवाया, जिससे खून-खराबा और जन-धन की हानि हुई, महात्मा गांधी जी ने आमरण अनशन कर खून-खराबा रोकने में विजय प्राप्त किया, लेकिन दुखद परिणाम यह हुआ कि एक सिरफिरा अहंकारी, वर्चस्ववादी, सामंती प्रवृति वाले ने उन्हे तीन गोली मार कर काल-कलवित कर दिया, हे राम की आवाज के साथ उन्होने अंतिम सांस ली, गांधी जी की लोकप्रियता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विश्व के सभी देश उनके सम्मान में झंडे झुका दिये, पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कहा कि “जिंदगी की ज्योति बुझ गयी, हमें चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा है” | 

        गांधी जी जाति, धर्म, भाषा, बोली या देश की विविधता में एकता के प्रबल पक्षधर थे, देशवासी सभी को अपना भाई समझ उनसे सद्भाव, भाईचारा, समता, समानता, सहयोग से मिलकर रहें, एक दूसरे से लड़-झगड़ कर हानि न पहुंचायेँ, गलफहमी को मिलकर आपसी सहयोग और समर्पण की भावना से दूर करें, भय, डर, नफरत, अहंकार से रहित प्रेम और ज्ञान का प्रकाश निरंतर फैलाएँ, सत्य, अहिंसा, सादगी, मितव्यता ही उनका मूलमंत्र था, महिलाओं को समान अधिकार दिलाने और सभी धर्मों का सम्मान करना परम कर्तव्य समझते थे, समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में प्रकाश की किरण फैले, उस व्यवस्था के पक्षधर रहे, गांधी जी ने अनेकों रचनात्मक कार्य जैसे दलितों, उपेक्षितों, प्रताड़ितों के जीवन में नया सबेरा आये, छुवाछूत के निवारण, हिन्दू-मुस्लिम एकता, महिलाओं के जीवन में शिक्षा, ज्ञान द्वारा उत्थान तथा स्वदेशी और स्वावलंबन के प्रचार-प्रसार में जीवन लगाया, वैष्णव जन तो तैने कहिये, जो पीर पराई जाणे” जो दूसरों के दुख-दर्द को समझता है और निदान करने के लिए तैयार रहता है, वही मानव श्रेष्ठ है, हम उनकी पुण्यतिथि 30 जनवरी पर उन्हे स्मरण कर उनके विचार से प्रेरणा ले चलने का प्रयत्न करेंगे, अमेरिकी पत्रकार लुई फिसर को अद्धृत करना आवश्यक है, उन्होने कहा है कि “महात्मा गांधी 21 सदी के सबसे बड़े इंसान है”, उनका मानना था कि “भारत अपने मूल स्वरूप मे कर्मभूमि है, भोगभूमि नहीं”, लेकिन आज हमारे पथ-प्रदर्शकों के आचरण में उपरोक्त कथन का उल्टा ही परिलक्षित हो रहा 

लेखक

 राम दुलार यादव शिक्षाविद ,समाजवादी विचारधारक

                                    

                            

क्लाइडोस्कोप' में सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन


 चुनौती को स्वीकार करने वाले अपनी मंजिल खुद तय करते हैं : सुवर्णा राज 

मां के तौर पर बेहतर रूप से जानती हूं शिक्षा जगत में स्कूल की महत्ता : महापौर

       विशेष संवाददाता  

ग़ाज़ियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के वार्षिक समारोह 'क्लाइडोस्कोप' की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट सुवर्णा राज ने बच्चों से कहा कि ज़िंदगी हर दिन एक नई चुनौती का नाम है। इस चुनौती को स्वीकार करने वाले ही अपनी मंजिल खुद तय करते हैं। जब तक उन्होंने स्वयं को साबित नहीं किया तब तक उनके मां-बाप परिवार की तीसरी लड़की और वह भी विकलांग होने पर अफसोस जताया करते थे, लेकिन आज वह गर्व से कहते हैं कि सुवर्णा उनकी बेटी है। उन्होंने कहा कि शारीरिक अक्षमता उनकी राह का रोड़ा कभी नहीं रही। जिसका सुबूत हैं उनके द्वारा पैरा ओलंपिक व एशियन गेम्स में सक्षम खिलाड़ियों के मुकाबले कहीं अधिक जीते गए मैडल। उन्होंने कहा कि आज देश में शिक्षकों का सम्मान कम हो रहा है, उन्होंने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि संघर्ष पर विजय का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षकों का सम्मान करने वाले ही जीवन के हर‌ क्षेत्र में सफल होते हैं।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि उनकी बेटी की शिक्षा की आधारशिला भी इसी स्कूल में रखी गई थी, लिहाजा एक मां को तौर पर भी इस बात को बेहतर तरीके से जानती हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की क्या महत्ता है। हिन्दी भवन में नेहरू नगर व कवि नगर शाखाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 'क्लाइडोस्कोप' में बतौर अति विशिष्ट अतिथि विधायक व पूर्व मंत्री अतुल गर्ग, प्रख्यात शिक्षाविद संतोष ऑबराय, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अलका टंडन भटनागर, पर्यावरणविद डॉ. राकेश खत्री, एसीपी रवि कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार गगन सेठी, सुप्रसिद्ध समाजसेवी ललित जायसवाल व सुभाष गर्ग, वरिष्ठ कवयित्री डॉ. रामा सिंह व उर्वशी अग्रवाल, सभासद अजीत निगम ने भी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। अक्षयवरनाथ श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित हिंदी नाटक 'अंधेर नगरी' व पूजा रहेजा द्वारा निर्देशित अंग्रेजी नाटक 'बियांड द मिरर' में बच्चों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय ने सभी अचंभित कर दिया।‌ स्कूल की डॉयरेक्टर प्रिंसीपल तन्वी कपूर गोयल ने अतिथियों को दोनों शाखाओं की वार्षिक उपलब्धियों से अवगत करवाया। संस्थापिका निदेशक डॉ. माला कपूर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। एकता कोहली और मंजू कौशिक ने सजीव मंच संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. सुभाष जैन, श्रीमती बबीता जैन, मंगला वैद, राहुल गोयल, आलोक यात्री, रोजी श्रीवास्तव, उमा नवानी व सोनिया सेहरा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

----------

ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर के दुर्व्यवहार के कारण लोहा व्यापारियों में रोष-- बड़ी बैठक करके बहिष्कार का किया गया निर्णय--अतुल जैन

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। आज लोहा मंडी में लोहा व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें दो दिन पूर्व ट्रैक्टर ट्राली के मालिक और उसके ड्राइवर द्वारा व्यापारी के साथ की गई दुर्व्यवहार मारपीट की घटना और जान से मारने की धमकी देने के उपरांत सभी व्यापारीयों ने एकजुट होकर बैठक कर प्रदर्शन किया और इस घटना को शर्मनाक बताया।

अध्यक्ष डा० अतुल जैन ने बताया कि सभी व्यापारियों द्वारा एकमत होकर उसकी क्रेन और ट्रैक्टर ट्राली का बहिष्कार का निर्णय लिया गया काफी बड़ी संख्या में लोहा व्यापारी गण उपस्थित रहे सभी ने ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवरों के व्यवहार की और उनके संचालन की भरपूर शिकायत की जिससे आए दिन लोहा मंडी में कानून व्यवस्था बिगड़ती है और किसी भी बड़ी घटना दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है । उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा भी प्रथम सूचना रिपोर्ट लिख ली गई है उपस्थित सभी व्यापारियों ने पुलिस विभाग से भी संबंधित को गिरफ्तार करके कड़ी कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया है साथ ही यह भी निर्णय किया गया है कि भविष्य में यदि किसी भी ट्रैक्टर और ट्रॉली वाले ने किसी भी दुकानदार के साथ गलत बर्ताव किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ लोहा मंडी में ट्रैक्टर चलाने से बहिष्कार किया जाएगा।  बैठक के उपरांत ट्रैक्टर ट्राली वाले भी कुछ लोग आ गए थे उन्होंने भी इस घटना को शर्मनाक बताते हुए गलत बताया है और आश्वासन दिया है कि वह लोग किसी भी व्यापारी को आगे से भविष्य में असुविधा नहीं होने देंगे । बैठक में उपस्थित चौकी इंचार्ज ने और अन्य व्यापारियों ने भी सुझाव दिया कि सभी ट्रैक्टर और ट्रॉलियों को पुलिस विभाग में और संगठन कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए केवल पंजीकृत ट्रैक्टर ट्रालियों का ही संचालन लोहा मंडी में किया जा सकेगा। व्यापारियों ने पुलिस विभाग से शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने की मांग की है जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो नहीं तो किसी दिन जिस तरह से ट्रैक्टर ट्राली वाले धमकी देते हैं बड़ी घटना घटित हो सकती है ।

कम्प्यूटर कोर्स के लिए एंट्रेंस परीक्षा आयोजित

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। निशांत  चैरिटेबल ट्रस्ट गाजियाबाद द्वारा संजयनगर सेक्टर 23 स्थित परमहंस पब्लिक स्कूल में संचालित कम्प्यूटर एकेडमी में आगामी 1 फरवरी से प्रारंभ होने वाले निर्धन वंचित एवं अल्प आय वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क एडवांस कंप्यूटर कोर्स का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया। संस्था के चेयरमैन नीरज भटनागर ने बताया कि एडवांस कोर्स के लिए परीक्षा में शामिल होने सभी छात्र -छात्राओं ने पहले बेसिक कोर्स किया है। अब इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को एडवांस कोर्स की शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस मौके पर संस्था की ओर से श्रीमती मधु भटनागर, अनिल गर्ग सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।

सिविल डिफेंस में आएं तो सेवा भाव के साथ -- नीरज भटनागर

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। सिविल डिफेंस के नवनियुक्त डिप्टी चीफ वार्डन नीरज भटनागर ने कहा कि यदि कोई सिविल डिफेंस से जुड़ता है तो वह दिल से जुड़े, क्योंकि यह गृहमंत्रालय से जुड़ी हुई ऐसी संस्था है जो जिला प्रशासन के साथ मिलकर सेवा कार्य करती है। वह शिब्बनपुरा स्थित एक स्कूल में पोस्ट दो के द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में बोल रहे थे।

सिविल डिफेंस के नगर प्रभाग की पोस्ट -2 की ओर ंसे नवनियुक्त डिप्टी चीफ वार्डन नीरज भटनागर का सम्मान करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्री भटनागर को पुष्प माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर श्री भटनागर ने नये भर्ती होने वाले स्वयंसेवकों से आग्रह है कि सिविल डिफेंस की जो प्रक्रिया है उसकी जानकारी अवश्य अपने  पास रखें। ताकि ज्यादा से ज्यादा इस संस्था को जान सकें और समय समय पर आयोजित होने वाली ट्रेनिंग भी अवश्य लें। इस मौके पर उन्होंने सिविल डिफेंस की कई महत्वपूर्ण जानकारियों से उपस्थित वार्डनों को अवगत कराया। इस मौके पर वार्डनों को उनके कार्यों के आधार पर प्रमाण पत्र भी वितरित किए गये। इस मौके पर स्टाफ आफिसर सुधीर कुमार, पोस्ट वार्डन राकेश गुसाईं, डिप्टी पोस्ट वार्डन मंजू गर्ग, पोस्ट तीन की डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल, सीताराम प्रजापति, प्रशांत पाल, वर्षा पाल, लोकेश गोयल, सर्वजीत सिंह, पवन पाल, आयुष त्यागी, रविन्द्र कुमार, रंजना अरोरा, विनोद अरोरा आदि उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस पर विराट कवि सम्मेलन आयोजित देवप्रभा प्रकाशन और हिन्दी भवन समिति ने संयुक्त रूप से किया कवि सम्मेलन आयोजित ‘हमारे राम, तुम्हारे राम, अवध में पुनः पधारे राम’

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।  देवप्रभा प्रकाशन और हिन्दी भवन समिति ने गणतंत्र दिवस पर लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन में विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया। इसमें देश के नामचीन कवियों ने विविध रसों से परिपूर्ण कविताएं सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। हिन्दी अकादमी दिल्ली के उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा और नगर निगम के पूर्व पार्षद व ओज के महाकवि कृष्ण मित्र के सुपुत्र हिमांशु लव कवि सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने सम्बोधन में हिन्दी कविता और कवि सम्मेलनों की महत्ता पर प्रकाश डाला। इंदौर से पधारीं सुविख्यात कवयित्री डॉ. भुवन मोहिनी की सरस्वती वंदना से शुरू हुए कवि सम्मेलन की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना ने की। डॉ. विष्णु सक्सेना ने अपने मधुर गीतों से  सबका दिल जीत लिया। उनकी कविता की चार पंक्तियांे ‘ बड़ी मुश्किल से कोई सुबह मुस्कुराती है, गम की हर रात दबे पांव चली आती है, वक्त लगता ही नहीं जिन्दगी बदलने में, पर बदलने में वक्त जिन्दगी लग जाती है।’ पर खूब तालियां बजीं। डॉ. भवन मोहिनी ने पढ़ा-‘इक मीरा थी प्यार की खातिर पी गई जहर का प्याला, आज की मीरा मदिरा पीकर कहती है उल्लाला, हो गई हो गई रे बावरिया दुनिया हो गई रे।’ सुप्रसिद्ध हास्य कवि शम्भु शिखर ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को खूब हंसाया। विपक्षी राजनीतिक पार्टियों पर चुटकी लेते हुए उन्होंने सुनाया-‘जो लोग राम जी का है विरोध कर रहे, बतला के खीर उनको फेविकोल पिला दो।’ बडोदरा गुजरात से पधारीं कवयित्री श्वेता सिंह के गीतों को खूब सराहा गया। भगवान श्रीराम मंदिर पर उनकी ये पंक्तियां ‘ हमारे राम तुम्हारे राम, जगत में सबसे प्यारे राम, अवध में पुनः पधारे राम’ श्रोताओं ने खूब दोहराईं। फरीदाबाद से आये मशहूर कवि श्रीचंद भंवर के श्रंगारिक गीतों ने खूब तालियां बटोरीं। ‘अम्बुआ की डारी पर कोयल की कूक हो, पपीहा के हियरा में स्वाति की हूक हो, बादल और बिजली का एक साथ डेरा हो, चल रे मन आज जहां प्रीत का बसेरा हो’ गीत सुनाकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आगरा से पधारे युवा कवि एलेश अवस्थी की ओजस्वी कविताओं ने श्रोताओं के दिलों को हिलाकर रख दिया। ‘अक्षर-अक्षर गांडीव की टंकार सुनाई देगी जी, केवल भारत माता की जयकार सुनाई देगी जी’ पंक्तियों पर श्रोताओं ने ताल से ताल मिलाई। कवि, पत्रकार और कवि सम्मेलन के संयोजक डॉ. चेतन आनंद की वीर रस की कविताओं खासतौर पर शहीद पर पढ़ी गई कविता ने श्रोताओं की जमकर वाहवाही लूटी। ‘जिसने की मरने-मिटने की तैयारी, जान गंवा दी लेकिन बाजी न हारी, ऐसे अमर शहीद का तुम वंदन करना, सौ-सौ नहीं हजारों अभिनंदन करना’ पंक्तियों से उन्होंने शहीदों के प्रति अपने भाव सुमन अर्पित किये। कवि सम्मेलन में आगरा से आये कवि बीपी सिंह ‘मिलिन्द’ ने अपनी कविताओं और बीच-बीच में करारी चुटकियांे के माध्यम से श्रोताओं को खूब लुभाया। दिल्ली से मशहूर शायरा सरिता जैन की गजलों ने सबका दिल जीता। उज्जैन से आये सुविख्यात हास्य-व्यंग्य कवि दिनेश दिग्गज ने कुशल संचालन करने के अलावा अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। कवि सम्मेलन में महेश आहूजा, रवि वर्मा, अशोक चोपड़ा, सुशील गुलाटी, सुप्रसिद्ध शायर राज कौशिक, डॉ. सुधीर त्यागी, जयवीर आर्य, भूपेन्द्र त्यागी, अनिमेष शर्मा, डॉ. तारा गुप्ता, डॉ. तूलिका सेठ, ब्रजनंदन पचौरी, अजय अग्रवाल, पूनम सागर, मंजुला रॉय, रीता चोपड़ा, वीरपाल विद्यालंकार, मुकेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। कवि सम्मेलन से पूर्व आयोजित सम्मान समोराह का सफल संचालन पूनम शर्मा ने किया।

केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के अहंकार और अधिकारियों की नासमझी हमे हमारे बलिदान के लिये मजबूर कर रहे हैं- यति नरसिंहानंद गिरी

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

योगी जी के आवास पर प्रचण्ड शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के शिष्य

अगर पुलिस प्रशासन हमे शांतिपूर्ण अनशन नहीं करने देगा तो हम योगी जी के आवास पर सामुहिक अग्निसमाधि ले लेंगे-यति रामस्वरूपानंद महाराज

सन्यासियो का टेंट उखाड़ना बहुत ही बचकानी और ओछी हरकत-यति रणसिंहानन्द महाराज

गाजियाबाद। आज यति सन्यासियो के आमरण अनशन स्थल पर शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने प्रेस को सम्बोधित किया।

उन्होंने पुलिस द्वारा आमरण अनशनरत सन्यासियो के टेंट उखाड़ने को बहुत ही बचकानी और ओछी हरकत करार दिया।पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के अहंकार और अधिकारियों की नासमझी हमे हमारे बलिदान के लिये मजबूर कर रही है।अगर मेरी मृत्यु निश्चित है तो मैं कीड़े मकोड़े की मौत नहीं मरूँगा बल्कि आगे बढ़कर अपना बलिदान दूँगा।वी के सिंह  बहुत आसानी से थोड़ा सा बड़ा दिल दिखा कर यति सन्यासियो से बात करके सारे मामले को खत्म कर सकते थे परंतु वो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से यति सन्यासियो को कुचलने पर आमादा हो गए।इस स्थिति को स्वीकार नहीं किया जा सकता।हम स्वतंत्र नागरिक है,कोई गुलाम नहीं। शांतिपूर्ण धरने प्रदर्शन की स्वतंत्रता तो अंग्रेज भी देते थे।अंग्रेजों के बाद कांग्रेस, सपा,बसपा आदि सभी राजनैतिक दलों ने नागरिकों की इस स्वतंत्रता को नहीं छीना तो ये कैसे छीन सकते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि हमारे शिष्य बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से केंद्रीय मंत्री जी के आवास पर ज्ञापन लेकर गए थे।केंद्रीय मंत्री जी के कर्मचारियों ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया।अगर उनके कर्मचारी ज्ञापन ले ही लेते और कुछ आश्वासन दे देते तो ये सब नहीं होता परन्तु इसके स्थान पर उन्होंने हमें अधिकारियों के द्वारा डराना और धमकाना शुरू कर दिया।मंत्री जी अच्छी तरह समझ ले कि अगर हम डरने वाले होते तो इस्लाम के जिहाद से लड़ते ही क्यों?प्रेस वार्ता में यति रामस्वरूपानन्द जी ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन हमे शांतिपूर्ण अनशन नहीं करने देगा तो हम योगी जी के आवास पर सामुहिक अग्निसमाधि ले लेंगे।


यति सन्यासियो ने तय किया कि अगर सरकार हमे कुचलने पर ही आमादा है तो जम कर संघर्ष करना ही चाहिये।एक बार योगी जी को अपनी शक्ति और दिलेरी से परिचित करवाना ही पड़ेगा।अब योगी जी के आवास पर प्रचण्ड प्रदर्शन करना ही पड़ेगा।इस प्रदर्शन के लिये उन सभी हिन्दू संगठनों से सहयोग मांगा जाएगा जो समय समय पर यति सन्यासियो से सहायता लेते रहते हैं।

न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं नेसम्राट अषोक तथा पृथ्वीराज चौहान के जीवन चरित्र का प्रदर्शन किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःन्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में कक्षा छह के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई द्वारा निर्देषित कला एकीकृत परियोजना के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सम्राट अषोक व पृथ्वीराज चौहान के जीवन-चरित्र को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का षुभारम्भ स्कूल की निदेशक मुनीष अग्रवाल व प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने किया। 

कक्षा छह के छात्र-छात्राआंे ने पहले पृथ्वीराज चौहान की वीरता एवम् उनके यु़द्व कौषल को दर्षाते हुए नृत्य के साथ-साथ समूह गान का प्रदर्षन किया। उसके बाद सम्राट अषोक के बाल्य-काल से लेकर कलिंग युद्व तथा सम्राट अषोक के बौद्व धर्म अपनाने तक का मनोहारी प्रदर्षन किया। मौहम्मद गौरी तथा पृथ्वीराज चौहान के मध्य हुआ युद्व को नृत्य के द्वारा प्रस्तुत करना आकर्षण का केंद्र रहा।  प्रधानाचार्य  रूचि गुप्ता ने कहा कि सम्राट अषोका के जीवन चरित्र से हमें यह सीखने को मिलता है कि अति लालसा सदैव विनाष की वाहक होती है।

रविवार, 28 जनवरी 2024

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के शैलेंद्र सक्सेना को शालीमार गार्डन का अध्यक्ष मनोनीत किया


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद/साहिबाबाद।  रविवार को राष्ट्रीय व्यापार मंडल पदाधिकारियों की एक बैठक शालीमार गार्डन साहिबाबाद पर संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण भाटी ने जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता की संस्तुति पर व्यापारी शैलेंद्र सक्सेना को शालीमार गार्डन का अध्यक्ष घोषित किया। पंडित अशोक भारतीय विकास चुघ प्रवीण भाटी सौरभ यादव संदीप त्यागी रसम रामनिवास बंसल ने शैलेंद्र सक्सेना को मनोनीत पत्र प्रदान किया। पार्षद राहुल शर्मा ने उपस्थित सभी व्यापारियों को अपने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।इस अवसर पर उनके साथ  व्यापार मंडल में शामिल श्याम शर्मा सागर अरोड़ा मनोज शर्मा अखिलेश गंगवार नवीन गोयल नितिन बंसल अनुज मालिक अनिल डगर रविंद्र भाटी आशु चोपड़ा नीरज शर्मा  दीपक शर्मा दिनेश दुबे शैंकी वोहरा विकास अंसल आदि व्यापार मंडल में शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय ने शैलेंद्र सक्सेना और उनके साथियों को व्यापारियों के हित में कार्य करने का आह्वान किया इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी सौरभ यादव युवा भाजपा नेता संदीप त्यागी रसम ठाकुर चंद्रभान सिंह आदि ने सरकार से आगामी बजट सत्र में पेट्रोल डीजल के मूल्य में कमी करके महंगाई में राहत देने की मांग की।इस अवसर पर मुख्य रूप से निशा चौहान, अनिल चौधरी, अतुल गुप्ता, रामनिवास बंसल पार्षद, प्रतीक माथुर, ठाकुर चंद्रभान सिंह, जितेंद्र त्यागी ,नरेश चौहान आदि मौजूद थे।

 

जैन समाज की सर्वोच्च संस्था भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर आसीन हुए गाजियाबाद निवासी जम्बूप्रसाद जैन


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 प्रत्येक 5 वर्ष मे होने वाले जैन समाज की सर्वोच्च संस्था

 गाजियाबाद। भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के चुनाव इस वर्ष 27 जनवरी को सम्पन्न हुए जिसमे दानवीर, समाज श्रेष्ठी  बाबू श्री जम्बूप्रसाद  जैन (गाजियाबाद) को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु चुना गया, यह संपूर्ण जैन समाज एवं गाजियावाद के लिए गौरव का क्षण है। ज्ञात है की  बाबूजी विगत कई वर्षों से देव शास्त्र और गुरुओं की सेवा में संलग्न रहते हैं, आप अनेक क्षेत्रों के वरिष्ठ पदों पर आसीन है, दानवीर, समाज श्रेष्ठी,जैन रत्न एवं कुशल व्यवसायी हैं। तथा गाजियाबाद मे निवास करते है। और श्री जैन सौरभ सागर सेवा संस्थान-जीवन आशा हॉस्पिटल के यशस्वी अध्यक्ष है।

भारतवर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु 5 महानुभावो ने नामांकन किया था जिसमे से 30 दिसम्बर को 04 महानुभावो ने अपना नामांकन वापिस कर लिया उस स्तिथि मे श्री जम्बूप्रसाद जी जैन निर्विरोध विजयी हुए। 27 जनवरी को महाराष्ट्र के णमोकार तीर्थ क्षेत्र पर देश के वरिष्ठ व्यक्तियों के समक्ष एवं आचार्य देवनंदी जी ससंघ के सान्निध्य मे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की औपचारिक घोषणा हुई। इस मोके पर देश भर से पधारे श्रेष्ठियो ने बाबू जी को तिलक, माल्यार्पण आदि से स्वागत एवं अभिनन्दन किया। सभा के मध्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा गणाचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज एवं आचार्य सौरभ सागर गुरुदेव ने आपको आशीर्वाद प्रदान करते हुए तीर्थो की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आशीष प्रदान किया।

 

सभा में  बाबू  जम्बूप्रसाद जैन ने कहा कि:-

 मैं जीवन भर अपने गुरुओं एवं समाज श्रेष्ठियों का सदैव ऋणी रहूंगा जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा, मै जैन तीर्थ की सुरक्षा संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा, देव शास्त्र और गुरुओं के प्रति समर्पित रहूंगा। इस अवसर पर जम्मूदीप  हस्तिनापुर के पीठाधीश स्वस्ती  रविंद्र कीर्ति, ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत, डॉ नरेंद्र,पूर्व अध्यक्ष शिखर चंद पहाड़िया,संतोष पिंडारी,नीलम अजमेरा,प्रमोद कासलीवाल,संजय पपड़ीवाला, जवाहरलाल , अशोक दोषी  मुंबई,संजय जैन गाजियाबाद,अशोक गोयल, संजीव गोयल, अजय जैन राष्ट्रीय प्रवक्ता गाजियाबाद, डी. के. जैन इंदौर, मुनीश जैन दिल्ली, हेमचंद जी जैन दिल्ली, MS जैन मेरठ, पुष्पेंद्र जैन काशीपुर, वीरेश जैन शामली,आदि महानुभाव उपस्थित रहे।

शालीमार गार्डन मेन में 30 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का उद्धघाटन जनरल वी के सिंह ने नारियल फोड़कर किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद/साहिबाबाद। रविवार को वार्ड 37 स्वामी विवेकानंद कंपाउंड शालीमार गार्डन मेन साहिबाबाद गाजियाबाद में 30 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का उद्धघाटन  जनरल वी के सिंह ने नारियल फोड़कर किया। जनरल वी के सिंह ने बताया की जब इलेक्शन समय में इस वार्ड की सभा मे आया था तो वादा किया था की पार्षद रवि भाटी के जितने के बाद जो सबसे पहला विकास कार्य होगा वह स्वामी विवेकानंद कंपाउंड की सड़कों एवम नालियों का होगा आज इस निर्माण कार्य की शुरुआत हुई है इस विकास कार्य के लिए में क्षेत्र की जनता को बधाई एवम शुभकामनाएं। सरदार सिंह भाटी पूर्व डिप्टी मेयर ने  जनरल वी के सिंह के विकास कार्यों की सराहना की।पार्षद रवि भाटी ने इस विकास कार्य के लिए जनरल वी के सिंह ओर महापौर श्रीमती सुनीता दयाल  का धन्यवाद करते हुए कहा की इनके आर्शीवाद से आज इस सड़क का निर्माण कार्य शुरु हो रहा है। स्वामी विवेकानंद आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियो ने जनरल वीके सिंह  को श्रीराम मंदिर की प्रतीमा भेट कर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वेद प्रकाश शर्मा ने की। 

इस मौके पर एसडीएम विनय कुमार जी, सिटी मजिस्ट्रेट चंदेश जी, राजन आर्या मंडल अध्यक्ष, कालीचरण पहलवान, अशोक भाटी,कैलाश यादव,अमर सिंह, अनुज गुप्ता, दीपक ठाकुर, दीया कौशल, पूजा, पी पी, अजीत यादव, सुरेश मित्तल,सुनील सिंह, प्रमोद चतुर्वेदी, रविंदर,सोमनाथ चौहान, टिंकू, सुधीर, आकाश, मुन्ना सिंह, वीरपाल कटारिया, बिंदेश्वरी ठाकुर, हिमांशु , शंकर, ललित,रवि चौहान, शर्मा जी, दीपक, मुकेश इत्यादि लोग मौजूद रहे।

डी" ब्लॉक रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

विधया सागर

नोएडा।  सेक्टर 20, नोएडा ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ साथ बच्चों और महिलाओं के खेल कूद - प्रतियोगिता का भी आयोजन "डी" ब्लाक पार्क में किया। जिसमे की आर.  डब्लू. ए. कार्यकारणी के सदस्यों ने सबसे पहले अध्यक्ष विद्या सागर विरमानी जी का स्वागत पुष्प मालाएं पहना कर किया फिर अध्यक्ष महोदय ने ध्वजारोहण किया। 

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में एक सास्कृतिक कार्यक्रम तथा बच्चों की खेलों का भी आयोजन किया गया था जिसमें की अमृतवाणी कीर्तन मंडली की श्रीमती कांता कालिया, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती कविता रोहतगी, श्रीमती उषा विरमानी, श्रीमती नीलम रावत, श्रीमती अलका निगम, श्रीमती गोयल आदि महिला सदस्यों और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम मनाया। 

उपरुक्तु कार्यक्रम में "डी" ब्लॉक रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारणी समिति के सदस्यों : प्रेम शर्मा, एस पी सिंह, वी के मेहरा, के सी गोयल, एस एस शर्मा  का अध्यक्ष द्वारा फूल मालाएं पहना कर उनका आदर सम्मान व्यक्त किया। उसके पश्चात लड्डूओ वितरण कर सभी का मुंह मीठा कराते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा की "मेरी यह इच्छा है की हम सब यूंही मीठे बोल आपस में बोलें ताकि हमारे सभी रिश्ते भी यूंही मीठे बने रहें और मेलजोल यूंही बना रहे।" तत्पश्चात खेलों ( 7 वर्ष के बच्चों से कर 60 वर्ष तक की महिलाओं ने हिस्सा लिया ) में जीते बच्चों और महिलाओं को पुरुस्कार वितरण किए गए। 

इस कार्यक्रम में सभी निवासियों के लिए एक नि:शुल्क ब्लड शुगर एवं कोलेस्ट्रॉल जांच का शिविर मैक्स लैब के सौजन्य से भिलगाया गया था। जिसमे की ब्लॉक के कई सदस्यों ने लाभ भी उठाया तथा जांच भी करवाई।अंत में अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी निवासियों का उपस्थित होने और कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और कार्यक्रम को सफल बनाने के  लिए धन्यवाद किया तथा आभार व्यक्त किया।

लोहा मंडी में झंडारोहण करके गणतंत्र दिवस मनाया- अमर शहीदों को शत-शत नमन--अतुल जैन

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में आज तारा स्टील चौक पर डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के नेतृत्व में ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान के साथ उल्लास पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया,इस अवसर पर अमर शहीदों को याद किया, नमन करते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि दी गई और उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी गई इसके उपरांत सभी उपस्थित पदाधिकारीयों, व्यापारियों, मजदूरों और बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।  सभी व्यापारियों, कर्मचारीयों मजदूरों में बहुत ही उल्लास और जोश था जय श्री राम के नारे लगाए गए भारत माता की जय के नारे लगाए गए वंदे मातरम बोला गया।  डॉ.अतुल कुमार जैन ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दिनों दिन प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है और शीघ्र ही विश्व गुरु हिंदुस्तान बनेगा, प्रदेश के अंदर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में चौमुखी विकास हो रहा है लोगों में कानून व्यवस्था का डर पैदा हुआ है और धर्म पताका फहरा रही है । श्री राम मंदिर निर्माण और अयोध्या में हाल ही में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन पर सभी को बधाई दी।

आज के इस गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अतुल कुमार जैन,अमरीश जैन, सुशील जैन,संजय गोयल, दीपक सिंघल, सतीश बंसल,अनुराग अग्रवाल,राजीव अग्रवाल, कपिल जैन,गौरव मिगलानी, प्रदीप बंसल,मुकेश कुमार जेवर,नितिन गोयल,दीपक अरोड़ा,निखिल सिंघल, रेशु जैन,मुकेश गर्ग ,सचिन नागपाल,करण सिंघल, विनोद गुप्ता इत्यादि के अतिरिक्त बड़ी संख्या में व्यापारी कर्मचारी और मजदूर बच्चे इत्यादि उपस्थित रहे

रेफ़रल सेंटर बनकर रह गए हैं गाजियाबद के सरकारी अस्पताल -डॉ. बीपी त्यागी ने की मुख्यमंत्री से गहराई से जांच की मांग

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

ग़ाज़ियाबाद । राष्ट्वादीजनतासत्ता दल के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी व वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ. बृजपाल त्यागी ने गाजियाबाद के हेल्थ विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकारी अस्पताल रेफरल अस्पताल बनकर रह गए हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री से गहराई से जांच की मांग की है। डॉ.त्यागी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों की स्थिति पर नजर डालें तो गाजियाबद का  हेल्थ सिस्टम सवालो के दायरे में आ गया है।उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले संजय नगर के कंबाइंड हॉस्पिटल से एक 11 साल की बच्ची को जिसके गले में सिक्का फँसा हुआ था एक प्राइवेट हॉस्पिटलभेज दिया जाता है ।जो की महिंद्रा एनक्लेव में स्तीथ है । लेकिन बच्चे के पिता हर्ष अस्पताल में जाते है और डॉ बी पी त्यागी सारा इलाज फ्री कर देते है । क्योकि बच्चा ग़रीब था , और बच्चे को सरकारी अस्पताल से एम्बुलेंस तक नहीं मिलती है । अभी एक मामला ईएसआई साहिबाबाद का है ,एक ईएसआई कार्ड होल्डर की  सास को बिना देखे की नोएडा यथार्थ अस्पताल भेज दिया जाता है और  उस मरीज़ को हार्ट में स्टंट लगा दिये जाते है व बिल ईएसआई के लिए जेनेरेट कर दिया जाता है । 

ये दोनों मामले कही न कही अंदर तक घुसे दलाली सिस्टम की और संकेत दे रहे है । ये दोनों मामले एक हफ़्ते के अंदर पकड़ में आना यह दर्शाता  है कि मुख्यमंत्री योगी व प्रधानमंत्री मोदी कितना भी पैसा भेजे दलाली तो होगी ही । क्या इन दोनों प्राइवेट हॉस्पिटल्स या दोनों सरकारी हॉस्पिटल की जाँच होगी ?? क्या ग़रीब ऐसे ही पिस्ता रहेगा और प्राइवेट हॉस्पिटल के दलाल सरकारी अस्पतालों को ऐसे ही पैसा बाटता रहेगा ।ये कौन है जो सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर रहा है  यदि इसकी गहराई से जांच हो जाये तो पूरे नेक्शस का खुलासा सकता है ।

तुराब नगर बाजार का नाम बदलकर सीता राम बाजार करने की उठी मांग,रजनीश बंसल ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। एनसीआर एवम गाजियाबाद के प्रमुख बाजार तुराब नगर का नाम अब सीता राम बाजार करने की मांग की गई है। तुराब नगर व्यापार मण्डल के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बाजार का नाम बदलने की मांग करते हुए तुराब नगर का नाम सीता राम बाजार करने की है साथ ही तुराब नगर की विभिन्न गलियों के नाम रामायण के पावन चरित्रों के नाम पर रखते हुए एक प्रस्तावित मानचित्र जारी किया है जिसके अनुसार बाजार की गलियों के नाम प्रस्तावित किए गए है। व्यापारियों के कहना है की यह बाजार लोगो के विश्वास का केंद्र है जहां पर सिर्फ गाजियाबाद ही नही बल्कि आस पास के जनपदों से भी लोग बहुत चाव, आव भाव से खरीददारी करने आते है बाजार के आसपास में बालाजी मंदिर, पीपलेश्वर मंदिर, बसंती मंदिर आदि धार्मिक आस्था का केंद्र है परंतु बाजार में आने पर गलियों के कोई नाम नहीं होने की वजह से जो गलियों में दुकानें है उनको ढूंढना मुश्किल हो जाता है इस प्रस्ताव के स्वीकार होने के उपरांत गलियों को भी पहचान मिल सकेगी तथा गलियों की दुकानों पर ग्राहकों का पहुंचना सरल हो जायेगा। 

दुकानदार भी बाजार से भावनात्मक रूप से जुड़े है बाजार का नाम श्री राम भगवान से जुड़े चरित्रों के नाम पर रखे जाने से यह बाजार विश्वास एवम आस्था का केंद्र बनेगा। अंबेडकर मार्ग की तरफ से बाजार में आने पर बाईं तरफ की पहली गली का नाम राम गली, दूसरी गली का नाम लक्ष्मण गली , तीसरी गली का नाम भरत गली, चौथी गली की नाम शत्रुघ्न गली, पांचवी गली का नाम हनुमान गली, छठी अर्जुन नगर की तरफ जाने वाली गली का नाम अर्जुन गली इसी प्रकार अंबेडकर मार्ग की तरफ से आने पर दाहिनी तरफ की पहली गली का नाम सीता गली, दूसरी गली का नाम कौशल्या गली, तीसरी गली का नाम सुमित्रा गली, चौथी गली का नाम युधिष्ठर मार्ग, रखने का प्रताव किया गया है।आज बाजार के व्यापारियों ने विभिन्न गलियों के बाहर गली के प्रस्तावित नाम के बोर्ड भी लगाए है जिससे सभी गलियों को पहचान मिल सके।आज बाजार में प्रस्तावित मानचित्र को  दुकानदारों को वितरित करते हुए सभी ने खुशी व्यक्त की तथा विश्वास जताया की बाजार का यह प्रस्तावित मानचित्र नगर निगम एवं प्रशासन द्वारा जल्दी ही स्वीकार कर लिया जाएगा। आज के कार्यक्रम में व्यापारी अशोक गोयल, संजय गर्ग, सचिन शर्मा, मयंक कपूर, निशांत ढींगरा, विनोद गोयल, धर्मपाल शर्मा, संजीव रोहिला, आशीष गोयल, हिमांशु शर्मा, अरविंद, आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक भारत डॉक्टर मल्लिका नड्डा ने अपनी उत्तर प्रदेश वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर किया लांच

 


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।  स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश ने शनिवार को  डायमंड पैलेस में एक सभा का आयोजन किया जिस में मुख्य अतिथि डॉक्टर मल्लिका नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक भारत और विशिष्ठ अतिथि नरेंद्र कश्यप  राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश तथा  मुकेश शुक्ला  अध्यक्ष एस ओ बी उत्तर प्रदेश , ललित जायसवाल , श्रेय ने अपना अमूल्य समय दे कर प्रोग्राम को सफल बनाया ।इस कार्यक्रम में एस ओ बी उत्तर प्रदेश ने अपनी वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर का भी अनावरण किया । कार्यक्रम में  स्पेशल बच्चो द्वारा गणेश वंदना, नृत्य और गीत की प्रस्तुति दी। ललित जायसवाल  आए हुए सभी अतिथि का बुके शॉल और मेमंटो दे कर स्वागत किया ।

सभी सहयोगियों, खिलाड़ियों, कोच और स्पेशल बच्चो के लिए अपना स्कूल चलाने वाले सभी को शॉल और मेमंटो दे कर सम्मनित किया गया। अपने सम्बोधन में मुकेश शुक्ला ने एस ओ बी उत्तर प्रदेश द्वारा किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया। राज्यमंत्री  नरेंद्र कश्यप  ने अपने सम्बोधन में सभी आए हुए सभी अतिथियों को समाज में सभी स्पेशल बच्चो को समान अधिकार और इज्जत देने की अपील की।राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक भारत डॉक्टर मल्लिका नड्डा  ने एस ओ बी उत्तर प्रदेश के इस प्रयास की  भूरि भूरि तारीफ करते हुए ऐसे ही प्रोग्राम हर स्तर पर किए जाने की अपील की और स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी बताया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  स्पेशल बच्चो के लिए अपने मन की बात का का भी स्क्रीन पर दिखाई गया। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ,श्रीमती भारती सिंह , एम एल सी दिनेश गोयल ,डा०अतुल जैन, आनंद प्रकाश गोयल, आदि अनेकों अतिथियों ने प्रोग्राम को गरिमा प्रदान की।अनिल अग्रवाल, इंद्रपाल सिंह, शैफाली गुप्ता और दिव्यांशु सिंघल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया। मंच संचालन पूनम शर्मा ने किया

शनिवार, 27 जनवरी 2024

इस देश के लोकतंत्र और इसके अनूठेपन को बनाए रखने का इस गणतंत्र दिवस पर लें संकल्प - डॉ बीपी त्यागी

गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को वरिष्ठ चिकित्सक और राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव डॉ बीपी त्यागी ने आरडीसी स्थित हर्ष पॉलीक्लिनिक पर झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर हर्ष पॉलीक्लिनिक के तमाम चिकित्सकों और स्टाफ के अलावा स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। डॉ बीपीत्यागी ने ग़ाज़ियाबाद के गंदे पार्को को लेकर चिंता जताई  । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाड़ू लेकर बार बार सफ़ाई करके यह संदेश जनता को देते है ।इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ बीपी त्यागी ने कहा कि भारत इस दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और साथ ही सबसे पुरानी जीवित सभ्यता भी है। हमें इस बात पर गर्व है कि पूरी दुनिया में इतनी विभित्ताएं नहीं हैं, जितनी अकेली एक भारत में हैं।

 इस गर्व को हमें बनाए रखना है। इस देश के लोकतंत्र और इसके अनूठेपन को बरकरार रखना है, यही हमारा इस गणतंत्र दिवस पर संकल्प होना चाहिए। इस मौके पर जस्टिस एम बी सिंह, बालकृष्ण गुप्ता , दीपांकर व हर्ष ईएनटी का समस्त स्टाफ मोज़ूद रहा ।

शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

जेकेजी इन्टरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम के प्रांगण मे 75वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया


                     मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद/इन्दिरापुरम। जेकेजी इन्टरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम के प्रांगण मे 75वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम छात्रों ने मार्च पास्ट करके झंडे को सलामी दी। विद्यालय के चेयरमैन जे. के. गौड़ जी ने ध्वजारोहण किया, तदोपरान्त विद्यालय के डायरेक्टर श्री वरूण गौड़ एवं प्रधानाचार्या श्रीमती निधि गौड के साथ मिलकर महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सारा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट व आज़ादी के नारों से गूँज उठा। 

राष्ट्रगाान के पश्चात विद्यालय के चेयरमैन श्री जे. के. गौड़ ने छात्रों को गणतंत्र के सही मायने बताते हुए उन्हें आज़ादी का महत्व समझाया एवं देश की आजादी में अमर शहीदों के योगदान व देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका को अहम बताते हुए छात्रों से आह्वान किया कि वे देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्य को समझें और देश के महापुरूषों के आदर्श जीवन से सीख लें। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ हुआ। 

तदोपरांत कक्षा 6 से 12 के छात्रों ने गणतंत्र दिवस समारोह का आगाज देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं योगा की अद्भुद प्रस्तुति से किया जिससे सारा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट एवं देश के जाँबाज सिपाहियों के प्रति भक्तिभाव से भर उठा। 
आज़ादी के दीवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए छात्रों ने कविता, समूहगान प्रस्तुत किया। छात्रों ने इस मौके पर देश सेवा करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया साथ ही इंट्रेक्ट क्लब ऑफ़ जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम के प्रोजेक्ट के अंतर्गत आस-पास के गरीब बच्चों में भी मिष्ठान वितरित किया गया|