मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग के आदेशानुसार जनपद-गाजियाबाद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को माह जनवरी-2024 में खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 10 जनवरी से 25 जनवरी के मध्य कराया जायेगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी गाजियाबाद डॉ.सीमा बाल्यिान ने दी। उन्होंने बताया कि अन्त्योदय राशनकार्ड धारक को गेहूँ 14 किग्रा. प्रति राशनकार्ड व चावल 21 किग्रा. प्रति राशनकार्ड और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक को गेहूं 02 किग्रा प्रति यूनिट व चावल 03 किग्रा. प्रति यूनिट मिलेगा। डा सीमा बाल्यिान ने बताया कि 31दिसंबर 2028 तक उपरोक्तानुसार ही भारत सरकार के सम्पूर्ण व्ययभार पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 से आच्छादित लाभार्थियों को राशन का निःशुल्क वितरण किया जाता रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें