रविवार, 28 जनवरी 2024

जैन समाज की सर्वोच्च संस्था भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर आसीन हुए गाजियाबाद निवासी जम्बूप्रसाद जैन


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 प्रत्येक 5 वर्ष मे होने वाले जैन समाज की सर्वोच्च संस्था

 गाजियाबाद। भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के चुनाव इस वर्ष 27 जनवरी को सम्पन्न हुए जिसमे दानवीर, समाज श्रेष्ठी  बाबू श्री जम्बूप्रसाद  जैन (गाजियाबाद) को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु चुना गया, यह संपूर्ण जैन समाज एवं गाजियावाद के लिए गौरव का क्षण है। ज्ञात है की  बाबूजी विगत कई वर्षों से देव शास्त्र और गुरुओं की सेवा में संलग्न रहते हैं, आप अनेक क्षेत्रों के वरिष्ठ पदों पर आसीन है, दानवीर, समाज श्रेष्ठी,जैन रत्न एवं कुशल व्यवसायी हैं। तथा गाजियाबाद मे निवास करते है। और श्री जैन सौरभ सागर सेवा संस्थान-जीवन आशा हॉस्पिटल के यशस्वी अध्यक्ष है।

भारतवर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु 5 महानुभावो ने नामांकन किया था जिसमे से 30 दिसम्बर को 04 महानुभावो ने अपना नामांकन वापिस कर लिया उस स्तिथि मे श्री जम्बूप्रसाद जी जैन निर्विरोध विजयी हुए। 27 जनवरी को महाराष्ट्र के णमोकार तीर्थ क्षेत्र पर देश के वरिष्ठ व्यक्तियों के समक्ष एवं आचार्य देवनंदी जी ससंघ के सान्निध्य मे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की औपचारिक घोषणा हुई। इस मोके पर देश भर से पधारे श्रेष्ठियो ने बाबू जी को तिलक, माल्यार्पण आदि से स्वागत एवं अभिनन्दन किया। सभा के मध्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा गणाचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज एवं आचार्य सौरभ सागर गुरुदेव ने आपको आशीर्वाद प्रदान करते हुए तीर्थो की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आशीष प्रदान किया।

 

सभा में  बाबू  जम्बूप्रसाद जैन ने कहा कि:-

 मैं जीवन भर अपने गुरुओं एवं समाज श्रेष्ठियों का सदैव ऋणी रहूंगा जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा, मै जैन तीर्थ की सुरक्षा संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा, देव शास्त्र और गुरुओं के प्रति समर्पित रहूंगा। इस अवसर पर जम्मूदीप  हस्तिनापुर के पीठाधीश स्वस्ती  रविंद्र कीर्ति, ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत, डॉ नरेंद्र,पूर्व अध्यक्ष शिखर चंद पहाड़िया,संतोष पिंडारी,नीलम अजमेरा,प्रमोद कासलीवाल,संजय पपड़ीवाला, जवाहरलाल , अशोक दोषी  मुंबई,संजय जैन गाजियाबाद,अशोक गोयल, संजीव गोयल, अजय जैन राष्ट्रीय प्रवक्ता गाजियाबाद, डी. के. जैन इंदौर, मुनीश जैन दिल्ली, हेमचंद जी जैन दिल्ली, MS जैन मेरठ, पुष्पेंद्र जैन काशीपुर, वीरेश जैन शामली,आदि महानुभाव उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें