मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। रविवार को आदर्श रामलीला कमेटी राजीव कॉलोनी रेलवे रोड साहिबाबाद का रामलीला के मंचन का उद्घाटन इंजी0 धीरेन्द्र यादव समाजसेवी ने फीता काटकर किया, रामलीला में लक्ष्मन जी द्वारा सुर्पुणखा की नाक काटने का मंचन हुआ, इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने रामलीला में सभी दर्शकों, कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों का धन्यवाद किया, तथा समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सैकड़ों साल से हम रामलीला में भगवान राम के चरित्र का मंचन देख रहे है, लेकिन आज भी हमारे दुख दूर नहीं हुए, हम देश, समाज में भाईचारा, सद्भाव, प्रेम, सहयोग और समर्पण की भावना पैदा नहीं कर पाये।हम मित्र के साथ मित्रवत व्यवहार, भाई से प्रेम, परिवार के लिए समर्पण तभी कर सकते है जब भगवान राम के आचरण से प्रेरणा लेंगे, भगवान राम ने जहां शबरी के बेर खाकर समाज को समतामूलक संदेश दिया, वहीं सुग्रीव से मित्रता कर उनके दुख को दूर किया, भाई भरत को अयोध्या का राज्य देकर त्याग, तपस्या का प्रण निभाया, हम हर साल रावण का दहन करते है, लेकिन जो सामाजिक बुराई है वह अंधकार हमारे अंदर है, रावण को जलाने से पहले यह संकल्प लेकर जाएँ कि आंतरिक मन मैल को जलायेंगे, समाज में सद्भाव फैलाएँगे, नफरत मिटाएँगे, झूठों, अन्यायियों को सबक सिखाएँगे, तभी असत्य पर सत्य की विजय होगी, अंधकार का नाश होगा, प्रकाश की किरणें चहुं ओर फैलेंगी| रामलीला में मुख्य अतिथि को शाल भेंटकर, माला पहनाकर दीनानाथ प्रधान, महासचिव अवधेश यादव, ठा0 श्याम सिंह ने स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे, अजय कुमार गुप्ता, गौरव मित्तल, विनय गुप्ता, संजीव कोहली, हिमांशु सिंह, सुधांशु सिंह, लोरेंश, अजय सिंह, अक्षय, गुड्डू यादव, उपेन्द्र यादव, उपेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, रिंकू यादव ने व्यवस्था का अवलोकन किया।