रविवार, 15 अक्तूबर 2023

महाराजा अग्रसेन जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान मे धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जंयती

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद।  कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित महाराजा अग्रसेन वाटिका में अग्रसेन जी की प्रतिमा की समक्ष दीप प्रज्वलित करके अग्रसेन जयंती समारोह की शुरुआत हुई। इस अवसर पर दीप प्रज्वलित करने वालों में प्रमुख रूप से सांसद डॉक्टर अनिल अगरवाल, एमएलसी दिनेश गोयल, नगर विधायक अतुल गर्ग, पिलखुवा अध्यक्ष नगर पालिका विभु बंसल, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अशोक गोयल, डॉक्टर बीके शर्मा हनुमान, महेश आहूजा, अजय गुप्ता साथ थे।महाराजा अग्रसेन जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का स्वागत संदीप सिंघल, डॉ राजेश गुप्ता, वीके अग्रवाल, सतीश मित्तल अध्यक्ष, राजीव सिंगल, प्रदीप सिंगल, राजीव गुप्ता, लोकेश सिंघल द्वारा किया गया इस अवसर पर सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि  महाराजा अग्रसेन केवल वैशय समाज के ही पूर्वज नहीं थे बल्कि उनके अग्रोहा राज्य में सभी जाति में धर्म के लोग रहते थे। समाजवादी सम्राट होने के कारण उन्होंने अपने राज्य में एक व्यवस्था लागू कर रखी थी जो भी बाहर से आकर अग्रोहा में बसेगा उसे प्रत्येक परिवार द्वारा एक स्वर्ण मुद्रा व एक ईट सहयोग स्वरूप दी जाती थी इस तरह बाहर से आकर अग्रोहा बसने वाले व्यक्ति को एक लाख 100000 स्वर्ण मुद्राएं व 1 लाख ईटे बगैर किसी कर्ज में ब्याज के प्राप्त हो जाती थी श्री अग्रवाल ने बताया कि वह व्यक्ति इन पैसों से मकान में दुकान बनाकर अपना व्यापार प्रारंभ कर लेता था। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की पॉलिसी की आज देश को आवश्यकता है इससे लोगों की  गरीबी व बेरोजगारी तुरंत दूर हो जाएगी यही महाराजा अग्रसेन जी का सिद्धांत था महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांत पर लोगों को एक दूसरे का सहयोग देने की उन्होंने अपील की महाराज अग्रसेन जयंती समारोह में सभी जाति में धर्म के लोगों ने हिस्सेदारी की मंच का संचालन वी के अग्रवाल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें