रविवार, 29 अक्तूबर 2023

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर घरौंदा में निर्वासित निराश्रित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए लगाया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद के अध्यक्ष  राकेश कुमार सिंह IAS जिलाधिकारी की प्रेरणा से  स्वास्थ्य सेवा योजना के अंतर्गत रेड क्रॉस द्वारा एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर घरौंदा में निर्वासित निराश्रित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए लगाया गया जिसका उद्घाटन जिला प्रोवेशन सहायक लोकेंद्र सिंह के कर कमलो द्वारा हुआ। सभापति डाॅ सुभाष गुप्ता ने बताया कि इन मासूम से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ विश्रुत सिंह प्रसिद्ध शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ ने  प्रत्येक बच्चे का  वजन, लंबाई आदि जांच करके वर्गीकृत दवाइयां, नेत्र जांच, रक्त जांच आदि पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से  चार्ट बनाकर केंद्र अधीक्षक व रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जिसके लिए रेडक्रॉस सभापति ने शीघ्र ही दवाइयां का प्रबंध करने के लिए, बच्चों की नेत्र जांच व रक्त जांच के लिए आश्वस्त किया।

 शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित सभापति डाॅ सुभाष गुप्ता,डी सी बंसल, राकेश गुप्ता, विपिन अग्रवाल, प्रीति मिश्रा व अन्य ने पूरा समय लगाकर शिविर को सफल बनाया तथा पूरे मनोभाव से भविष्य में भी इस केंद्र पर अपनी सेवाएं देने के लिए सहमति जताई।आज के मुख्य आकर्षण के रूप में मातृत्व का पाठ पढ़ाने के लिए गाजियाबाद की प्रसिद्ध कविता पाठ करने वाली हमारी छोटी बहन श्रीमती निवेदिता शर्मा ने बच्चों के सामने हास्य व्यंग, हंसी ठिठोली करके बच्चों का मन मोह लिया और भविष्य में भी इस सेवा केंद्र से जुड़कर बच्चों को  कविता के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में  अग्रसर करने का मन बनाया।

  लोकेंद्र सिंह ने रेड क्रॉस गाजियाबाद के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा इन सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए रेड क्रॉस गाजियाबाद की टीम के साथ चर्चा की। केंद्र अधीक्षक व सभी सहयोगी पूरे समर्पण से माता-पिता की तरह दुलार भाव से बच्चों का भविष्य सुधारने में लगे हैं।

 भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद इकाई का लक्ष्य केवल सेवा का है और उसी के लिए तत्पर है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें