गुरुवार, 12 अक्तूबर 2023

एसआरके टेक्नोलॉजी इलेविन ने भवानी यूथ क्रिकट अकैडमी को हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःजवाहर लाल नेहरू स्टेडियम  पर खेले जा रहे कारपेडिएम बी आर शर्मा चैंपियन ट्रॉफी में गुरूवार को एसआरके टेक्नोलॉजी इलेविन व भवानी यूथ क्रिकट अकैडमी के बीच मैच खेला गया। मैच में एसआरके टेक्नोलॉजी इलेविन मैन ऑफ द मैच अरविन्द वर्मा के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से 6 विकेट से विजयी रही। मैच में भवानी यूथ क्रिकट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी की ओर उसने 40 ओवर में 7 विकेट पर 219 रन का स्कोर बनाया। आदित्य भंडारी ने 52 रन का योगदान दिया। शिवम शर्मा, वागेश शर्मा व अरविंद वर्मा को 2-2 सफलता प्राप्त हुई। एसआरके  टेक्नोलॉजी इलेविन को 220 रन का लक्ष्य प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। टीम ने आशीष पांडेय के 84 व अरविन्द वर्मा के 55  रन की मदद से 35 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन बनाकर मैच आसानी से 6 विकेट से जीत लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें