रविवार, 22 अक्तूबर 2023

महापौर सुनीता दयाल ने मेले में खाने पीने के स्वास्थ्य की देखभाल

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। राजनगर में चल रहे रामलीला मेले में तरह तरह के स्टाल लगाए गए हैं।‌ तरह तरह की चाट, दक्षिण भारत के व्यंजन, कुल्फी, केसर वाला मलाईदार दूध, रबड़ी, जलेबी, लिठ्ठी चोखा आदि कई प्रकार के व्यंजन मौजूद हैं। 

वहीं दूसरी ओर दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नुपुर शर्मा के स्टाल पर तरह तरह के गेम भी खेलने को मिल रहे हैं और गेम के परिणाम के आधार पर कई प्रकार के इलाज की मुफ्त सुविधा भी मिल रही है। सिखटल फ्री चैरिटेबल डिस्पेंसरी की ओर से लगाए गए स्टाल पर ब्लड प्रेशर तथा शुगर की जांच निःशुल्क की जा रही है। मेयर सुनीता दयाल ने मेले में कई स्टालों का निरीक्षण भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें