बुधवार, 18 अक्तूबर 2023

दिल्ली गेट के प्राचीन देवी दुर्गा मठ मंदिर में मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना के लिए लगी भक्तों की भीड

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्थु

देश भर से आए भक्तों ने की मां की पूजा-अर्चनाः महंत गिरिशानंद गिरि

गाजियाबादःदिल्ली गेट के प्राचीन देवी दुर्गा मठ मंदिर में नवरात्र पर्व पर भक्तों की भारी भीड उमड रही है। बुधवार को मां के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड लग गई। उन्होंने मां व मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर उनसे अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरि ने बताया कि देवी दुर्गा मठ मंदिर 550 साल पुराना है। मंदिर में  मां बाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी बाल रूप में विराजमान है। इसी कारण मंदिर मां बाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी के नाम से भी मशहूर है। मंदिर में नवरात्र पर्व पर देश भर से पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं और मां उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि की अध्यक्षता में मंदिर में इन दिनों शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। शतचंडी महायज्ञ को हमारे शास्त्रों में बहुत शक्तिशाली माना गया है। इस यज्ञ को करने से हर प्रकार का कष्ट दूर होता है और हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है जिससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। विश्व कल्याण और सभी भक्तों के कष्ट दूर करने की भावना से ही इस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रोजाना बडी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं और यज्ञ में आहुति दे रहे हैं। शतचंडी महायज्ञ पूरे नवरात्रि चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें