मंगलवार, 20 सितंबर 2022

राज नगर की रामलीला भव्य रुप से आयोजीत होगी, इस बार यूट्यूब पर लाइव दिखाई जाएगी राम लीला ---जितेंद्र यादव

 

गाजियाबाद।  श्री रामलीला समिति राजनगर (रजि०) की ओर से रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के सम्बन्ध में मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया |इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता ने बताया कि 23 सितंबर  को गणेश शोभायात्रा के साथ ही रामलीला मेले का प्रारंभ हो जाएगा तथा 6 अक्टूबर को भरत मिलाप के साथ ही मेले का समापन होगा| गणेश शोभा यात्रा हर वर्ष की तरह राजनगर के विभिन्न सेक्टरो में होते हुए देर रात रामलीला मैदान पहुचेगी, और रास्ते में बहुत जगहों पर शोभा यात्रा का स्वागत तथा भगवान् श्री गणेशजी की आरती की जायेगी

अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि रामलीला आयोजन के सौंदर्यीकरण के लिए राजनगर में 6 मुख्य द्वार बनाये गए है* व् इस वर्ष रामलीला कमिटी की देख रेख में *सीता रसोई* का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत शुद्ध देसी घी से निर्मित भोजन का आनंद लिया जा सकता है |

राजनगर रामलीला समिति के संरक्षक श्री जीतेंदर यादव (पूर्व विधयक)* ने बताया की 2 वर्ष कोरोना के कारण रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था परन्तु इस वर्ष ये आयोजन हर्षौल्लास व् भव्य रूप से मनाया जायेगा |  श्री यादव ने बताया कि राजनगर रामलीला अपने भव्य मंचन के लिए काफी प्रसिद्ध है इसलिए इस वर्ष राजनगर रामलीला का आयोजन YOUTUBE पर भी रोज लाइव देखने की व्यवस्था भी की गयी है, जिससे देश विदेश के भी सभी भक्त राजनगर रामलीला का आयोजन घर बैठे भी ले सकते है |

 

रामलीला समिति के महामंत्री आर. एन. पांडे व्  संगठनमंत्री विनीत शर्मा ने बताया कि श्री गणेश शोभायात्रा के लिए झांकियां और मेले की दुकानें की बुकिंग हो चुकी है, रामलीला के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जायेगा ताकि आने वाले सभी राम भक्त शुद्धता व् स्वच्छता से रामलीला मंचन के कथा वाचक पंडित मथुरा प्रसाद चतुर्वेदी की चौपाईयो द्वारा रामलीला महोत्सव का आनंद ले सके। 

प्रेस वार्ता के दौरान समिति के संरक्षक सत्य प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, के.पी .गुप्ता, सुभाष शर्मा, बृजमोहन सिंघल, अमरीश त्यागी, जी.पी. अग्रवाल, आर.के.शर्मा,प्रचार मंत्री श्रीमती रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, गोल्डी सहगल मंत्री मनीष वशिष्ठ, विजेंद्र चौधरी, मोतीलाल गर्ग, महावीर बंसल, मदन लाल. जेपी राणा, मुकेश मित्तल, दीपक सिंघल, राजीव गुप्ता, कैलाश गोयल, नवीन पंडित, आकाश वशिष्ठ, जयकमल अग्रवाल, डी.डी.शर्मा, मुनीश पुंडीर, बी.के.अग्रवाल, ओम दत्त कौशिक, ओमप्रकाश भोला, अमरपाल तेवतिया, व् रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग , गोल्डी सहगल राजनगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें