गाजियाबादःमैन ऑफ द मैच श्रुति पांडे की घातक गेंदबाजी की मदद से डीएस क्रिकेट अकैडमी ने दूसरे प्रेमवती यादव मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग मैच में शनिवार को टीएनएम ए को 8 विकेट से हरा दिया। टीम ने 179 रन के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि मैच लाल बहादुर शास्त्री ग्राउंड शास्त्रीनगर खेला गया जिसमें टीएनएम ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम 35 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। नवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम के कप्तान दैविक तिवारी ने सबसे अधिक नाबाद 42 रन बनाए। पार्थ सिंह बिष्ट ने 27 रन व कियान ने 19 रन का योगदान दिया। श्रुति पांडे ने 7 ओवर में तीन मेडन दिए व महज 8 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया। डीएस क्रिकेट अकैडमी ने 33.3 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए और मैच 8 विकेट से जीत लिया। विराट पांडे ने 69 रन की पारी खेली। हर्षित यादव ने 37 रन बनाए। दर्शित आनंद 40 रन बनाकर रिटायर हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें