मंगलवार, 18 जून 2024

वैश्य समाज ट्रांस हिंडन की ओर से पितृ दिवस मनाया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। वैश्य समाज ट्रांस हिंडन की ओर से पितृ दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम शॉप्रिक्स मॉल स्थित टैरेस में आयोजित किया गया।

इसमें सभी 60/70 प्लस लोगों ने भाग लिया और गजल, गीत , चुटकुले सुनाए और हमारे द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर अरुण गोपाल अग्रवाल  द्वारा सबको तंबोला खिलाया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं पूर्व  पार्षद डॉ मनोज गोयल, राष्ट्रीय बाल भवन के उपाध्यक्ष एवं हाइटेक इंजीनियरिंग कॉलेज से आनंद प्रकाश गोयल एवं आलोक मित्तल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चार चांद लगाने वाले संजीव, लक्ष्मी जी रामेश्वर जी आलोक  सीमांत रविन्द्र विनोद ,सुनील, रेशु, अशीष,महेश, कालराजी ,भसीन  श्री राम  ,शैलेंद्र ,आर्य  एवं मंच संचालन संस्था की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल एवं नीतू सीमा रमा और कविता द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें