बुधवार, 5 जून 2024

डीएस अग्रिम इलेविन ने डीएस उत्कर्ष इलेविन को 106 रन से हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःडीएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे थर्ड डीएस इंटर अकैडमी क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को डीएस अग्रिम इलेविन व डीएस उत्कर्ष इलेविन के बीच मैच खेला गया। मैच में डीएस अग्रिम इलेविन 106 रन से विजयी रही। मैच में टॉस डीएस अग्रिम इलेविन ने जीता व पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 342 रन बनाकर आउट हो गई। अग्रिम गुप्ता ने 79 गेंद पर 142 रन की शतकीय पारी खेली, जिसमें 15 चौके व 9 छक्के शामिल थे। नैतिक मिश्रा ने 56 रन का योगदान दिया। उत्कर्ष, हर्दित सिंह व आलिम ने 2-2 विकेट लिए। 343 रन के टारगेट का पीछा करते हुए डीएस उत्कर्ष इलेविन 35 ओवर में 2 विकेट पर 236 रन ही बना पाई। आलिम ने 95 गेंद पर 13 चौकों व 7 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए। कार्तिक गर्ग ने 50 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अग्रिम गुप्ता को हितेष शर्मा ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें