बुधवार, 5 जून 2024

6 विकेट की जीत के साथ अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब फाइनल में पहुंचा

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःपहले इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब व बैलर क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। सेमीफाइनल में अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब 6 विकेट से विजयी रहा। आयोजक जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि लाल बहादुर शास़्त्री स्टेडियम पर हुए सेमीफाइनल में अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। टीम के इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया और बैलर क्रिकेट अकैडमी को 36.3 ओवर में 161 रन पर ही ढेर कर दिया। सारिब ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। देव ने 25, अर्श श्रीवास्तव ने 22 व वर्चस्व मलिक ने 21 रन का योगदान दिया। शिवम ने 3, निष्कर्ष अग्रवाल व यजुर तेवतिया ने 2-2 विकेट लिए। अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब के लिए 162 रन का टारगेट आसान साबित हुआ और उसने 30.3 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन बनाकर सेमीफाइनल 6 विकेट से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। अर्थव शर्मा ने नाबाद 65 रन की पारी खेली। सूर्याश सिसोदिया ने 41 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अर्थव शर्मा को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें