कूड़ा कलेक्शन वाहनों पर ड्राइवर तथा हेल्पर का होगा ड्रेस कोड, वेस्ट सेग्रीगेशन की वर्किंग होगी स्मार्ट -नगर आयुक्त
गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा आई ट्रिपल सी सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें नगर आयुक्त द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों की जीपीएस मॉनिटरिंग को देखा गया नगर आयुक्त द्वारा व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम हेतु किया जा रहे कार्यों को मौके पर देखा तथा टीम के साथ वार्ता करते हुए बेहतर और स्मार्ट वर्किंग के लिए मोटिवेट भी किया, डॉट डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों में लगे हुए जीपीएस सिस्टम सही प्रकार से कार्य करें उनकी सही लोकेशन का तथा सही समय का प्रतिदिन चार्ट तैयार किया जाए निर्देश दिए गए, वाहन चालकों पर भी पूरी नजर विभाग द्वारा बनाई जाए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश को तथा टीम को निर्देश दिए गए, गाजियाबाद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वहान की वर्किंग को भी स्मार्ट बनाया जाए वाहनों पर कार्य करने वाले ड्राइवर तथा हेल्पर के लिए भी ड्रेस कोड की व्यवस्था के लिए भी कहा गया
नगर आयुक्त के नेतृत्व में जनहित में बेहतर कार्य कर रहा है इसी के चलते देखा गया है स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रयास लगातार किया जा रहा है तथा कार्य शैली में भी निरंतर बदलाव चल रहा है जिसमें डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों की मॉनिटरिंग प्रबल होती दिखाई दे रही है नियमित कूड़े का उठान हो रहा है, प्रतिदिन लगभग 1600 टन कूड़े का उठान गाजियाबाद नगर निगम शहर से कर रहा है, 600 से अधिक पांचो जोन में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वहां कार्य कर रहे हैं वाहनों पर कार्य करने वाले ड्राइवर तथा हेल्पर के लिए भी नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार ड्रेस कोड की व्यवस्था की गई है अब गाजियाबाद नगर निगम के वाहनों पर ड्राइवर तथा हेल्पर भी ड्रेस में दिखाई देंगे ताकि कार्य करने वाली टीम का अलग से पहचान की जा सके कार्यवाही चल रही है।
गीला कचरा अलग तथा सूखा कचरा अलग करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम जन-जन को जागरुक कर रहा है, महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की योजना के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम की स्मार्ट वर्किंग देखने को मिल रही है अलग-अलग डस्टबिन रखने के लिए हर घर को जागरूक किया जा रहा है पांचो जोन में कचरा पृथक्करण को लेकर मुहिम चल रही है कई शहर की जागरूक नागरिक कचरा पृथक्करण को अपना रहे हैं कूड़ा वाहनों का नियमित पहुंचना शहर को कूड़े की समस्या से निजात दिला रहा है जनप्रतिनिधियों की सहयोग से गाजियाबाद नगर निगम कचरा निस्तारण की समस्याओं पर विशेष कार्यवाही कर रहा है जो की सराहनीय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें