मंगलवार, 27 जून 2023

बिजली कटौती से परेशान उद्यमी एसडीओ से मिले



गौरव गुप्ता

नोएडा।  बिजली कटौती की मार से परेशान सेक्टर 10 के उद्यमियों ने मंगलवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एसडीओ विश्वजीत चौधरी से मुलाकात की। एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित बैठक में समस्याओं से अवगत कराया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने कहा कि सेक्टर में 80 प्रतिशत उद्योगों में लगे डीजल जेनरेटर पाबंदी के कारण बंद हैं। इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से उद्योगों में आपूर्ति प्रभावित हो रही है। सेक्टर में कंट्यूनियस प्रोसेस की इकाई काफी तादात में हैं जहां बिजली कटौती होने पर मशीनों में लगा मॉल खराब होने से रोजाना भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उद्यमियों ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के मरम्मत कर के लिए बिजली न काटी जाए। एसोसिएशन की नोएडा इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार राणा (सचिन) ने सेक्टर में बिजली आपूर्ति से संबंधित अन्य समस्याओं को भी उठाया। उद्यमियों की समस्याएं सुनने के बाद एसडीओ ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि सुबह 9 से 10 और शाम 5 से 6 बजे के बीच ही शट्डाउन लिया जाता है। इसके अलावा किसी आपात स्थिति में ही बिजली काटी जाती है। उद्यमियों की सुविधा के लिए कटौती की पूर्व जानकारी व्हाट्सअप ग्रुप पर भेजी जाएगी। जेई पवन सिंह को सेक्टर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा, महामंत्री मदन शर्मा, नोएडा अध्यक्ष शिव कुमार राणा,  कोषाध्यक्ष पीएस सोलंकी, नोएडा महामंत्री हाजी अनवर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीना राणा, रमेश राठौर, जितेंद्र शांडिल्य, सरदार सुरजीत सिंह, सुबोध कुमार, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें