गुरुवार, 8 जून 2023

अतुल जैन ने पदाधिकारियों के साथ महापौर का लोहा मंडी में स्वागत किया -

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। आज लोहा मंडी स्थित पार्कों में वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पर्यावरण सुधार हेतु महापौर सुनीता दयाल  द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

नगर निगम की महापौर और टीम व गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही । महापौर बनने के बाद श्रीमती सुनीता दयाल का लोहा मंडी आगमन पर अध्यक्ष अतुल जैन, मुख्य सलाहकार जय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबोध गुप्ता, संयुक्त महामंत्री अमरीश जैन, उपाध्यक्ष संजय गोयल, सदस्य सुनील कुमार जैन,और अन्य पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर और बुके भेंट करके स्वागत सम्मान किया।

चर्चा के दौरान गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से महापौर को लोहा मंडी क्षेत्र को हरा भरा और प्रदूषण रहित बनाने के लिए सभी पार्को के विकास में सहयोग करने का आश्वासन दिया और महापौर से टूटी सड़कों के निर्माण के लिए भी निवेदन किया गया ko

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें