बुधवार, 7 जून 2023

पार्षद प्रतिनिधि मनोज गोयल ने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में एक कदम सुपोषण की ओर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। 7 जून से 13 जुलाई तक चलने वाले राज्यव्यापी कार्यक्रम "एक कदम सुपोषण की ओर" के तहत बुद्धवार को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में इस कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड नम्बर 72 कौशाम्बी-वैशाली सेक्टर एक के निवर्तमान पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि  मनोज गोयल द्वारा किया गया। इस मौके पर मनोज गोयल ने गर्ववती महिलाओं, बच्चों और उनके साथ आये लोगों को समझाते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपने और अपने परिवार के सुपोषण पर ध्यान देना चाहिए, अन्यथा कुपोषित होने का खतरा बना रहता है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी कमी आती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों और बूढ़ों के लिए अन्न और दाल के अलावा दूध और फल, हरी सब्जी लेना जरूरी होता है। वहीं वयस्कों को पर्याप्त अन्न, दाल, सलाद, दूध, दही, फल और हरी सब्जी लेनी चाहिए। इससे कोई भी बच्चा या वयस्क तन्दरुस्त और निरोग रहता है। इस अवसर पर वहां की प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा द्वारा गर्भवती महिलाओं का रूटीन चेकअप किया गया और उनको तथा बच्चों को आयरन, कैल्शियम, ओआरएस और एल्बेंडाजोल की गोलियां व पुड़िया वितरित किया गया। इस मौके पर तकरीबन 122 लोगों को यह दवाई बांटी गई। इस अवसर पर पवित्रा, गौरी, मोहित, महावीर आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें