कवि चेतन आनंद को *साहित्य-सिंधु सम्मान से किया सम्मानित
बुलंदशहर में आयोजित कवि सम्मेलन तेज़ बारिश के बावजूद बहुत अच्छा रहा। एक से बढ़कर एक कविताएँ हुईं। श्रोताओं ने भी जमकर सराहा। मन से मन की कविताएँ सुनायीं। अखिल भारतीय साहित्य परिषद बुलंदशहर इकाई की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान कवयित्री श्रीमती संगीता अहलावत का जन्मदिवस भी उत्साह के साथ मनाया गया। अध्यक्षता सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार और ग़ज़लकार रमेश प्रसून ने की। सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. रमा सिंह मुख्य अतिथि तो सुपरिचित कवि बीएल बत्रा 'अमित्र' एवं आपके चेतन आनंद को विशिष्ट अतिथि बनाया गया। इस अवसर पर आपके चेतन आनंद को "साहित्य-सिंधु सम्मान" से भी नवाज़ा गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मेरठ प्रान्त के अध्यक्ष देवेंद्र देव मिर्ज़ापुरी, उत्तर प्रदेश इकाई के सचिव अरविंद भाटी, शम्भू दत्त त्रिपाठी, विजय पाल सिंह, कमल किशोर भारद्वाज, श्रीमती संगीता अहलावत, सुश्री मधु वार्ष्णेय, श्रीमती निर्देश निधि आदि के काव्य पाठ ने सबका मन खूब लुभाया। श्योपाल सिंह, राजेन्द्र अग्रवाल, महाराज जी आदि की उपस्थिति ने कवि सम्मेलन को गरिमा प्रदान की। सफलतम सन्चालन सुप्रसिद्ध कवि-शायर श्री आलोक बेजान ने किया। एक यादगार कार्यक्रम के कुछ चित्र प्रस्तुत हैं-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें