मंगलवार, 17 सितंबर 2024

क्रार्सिंग रिपब्लिक में श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के संरक्षण व मागदर्शन में सनातन संस्कृति कान्क्लेव का 26 सितंबर से होगा आयोजन

 

मुकेश गुप्ता

कार्यक्रम में गोष्ठी व संत सम्मेलन भी होगाः  मनीष श्रीवास्तव

गाजियाबादःसनातन चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीः ग्लोबल हिंदू फ़ेडरेशन द्वारा स्थापित बिजनेस चैम्बर द्वारा क्रार्सिंग रिपब्लिक में सनातन संस्कृति कान्क्लेव 2024 का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के संरक्षक  श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज होंगे। उनके मार्गदर्शन में यह आोजन होगा। आयोजन की जानकारी देने के लिए मंगलवार को सनातन चैंबर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री के क्रॉसिंग रिपब्लिक कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में संस्था के  राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन में शिक्षा, कृषि, संस्कृति, विज्ञान, जलवायु, परिवर्तन, आत्मनिर्भर भारत, युवा विकास, वसुधैव कुटुंबकम, समग्र भारत, भारत के मंदिरों, नदियों, महिला सशक्तिकरण, साइबर क्राइम, डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजास्टर मैनेजमेंट, सड़क दुर्घटना, खाद्य पदार्थों में मिलावट और बीमारिया, महिला अत्याचार.बाल शोषण, सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण, चिकित्सा सेवा, सहकारिता, पशुपालन और गौ सेवा, पर्यावरण और प्रदूषण, देश के महापुरुषों पर अन्तराष्ट्रीय स्तर के संवाद कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय विचार गोष्ठी भी होगी। उन्होंने बताया कि  सनातन चैंबर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज़ . ग्लोबल हिंदू फ़ेडरेशन द्वारा स्थापित बिज़नेस चैम्बर है और इस संस्था साठ से अधिक देशों में सनातन को मानने वाली प्रतिनिधि इकाईयां हैं।  आयोजन में देश के कई शहरों से प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास माडल को समर्पित यह  आयोजन पहले दिल्ली, लखनऊ, पटना समेत कई शहरों में किया जा चुका है। इस आयोजन की शुरुवात 2017 से की गई है। गाजियाबाद में होने वाले आयोजन में देश की कई महत्वपूर्ण हस्तियाँ भाग लेंगी। सुरक्षा और प्रबंधन कारणों से इस आयोजन में एंट्री सिर्फ एंट्री पास से दी जा जाएगी और ध्सभी को डिजिटल एंट्री पास दिये जा रहे हैं।  .दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरि जी महाराज को इस आयोजन का संरक्षक बनाया गया है ध् आयोजन में संत सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के प्रमुख संत मौजूद रहेंगे। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि यह आयोजन देश की संस्कृति, सभ्यता, हिंदू सनातन धर्म ही नहीं पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों के लिए भी एक मिसाल कायम करेगा।  रोहित तिवारी आचार्य, संजय मणि मोहन, विशाल श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें