लखनऊ । रविवार को सहकार भारती उत्तर प्रदेश पदाधिकारी एंव कार्यसमिति 2024-2027 की घोषणा की गई। जिसमे गाजियाबाद से नोएडा कॉमर्शियल को-आपरेटिव बैंक लि०, गामिभवाड के संस्थापक कर्णपाल सिंह प्रधान को बहकार भारती उत्तर प्रदेश की कार्य समिति में शिकुख नगरीय बैंकों क के अध्य प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। यह दायित्व मिलने पर कर्णपाल सिंह ने सहकारी भारती उ० प्र० संगठन के पदाधिकारियो का आमार एंव 'धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि संगठन के द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। इस जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निमाऊंगा और सहकार भारती उत्तर प्रदेश की नीति और विचारधाराओं को जनसमाज के बीच पहुँचाने का काम करूँगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें