मुकेश गुप्ता
लोहा मंडी की कुछ सड़कों के निर्माण के बाद, बाकी की सड़कों की हालत भी खस्ता हाल है
गाजियाबाद । लोहा मंडी से संपूर्ण भारतवर्ष में लोहे और इस्पात की आपूर्ति सरकारी और घर सरकारी परियोजनाओं में की जाती है और करोड़ों का व्यापार होता है जिससे काफी बड़ी मात्रा करके रूप में सरकार के राजस्व में दी जाती है।
पिछले काफी वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव के साथ-साथ गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्र और लोहा मंडी क्षेत्र की सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो गई थी और लगभग सभी सके क्षतिग्रस्त हो गई थी गहरे गहरे गड्ढे हो जाने की वजह से बरसात के दिनों में पानी भर जाता है और अन्य दिनों में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है उसके लिए गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा लगातार पत्र द्वारा और मुलाकात करके सड़क निर्माण के लिए निवेदन किया गया था जिसके उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य योग विकास प्राधिकरण द्वारा तीन सड़कें और एक सड़क नगर निगम द्वारा बनवाई गई थी जिसके लिए डॉक्टर अतुल कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
परंतु इन सड़कों के अतिरिक्त लगभग 10-12 सड़कें और हैं जिनकी हालत बहुत खराब हो गई है गहरे गहरे गड्ढे हो जाने के कारण उन पर वाहनों का संचालन मुश्किल हो गया है आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इसलिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी को और नगर निगम से भी निवेदन किया गया है कि शीघ्र से शीघ्र लोहा मंडी के साथ-साथ अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण करने के कार्य प्रारंभ करें जिससे उद्यमियों और व्यापारियों को सुविधा मिल सके और सभी मन लगाकर अपने उद्योग और व्यापार को ठीक से चला सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें