मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर चल रहे पहले आरएस मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का नवां मैच नानक क्रिकेट एकेडमी व बीसीए स्टार्स के बीच खेला गया। मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नानक क्रिकेट अकैडमी 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की। मैच में टॉस जीतकर बीसीए स्टार्स ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि टीम 40 ओवर में 228 बनाकर आउट हो गई।श्रेष्ठ ने सबसे अधिक 57 रन की पारी खेली। साहिल बोहरा ने 46 रन का योगदान दिया। नानक चंद क्रिकेट एकेडमी के अल्ताफ खान ने 4 विकेट लिये। नानक क्रिकेट अकैडमी ने 229 रन का लक्ष्य 24 ओवर में ही 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। यश राणा ने 84 रन की शानदार पारी खेली। रोहन नागर ने 61 रन बनाये। यश राणा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें